
''कौन बनेगा करोड़पति 13' में आज रात 'स्पेशल शुक्रवार' एपिसोड में कपिल शर्मा और सोनू सूद मेहमान बनकर पहुंचने वाले है। आज प्रसारित होने वाले इस शो का एक प्रीकैप वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन- सोनू सूद के सामने ये खुलासा करते बताएंगे कि कैसे एक्ट्रेस कंगना रनौत की वजह से उनके फिटनेस ट्रेनर ने उनकी छाती पर डंबल रखकर जिम से भाग गया था।
अमिताभ ने की कपिल शर्मा की खिंचाई
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किये इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हॉट सीट पर अमिताभ के सामने सोनू सूद और कपिल शर्मा बैठे हुए है। कपिल, बिग बी को देखकर कहते हैं कि आप जब-जब हमें बुलाते हैं हमारा प्राइस बढ़ जाता है मार्केंट में। अमिताभ-सोनू हंस पड़ते हैं । इसके बाद अमिताभ बच्चन शो में लेट आने पर कपिल शर्मा की खिंचाई करते हुे कहते हैं- सर एक बात की मुझे बहुत खुशी है कि आप एक दम राइट टाइम पर आए हैं। आपको हमें मिलना था 12 बजे और आप ठीक 4:30 बजे आ गये आप। कपिल हंस पड़ते हैं और बिग बी का एक किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि एक बार बच्चन सर ने उनसे दो मिनट लेट आने पर माफी मांगी थी, जिस वह आज तक नहीं भूल पाए हैं।
जब कंगना की वजह से जिम में छोड़ भागा फिटनेस ट्रेनर
आगे वीडियो में सोनू सूद बताते हैं कि जब वो एक बार कपिल शर्मा शो में गया थे तो उन्होंने कपिल को फिटनेस की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। हालांकि तब कपिल ने उनकी बात को मजाक में लेते हुे कहा था कि क्या जिम-सिम जाना सब ठीक है, रेटिंग सही आ रही है क्या फर्क पड़ता है। हालांकि सोनू जबरन अपने फिटनेस ट्रेनर जोगेश को उनके साथ लगा दिया औऱ कहा कि इन्हें बिल्कूल भी नहीं छोड़ना। कपिल सोनू की बात पर सहमत होते और आगे ये खुलासा करते हुए कहतें कि हां सोनू एक दम सही कह रहे हैं कि जोगेश ने मुझे बिल्कूल नहीं छोड़ा, लेकिन एक दिन कंगना रनौत मिल गई उसकी क्लाइंट और वह मेरी छाती पर डंबल पड़े-पड़े छोड़ भाग गया था वो। कपिल की ये बात सुनकर बिग बी और सोनू सूद हंस पड़ते हैं।
कंगना रनौत की वजह से छाती पर डंबल छोड़कर भागा ट्रेनर, बिग बी-सोनू सूद के सामने कपिल शर्मा का खुलासा - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment