Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

Anupamaa Upcoming Twist: अनुज पर होगा जानलेवा हमला, होश खो बैठेगी अनुपमा - Bollywood Life हिंदी

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) के आने वाले एपिसोड्स में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। अनुज और अनुपमा की वजह से पहले ही शाह हाउस में बखेड़ा खड़ा हो चुका है। ऐसे में अनुपमा आने वाले समय में अपने परिवार का सामना करती नजर आएगी। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, ग्रहप्रवेश की रस्म खत्म होते ही पारितोष, अनुपमा की खूब बेइज्जती करता है। Also Read - TRP List 44th Week 2021 By Ormax Media: बिग बॉस 15 ने मारी धमाकेदार एंट्री, कुंडली भाग्य हुआ लिस्ट से बाहर, जानें बाकी शोज का हाल

पारितोष, अनुपमा के चरित्र पर लांधन लगाता है। पारितोष की ये हरकत अनुज को भड़का देती है। अनुज, पारितोष को जान से मारने की धमकी देता है। अनुज को लगने लगता है कि उसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी में तबाही आई है। ऐसे में अनुज मामला सुलझाने के लिए शाह हाउस पहुंच जाता है। शाह हाउस में अनुज और वनराज की खूब बहस होती है। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज अपने प्यार का इजहार करने वाला है।

सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज के बहकावे में आकर अनुज बता देगा कि वो 26 सालों से अनुपमा से प्यार करता है। ये बात सामने आते ही शाह हाउस में बखेड़ा खड़ा हो जाएगा। सभी लोग अनुपमा के खिलाफ खड़े हो जाएंगे। Also Read - Anupamaa Promo: समर ने उठाई अनुपमा और अनुज की शादी करवाने की जिम्मेदारी

अनुपमा की बेइज्जती होते देखकर अनुज का दिल टूट जाएगा। अनुज शाह हाउस से बाहर चला जाएगा। अनुज पछतावे की आग में जलेगा। रास्ते में अनुज कुछ लड़कों को पीटना शुरू कर देगा। बाद में ये लड़के अनुज की खुब पिटाई करेंगे। मार खाने के बाद अनुज अपने घर पहुंच जाएगा। यहां पर अनुज काका के कंधे पर सिर रखकर बहुत रोएगा। अनुज दावा करेगा कि बिना पाए ही उसने अनुपमा को खो दिया है। Also Read - Anupamaa 5 major Upcoming twists: अनुपमा का कन्यादान करने की तैयारी करेंगे बापूजी, घर में मचेगा कलह

देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-

दूसरी तरफ सच सामने आने के बाद अनुपना सदमे में चली जाएगी। समर अनुपमा को समझाएगा कि अनुज उसके लिए परफेक्ट लड़का है। जिस तरह से अनुपमा ने वनराज को प्यार किया है ठीक उसी तरह अनुज भी उसे प्यार करता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि समर की बातें सुनने के बाद अनुपमा क्या फैसला लेगी?

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें... बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।

Adblock test (Why?)


Anupamaa Upcoming Twist: अनुज पर होगा जानलेवा हमला, होश खो बैठेगी अनुपमा - Bollywood Life हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...