Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

Karishma Tanna engaged! जल्द बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने का प्लान - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • करिश्मा तन्ना ने कर ली है सगाई?
  • जानें, कौन है करिश्मा तन्ना का ड्रीम मैन

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पिछले कुछ समय से टेलीविजन स्क्रीन से ब्रेक लेकर क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं. कुछ महीने पहले ही वेब पोर्टल में खबर आई थी कि करिश्मा की लाइफ में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो चुकी है. जिसके संग करिश्मा सेटल होने का प्लान भी कर रही हैं. करिश्मा का यह ड्रीम बॉय कोई और नहीं बल्कि रियल ईस्टेट बिजनेसमेन वरुण बंगेरा है. 

वेब पोर्टल में चल रहीं खबरों की मानें, करिश्मा ने आज वरुण से सगाई कर ली है. वरुण ने जहां करिश्मा संग अपनी एक कोजी पिक्चर शेयर की है, तो वहीं करिश्मा ने एक केक पीस की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है congratulations. 

करीबी सोर्स ने किया कंफर्म 

कपल के एक करीबी सोर्स ने वेब पोर्टल को इंगेजमेंट की जानकारी दी है और बताया कि करिश्मा और वरुण के बेहद ही क्लोज फैमिली व दोस्त के बीच इंगेजमेंट संपन्न हुई है. बता दें वरुण और करिश्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के द्वारा हुई है. 

अब रिलेशनशिप को सीरियस मोड़ देना चाहते हैं करिश्मा-वरुण
वरुण और करिश्मा को डेट किए काफी वक्त हो गया है. अक्सर ये हॉलीडेज में साथ नजर आते हैं. एक लंबा वक्त गुजारने के बाद कपल ने डिसाइड किया है कि अब इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाया जाए. खबर यह भी है कि इंगेजमेंट के बाद अब यह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का प्लान कर रहे हैं. करिश्मा ने वरुण के लिए अगस्त महीने में एक बर्थडे पार्टी भी अरेंज की थी. जहां उन दोनों के कई फ्रेंड्स मौजूद थे. 

वरुण से पहले करिश्मा और पर्ल वी पूरी के डेटिंग की चर्चा थी. डेटिंग के कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और आज भी करिश्मा और पर्ल के बीच दोस्ती बरकरार है. बिग बॉस के दिनों करिश्मा शो के कंटेस्टेंट उपेन पटेल को डेट कर रही थीं. शो से निकलने के बाद करिश्मा और उपेन ने लव स्कूल रिएलिटी शो भी होस्ट किया था. 

कई रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं करिश्मा 

करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज पर मंगल भारी में नजर आई थीं. जहां उन्होंने स्पेशल डांस नंबर बंसती किया था. करिश्मा नच बलिए, बिग बॉस 8, झलक दिखला जा जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही करिश्मा खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर भी रह चुकी हैं.
 

Adblock test (Why?)


Karishma Tanna engaged! जल्द बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने का प्लान - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...