Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

कटरीना संग शादी कर रहे विक्की कौशल, सामने आया एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड का रिएक्शन - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • विक्की-कटरीना की हो रही है शादी
  • शादी पर क्या बोली विक्की की Ex?
  • कब एक होंगे विक्की-कटरीना?

इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी लगातार चर्चा में बनी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के अटूट बंधन में बंध सकते हैं. विक्की और कटरीना के साथ ही हरलीन सेठी का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है. हरलीन सेठी (Harleen Sethi), विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. विक्की और हरलीन ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन इनका रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया. जिसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. 

लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं हरलीन

ब्रेकअप के बाद विक्की और हरलीन दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. एक्स बॉयफ्रेंड और कटरीना की शादी पर हरलीन का रिएक्शन भी सामने आया है. ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, हरलीन सेठी, विक्की और कटरीना की शादी खबरों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं. ETimes को दिये गये इंटरव्यू में हरलीन के दोस्त का कहना है कि 'हरलीन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अब खुद को काम में बिजी रखती हैं.' 

शादी के सवाल पर Vicky Kaushal ने साधी चुप्पी, Sara Ali Khan की हंसी ने बता दिया सब

एक्स की शादी पर हरलीन का हाल 
हरलीन के दोस्त का कहना है कि 'सही मायनों में हरलीन अब अपनी लाइफ में आगे निकल चुकी हैं. इन दिनों उनका सारा ध्यान काम पर रहता है. हरलीन जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'द टेस्ट केस 2' में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं. इसके दूसरे हिस्से की कहानी हरलीन पर ही फोकस की गई है. यही नहीं, कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म के गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इसके साथ ही  हरलीन एक वेबसीरीज भी साइन करने की तैयारी में हैं.'

Mallika Sherawat Big Revelation: जब मल्लिका शेरावत से मेकर्स ने की डिमांड- 'आपकी कमर पर चाहते हैं रोटी सेकना'
 

राजस्थान में होगी शादी

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कटरीना ने शादी के लिये 'राजस्थान' को चुना है. कटरीना की इच्छा है कि उनकी शादी महारानी स्टाइल में हो. कुछ साल पहले कटरीना ने एक राजस्थानी शादी अटेंड की थी, जिसके बाद से वहां की भव्यता और खूबसूरती उनके दिमाग में बस गई. बस इसलिये उन्होंने सोचा कि जब भी उनकी शादी होगी, राजस्थानी स्टाइल में ही होगी. 
 

Adblock test (Why?)


कटरीना संग शादी कर रहे विक्की कौशल, सामने आया एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड का रिएक्शन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...