Rechercher dans ce blog

Saturday, November 6, 2021

Vicky Kaushal ने Salman Khan के सामने Katrina Kaif को किया प्रपोज, शादी की अफवाहों के बीच ट्रेंड कर रहा - ABP न्यूज़

Vicky Kaushal proposes to Katrina in front of Salman: विक्की कौशल ने साल 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना कैफ को शादी का प्रस्ताव दिया था. उस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी मौजूद थे और उन्होंने विक्की के प्रस्ताव पर एक शानदार प्रतिक्रिया भी दी थी. दोनों की शादी की अफवाहों के बीच ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. अब एक पुराना वीडियो जिसमें विक्की को कैटरीना को प्रपोज करते देखा जा सकता है, फिर से वायरल हो गया है.



Vicky Kaushal proposes Katrina Kaif: वीडियो में अवॉर्ड फंक्शन में विक्की और कैटरीना स्टेज पर नज़र आ रहे हैं. विक्की कैटरीना से पूछते हैं, “क्यों न तुम विक्की कौशल जैसा अच्छा लड़का ढूंढ़कर उससे शादी कर लो? शादियों का सीजन चल रहा है तो मैंने सोचा, शायद आप भी ऐसा ही करना चाहें. इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे आपसे पूछना चाहिए. इसपर कैटरीना ने तुरंत जवाब दिया, 'क्या?' कुछ अजीब एक्सप्रेशंस के बीच सलमान खान के गाने मुझसे शादी करोगी का म्यूजिक बजने लगता है.

New Viral Video of Katrina Kaif's Wedding: विक्की कौशल लगातार शरमाते हुए स्टेज पर 'मुझसे शादी करोगी' गाना गाते हैं. कैटरीना भी मुस्कुराती है. इस वीडियो की दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों के बीच बैठे सलमान खान भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, इसमें एक और क्लिप भी शामिल हैं, जिनमें द कपिल शर्मा शो की एक क्लिप है. कपिल को यह कहते हुए देखा जा सकता है, 'आजकल बिल्ली रास्ता काट जाए तो आप माइंड नहीं करते, क्योंकि अब आपको कैट पसंद है.' कपिल की इस बात पर विक्की शरमा जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी करने वाले हैं. वहीं, मीडिया में शादी की खबरों के लीक होने से कैटरीना काफी परेशान हैं. 


यह भी पढ़ेंः

Sonam Kapoor ने सेट किए फेस्टिव गोल्स, व्हाइट अनारकली लुक्स ने जीता फैंस का दिल, पति Anand Ahuja ने किया ये कमेंट

Ananya Panday की कजिन Alanna Panday ने कर ली सगाई, फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने मालदीव के बीच पर किया प्रपोज

Adblock test (Why?)


Vicky Kaushal ने Salman Khan के सामने Katrina Kaif को किया प्रपोज, शादी की अफवाहों के बीच ट्रेंड कर रहा - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...