
Ridhi Dogra: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसिन (Neha Bhasin) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश बापट की एंट्री के बाद से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को काफी स्पोर्ट मिला है. शमिता शेट्टी और राकेश बापट की एंट्री के बाद रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने कमेंट किया है. राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें ठीक से खेलने और ठीक से रहने की सलाह दी है.
राकेश जब वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस 15 के घर में आए थे तब उन्होनें सबसे पहले शमिता शेट्टी को गले लगाते हुए किस किया था. दोनों की इमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. राकेश और शमिता की इसी वीडियो पर रिद्धि डोगरा ने कहा कि 'प्ले वेल, बी वेल' इसी के साथ रिद्धि डोगरा ने एविल आइ वाला इमोजी, फिंगर क्रॉस और सेलिब्रेशन इमोजी लगाया है.
शमिता शेट्टी और राकेश बिग बॉस ओटीटी के दौरान प्यार में पड़ गए थे. जिसके बाद जब रिद्धि डोगरा से दोनों की नजदीकियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि अगर राकेश खुश हैं तो मैं भी खुश हूं. ये उनका पर्सनल स्पेस है.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भी जमकर तमाशा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस वाइल्ड कार्ड एंट्री पर नेहा भसिन और राकेश बापट घर के अंदर गए हैं. उन दोनों के जाने के बाद से माहौल बदला-सा नजर आ रहा है. शमिता अब राकेश के साथ अपना गेम प्लान बना रही हैं. वहीं नेहा और प्रतीक जो बिग बॉस ओटीटी के दौरान काफी क्लोज थे अब दूरी बनाए दिख रहे हैं.
Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी
Bigg Boss 15 में Raqesh Bapat और Shamita Shetty की दोस्ती को लेकर एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने कही ये बात - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment