Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

Bigg Boss 15: Miesha Iyer बिग बॉस के घर से हुईं बाहर, Shamita Shetty और Tejasswi Prakash अब इस बात पर भिड़ीं - ABP न्यूज़

Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कई धमाके देखने को मिले. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को सलमान खान ने एविक्शन प्रक्रिया के दौरान मायशा अय्यर का नाम लिया है. जिसके बाद मायशा गेम से बाहर हो गई हैं. बिग बॉस में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. रविवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर से एक और सदस्य शो से बाहर होगा. स्प्लिट्सविला विजेता मायशा अय्यर शनिवार को बिग बॉस के घर बाहर हो गई हैं. मायशा का नाम एविक्शन में सुनने के बाद उनके बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंड ईशान सहगल फूट-फूटकर रोने लगे थे. मायशा के जाने से उनके कई दोस्त इमोशनल हो गए. 

बिग बॉस 15 में मायशा और ईशान की जोड़ी को तोड़ने के लिए कई लोगों ने मायशा के खिलाफ वोट किया था. शनिवार को मायशा के एविक्ट होने के बाद अब अगले एलिमिनेशन की तलवार सिंबा नागपाल, अफसाना खाना, उमर रियाज, ईशान सहगल पर लटकी हुई है. बिग बॉस में हर दिन धमाके देखने को मिलते हैं लेकिन दीवाली स्पेशल हफ्ते में जमकर धमाके देखने को मिले हैं. अब दीवाली स्पेशल एपिसोड में डबल एविक्शन का धमाल देखने को मिलने वाला है. मायशा के साथ-साथ एक और कंटेस्टेंट घर के बाहर आएगा.  



दीवाली स्पेशल वीक में दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. नेहा भसिन और राकेश बापट के आने से घर में जमकर धमाल मच रहा है. राकेश के आने से शमिता शेट्टी के पास जोरदार सपोर्ट खड़ा हो गया है. राकेश की बिग बॉस के घर में एंट्री भी जोरदार ही थी. राकेश गोरिल्ला के ड्रेस में एंट्री लेते हैं और सबसे पहले जाकर शमिता को किस कर लेते हैं. शमिता खी उन्हें देखकर खुशी से चहक उठती हैं. नेहा के आने पर प्रतीक भी खुश होते हैं. वहीं जब प्रतीक नेहा के पास जाने लगते हैं तो नेहा उनसे दूरी बना लेती हैं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में नेता और प्रतीक काफी करीब थे लेकिन अब दोनों में काफी कड़वाहट देखने को मिल रही है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Salman Khan-Bhagyashree ने लगाया Maine Pyaar Kiya के दौर के रोमांस का तड़का, देखें वीडियो 

Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 15: Miesha Iyer बिग बॉस के घर से हुईं बाहर, Shamita Shetty और Tejasswi Prakash अब इस बात पर भिड़ीं - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...