Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding के लिए सलमान खान ने टाली 'टाइगर 3' की शूटिंग? - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कटरीना विक्की के लिए सलमान ने पोस्टपोंड की टाइगर 3 की शूटिंग
  • जनवरी से शुरू करेंगे टाइगर 3 की शूटिंग

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी इस वक्त बी-टाउन की सबसे ज्यादा चर्चा में है. खबरों की मानें, तो इंडस्ट्री के लोगों ने शादी की तैयारी भी धूमधाम से शुरू कर दी है.

पिछले दिनों ही यह खबर कंफर्म हुई कि यह जोड़ी दिसंबर महीने में राजस्थान के पैलेस में रॉयल वेडिंग करने जा रही है. अपनी ग्रैंड वेडिंग की तैयारी कर रहें विक्की और कटरीना ने फिलहाल काम से कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया है. 

TMKOC: दयाबेन की unseen photo हुई वायरल, बच्चे को गोद लिए नजर आईं दिशा वकानी

सलमान ने रोकी टाइगर 3 !

बॉलीवुड लाइफ के रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग रोक दी है ताकि दबंग एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस कटरीना की शादी में शिरकत कर सके. अब शूटिंग जनवरी महीने के लिए री-शेड्यूल कर दी गई है. 

14 Years Of Saawariya: फिल्म में रणबीर कपूर ने दिया 'न्यूड सीन', 70 टेक में किया टॉवल डांस

शाहरुख को भी सलमान ने यूं किया सपोर्ट 

इतना ही नहीं सलमान ने अपने करीबी दोस्त शाहरुख के लिए भी अपनी दोनों फिल्मों की शूटिंग डेट्स एक्सटेंड कर दी हैं. बता दें, शाहरुख और सलमान टाइगर 3 और पठान में साथ नजर आने वाले थे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख इस वक्त अपने बेटे आर्यन खान के लिए क्वालिटी वक्त चाहते हैं. दरअसल आर्यन हाल ही में लगभग एक महीने की सजा काट जेल से वापस आए हैं. ऐसे में शाहरुख काम से ब्रेक लेकर आर्यन पर फोकस्ड करना चाहते हैं. सलमान ने शूटिंग को दिसंबर के आखिर वीक में पुश कर दिया है. 

फिलहाल अंतिम के प्रमोशन पर होगा सलमान का फोकस 

फिलहाल सलमान अपनी आगामी फिल्म अंतिम के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर मुलशी पैटर्न की रीमेक है. फिल्म में सलमान के साथ आय़ुष शर्मा मेन लीड में हैं. फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है. फिल्म इस महीने 26 तारीख को रिलीज होगी. फिल्म जॉन अब्राहम की कॉप ड्रामा सत्यमेव जयते संग क्लैश करेगी. 
 

Adblock test (Why?)


Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding के लिए सलमान खान ने टाली 'टाइगर 3' की शूटिंग? - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...