Rechercher dans ce blog

Sunday, May 1, 2022

जंग के बीच यूक्रेन पहुंचीं एंजेलिना जोली: लवीव में युद्ध पीड़ितों का बढ़ाया हौसला; सायरन बजते ही शेल्टर के ... - Dainik Bhaskar

3 घंटे पहले

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। जंग में रूसी मिसाइलों और रॉकेटों के हमले से यूक्रेन के शहर तबाह हो रहे हैं। हर कोई यूक्रेन से बाहर भाग रहा है, लेकिन फिल्मों के सुनहरे पर्दे पर बहादुर महिला की छवि रखने वाली हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने असल जिंदगी में भी बहादुरी का नमूना दिखाया है।

जोली यूनाइडेट नेशन की गुडविल अंबेसडर के तौर पर यूक्रेन के लवीव शहर पहुंचीं हैं, जो आजकल रूस के लगातार हमलों की चपेट में है। हालांकि उनके यूक्रेन पहुंचने का कारण नहीं पता चला है, लेकिन सामने आए कई वीडियो में युद्धपीड़ितों से मिलकर उनका साहस बढ़ाती दिखाई दी हैं।

उनकी लवीव में मौजूदगी के दौरान भी रूसी सेना ने शहर पर हमला किया, जिससे बचने के लिए एंजेलिना जोली को भी बम शेल्टर का सहारा लेना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो यूक्रेनी न्यूज साइट्स पर सामने आया है, जिसमें लवीव शहर पर बमबारी का सायरन बजने के बाद एंजेलिना भी बम शेल्टर में शरण लेने के लिए भागती नजर आई हैं।

एंजेलिना जोली ने उन बच्चों से मुलाकात की, जिनके माता-पिता या तो बिछड़ गए हैं या युद्ध में मारे गए हैं।

एंजेलिना जोली ने उन बच्चों से मुलाकात की, जिनके माता-पिता या तो बिछड़ गए हैं या युद्ध में मारे गए हैं।

यूक्रेन के सपोर्ट में हैं एंजेलिना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजोलिना UNHCR यानी यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन फॉर रिफ्यूजीस की स्पेशल एन्वॉय के रूप में सालों तक काम किया है। यहां भी वे स्पेशन एन्वॉय के तौर पर ही पहुंची हैं। वे लवीव शहर के बोर्डिंग स्कूल भी गईं, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और सेल्फी भी ली। साथ ही उन्होंने युद्ध में बेघर हुए लोगों और कर्मटोर्स्क स्टेशन पर हमले में घायलों से भी मुलाकात की। साथ ही वह उन स्वयंसेवकों से भी मिलीं, जो यूक्रेन से निकाले गए लोगों को चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही वह शुरुआत से ही यूक्रेन के सपोर्ट में खड़ी रही हैं।

पोस्ट की थी शेयर
एंजेलिना ने यूक्रेन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर लिखा था कि आप सभी की तरह मैं भी यूक्रेन के लोगों के लिए दुआ कर रही हूं। इस वक्त मेरा फोकस मेरे UNHCR कलीग्स के साथ उन लोगों के अध‍िकारों की रक्षा करना है जो अपने घर से बेदखल हो गए हैं और आसपास के क्षेत्र में शरणार्थी बन गए हैं। हमने पहले ही हताहत और घर छोड़कर जा रहे लोगों की रिपोर्ट्स देखी है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


जंग के बीच यूक्रेन पहुंचीं एंजेलिना जोली: लवीव में युद्ध पीड़ितों का बढ़ाया हौसला; सायरन बजते ही शेल्टर के ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...