Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

Bigg Boss 15 में Raqesh Bapat और Shamita Shetty की दोस्ती को लेकर एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने कही ये बात - ABP न्यूज़

Ridhi Dogra: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसिन (Neha Bhasin) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश बापट की एंट्री के बाद से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को काफी स्पोर्ट मिला है. शमिता शेट्टी और राकेश बापट की एंट्री के बाद रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने कमेंट किया है. राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें ठीक से खेलने और ठीक से रहने की सलाह दी है. 

राकेश जब वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस 15 के घर में आए थे तब उन्होनें सबसे पहले शमिता शेट्टी को गले लगाते हुए किस किया था. दोनों की इमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. राकेश और शमिता की इसी वीडियो पर रिद्धि डोगरा ने कहा कि 'प्ले वेल, बी वेल' इसी के साथ रिद्धि डोगरा ने एविल आइ वाला इमोजी, फिंगर क्रॉस और सेलिब्रेशन इमोजी लगाया है.  



शमिता शेट्टी और राकेश बिग बॉस ओटीटी के दौरान प्यार में पड़ गए थे. जिसके बाद जब रिद्धि डोगरा से दोनों की नजदीकियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि अगर राकेश खुश हैं तो मैं भी खुश हूं. ये उनका पर्सनल स्पेस है. 

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भी जमकर तमाशा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस वाइल्ड कार्ड एंट्री पर नेहा भसिन और राकेश बापट घर के अंदर गए हैं. उन दोनों के जाने के बाद से माहौल बदला-सा नजर आ रहा है. शमिता अब राकेश के साथ अपना गेम प्लान बना रही हैं. वहीं नेहा और प्रतीक जो बिग बॉस ओटीटी के दौरान काफी क्लोज थे अब दूरी बनाए दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने Rohit Shetty से मांगा काम, बोले- सर अगर मुझे कुछ नौकरी मिल जाए, रोहित ने शर्मिंदा होकर दिया ये जवाब 

Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी

Adblock test (Why?)


Bigg Boss 15 में Raqesh Bapat और Shamita Shetty की दोस्ती को लेकर एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने कही ये बात - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...