Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: टेलीविजन के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में फैजल शेख, तुषार कालिया, मोहित मलिक, रुबीना दिलेक और जन्नत जुबैर ही जगह बना पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए तुषार कालिया और फैजल शेख टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अब देखते हैं कि इनमें से 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.
कनिका ने शुरू किया टास्क
कनिका मान ने यह स्टंट काफी डर-डरकर किया है. यह टास्क कनिका ने 10 मिनट में भी पूरा नहीं किया. जवन्नत जुबैर ने यह टास्क 8 मिनट 45 सेकंड में पूरा किया. रोहित शेट्टी ने जन्नत जुबैर को उनके जज्बे के लिए सलाम किया. जन्नत टॉप 5 में आ चुकी हैं. इसके लिए वह बेहद कुश हैं.
जन्नत और कनिका में हुआ टास्क
जमीन के ऊपर एक प्लैंक है, जिसपर कनिका और जन्नत एक-एक करके चलेंगी. हाथ में उनके एक डंडा है, उन्हें वह डंडा बिजली का करंट दौड़ने वाले तार से थोड़ा दूर रखना होगा और साथ ही एक-एक करके फ्लैग को उतारकर नीचे गिराना होगा. सबसे पहले इसमें जन्नत गईं. बता दें कि जो जन्नत और कनिका फ्लैग उतारेंगी, उन फ्लैंग्स में भी करंट है.
सम्बंधित ख़बरें
कनिका मान और जन्नत जुबैर में से कौन ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन में जाएगा. यह रोहित शेट्टी कुछ ही देर में बताएंगे.
जन्नत जुबैर आईं तीसरे नंबर पर
जन्नत जुबैर ने यह टास्क करना शुरू किया है. तुषार और फैजल को देखकर जन्नत थोड़ी घबराई हुई हैं. हालांकि, उन्होंने साहस रखते हुए यह टास्क शुरू किया है. रुबीना उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. जन्नत कितने नारियल लेकर आती हैं, यह तो उनके टास्क पूरा होने के बाद पता चलेगा. जन्नत ने भी चार ही नारियल निकाले लेकिन 11 मिनट 50 सेकंड में. वहीं, रोहित शेट्टी ने बताया कि फैजल ने चार नारियल 8 मिनट 50 सेकंड में निकाले. और तुषार कालिया ने साढ़े नौ मिनट में यह टास्क पूरा किया. तो टास्क में फैजल शेख ने बाजी मारी है.
तुषार कालिया तीन नारियल पेड़ से तोड़कर पानी में गिरा चुके हैं. पानी में कूदकर उन्हें बास्किट में भी डाल चुके हैं. चौथा नारियल तुषार पेड़ से तोड़ने के लिए तुषार चढ़ रहे हैं. स्टैमिना की बहुत जरूरत है. तुषार काफी चीख रहे हैं, क्योंकि उनका स्टैमिना खत्म सा ही होता नजर आ रहा है. तुषार ने चार नारियल के बाद हार मान ली. फैजल और तुषार एक प्लेस पर हैं, लेकिन दोनों का टाइम अभी तक रोहित शेट्टी ने नहीं बताया है कि दोनों ने चार नारियल कितनी देर में बास्किट में डाले.
तुषार कालिया ने शुरू किया ये टास्क
फैजल की ही तरह इस टास्क को तुषार कालिया ने करना शुरू किया. तुषार के बारे में बता दें कि वह पेशे से कोरियोग्राफर हैं. तुषार ने इस टास्क की शुरुआत बहुत तेजी से की. रुबीना दिलैक उनका हौसला बढ़ा रही हैं. राजीव अदातिया भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
फैजल शेख यह टास्क पूरा नहीं कर पाए. 10 मिनट में वह सभी नारियल को बास्किट में डालने में असफल रहे. फैजल जब चौथा नारियल डालने के लिए पानी में कूदे तो वह ब्लैक आउट हो गए. हालांकि, रोहित शेट्टी और बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स ने उनकी हौसलाफजाई की. फैजल शेख ने कहा कि इस टास्क को करने के लिए बहुत ज्यादा स्टैमिना चाहिए.
फैजल ने तोड़े पेड़ से नारियल
फैजल को रोहित शेट्टी ने एक टास्क दिया, जिसमें 10 मिनट में 10 नारियल पेड़ से तोड़ने हैं, लेकिन एक बारी में फैजल एक नारियल तोड़ सकते हैं और उसे पानी में मौजूदा बास्किट में डाल सकते हैं. फैजल को इस दौरान रस्सी से चोट भी लग जाती है. फैजल डरने लगते हैं. फैजल यह टास्क पूरी शिद्दत के साथ पूरा करते हैं. बता दें कि पानी काफी ठंडा है, जिसकी वजह से फैजल की स्पीड टास्क करते हुए थोड़ी कम रही. इस पूरे टास्क के दौरान फैजल शेख जितनी बार भी पेड़ पर चढ़ रहे थे तो उनपर काफी तेज प्रेशर में पानी बरसाया जा रहा था.
राजीव अदातिया ने लगाई पानी में छलांग
राजीव को पानी से बहुत डर लगता है. रोहित शेट्टी ने उनके साथ मस्ती करते हुए स्विमिंग पूल में जंप कराई. राजीव ने जब जंप किया तो रोहित ने कहा कि गई भैंस पानी में. जन्नत जुबैर और रुबीना दिलैक, राजीव का साहस बढ़ा रहे थे.
ग्राउंड के ऊपर हवा में किया रुबीना ने टास्क
ग्राउंड के ऊपर एक ग्लैस का बॉक्स बनाया था, जिसपर किनारे में लोहे की रेलिंग थी. उसमें करंट था. यहां से किनारों पर से फ्लैग उतारना था. रुबीना दिलैक ने यह स्टंट 6 मिनट में पूरा किया. कनिका मान यह स्टंट हार गईं. अब वह एलीमिनेशन टास्क करेंगी. आखिर में जन्नत, तुषार और फैजल बचे हैं.
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: टॉप 5 में आईं जन्नत जुबैर, रोहित ने किया सलाम, खुशी से रोने लगीं एक्ट्रेस - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment