Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका की हुई सगाई, मंगेतर संग वीडियो और तस्वीरें आईं सामने - News18 हिंदी

मुंबई: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने शुक्रवार 5 नवंबर को अपने लॉन्गटाइम पार्टनर रजत शर्मा (Rajat Sharma) से सगाई कर ली है. रुबीना और ज्योतिका ने जहां सोशल मीडिया पर इसे लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया, वहीं उनके फैंस ने रिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो (Jyotika Dilaik Engagement Video) सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. अभिनव ने इस सेरेमनी का खुलासा किए बिना कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली थीं, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘किसी खास चीज की तैयारी में.’

वीडियो में रुबीना की बहन ज्योतिका और उनके मंगेतर रजत एक पारिवारिक सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. जहां ज्योतिका गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं रजत सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं.

वीडियो में रजत और ज्योतिका की प्यारी सी नोक-झोंक साफ देखी जा सकती है. कपल साथ में हंसते हुए काफी अच्छे लग रहे हैं. रुबीना ने वीडियो पर कमेंट के तौर पर एक दिल का इमोजी शेयर किया है, जबकि सिंगर जान कुमार शानू ने लिखा है, ‘आपको दोनों ज्योतिका और रजत को बधाई.’

Rubina Dilaik, Jyotika Dilaik Engagement Video, Rubina Dilaik sister Jyotika Dilaik Engaged to Boyfriend, Rajat Sharma, रुबीना दिलैक, ज्योतिका दिलैक
रुबीना जब ‘बिग बॉस 14’ में थीं, तब ज्योतिका ने भी कुछ समय के लिए शो में एंट्री ली थी. (Instagram/rubinadilaik_holics)

रुबीना जब ‘बिग बॉस 14’ में थीं, तब ज्योतिका ने भी कुछ समय शो में बिताया था. सेरेमनी में ज्योतिका और रजत एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए दिखे. रजत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज्योतिका के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इसके अलावा, ज्योतिका की मां शकुंतला दिलैक ने भी यही तस्वीर पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक को डबल-डोर वैनिटी वैन नहीं मिली तो डेब्यू फिल्म की शूटिंग से किया मना, जानें पूरी डिटेल

तस्वीरों से ऐसा लगता है कि यह एक छोटी सी सेरेमनी थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. सगाई की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. एक फोटो में रुबीना और अभिनव शुक्ला को भी देखा जा सकता है. रुबीना मैटेलिक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अभिनव शुक्ला सफेद कुर्ता-पायजामा में नरम गुलाबी कोट के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका की हुई सगाई, मंगेतर संग वीडियो और तस्वीरें आईं सामने - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...