एजेंडा आजतक 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शिरकत की. परिणीति ने अपनी नई फिल्म 'ऊंचाई' के बारे में बात की और अपने करियर के खराब दौर के बारे में बताया. 'ऊंचाई' फिल्म पर ही परिणीति के सेशन का नाम रखा गया था. उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. इस बारे में परिणीति ने बताया कि लॉकडाउन में वो लंदन गई थीं. वहां रहते हुए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें कॉल किया है. सूरज ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और कलाकारों के बारे में बताया. एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे लगा कि वो मुझे असिस्टेन्ट बनाने के लिए सबकुछ बता रहे हैं. बाद में सूरज ने उन्हें कहा कि 'नहीं मैं ऊंचाई की हीरोइन तुम्हें बनाना चाहता हूं.'
परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि 10 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्हें आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि आप एक लिस्ट बनाइये उन एक्टर्स और डायरेक्टर्स की जिनके साथ आपको काम करना है. उसमें सूरज का नाम था. तो ये उनके लिए सपने जैसा था. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ये सच में होगा.
करियर में सफलता पाने पर बोलीं परिणीति
परिणीति चोपड़ा के लिए करियर का काफी समय खराब बीता है. उन्हें एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा. हालांकि अब चीजें बदल रही हैं. उनकी फिल्में चल भी रही हैं, साथ ही उन्हें बढ़िया फिल्ममेकर्स और सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका भी मिल रहा है.
अपने सितारे चमकने के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने फेलियर बहुत देखा है. अगर आप इतने बुरे दिन देखते हैं तो एक ना एक दिन आपको उठना ही होता है. मैंने पिछले कुछ सालों में इतनी मेहनत की है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसका फल अब मिल रहा है. मेरी नजर में बहुत दिलचस्प करियर रहा है मेरा. आप सही मेहनत करते हैं तो आपको उसके बढ़िया रिजल्ट मिलते हैं. मेरी मेहनत और गलतियों से सीख लेने की वजह से मुझे आज ये मुकाम मिला है.'
शूटिंग में एक्ट्रेसेज को होती है दिक्कत
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को अक्सर ही मुश्किलों में शूटिंग करनी पड़ती है. इस बारे में परिणीति ने बताया- देखिए एक्ट्रेसेज के साथ ये होता है कि हमें ठंड में साड़ी पहनना है और गर्मी में स्वेटर पहनना पड़ता है. नेपाल में हमने फिल्म ऊंचाई की शूटिंग की. वहां माइनस 8 डिग्री में तापमान था. लेकिन हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. सूरज सर ने यूनिट को गर्म रखने के लिए कंबल दिए. हमारा बहुत ख्याल रखा. उनका कहना है कि मेरी यूनिट को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बाद में एक गाना और पैचवर्क हमें महबूब स्टूडियो में करना पड़ा था. इसकी वजह से थोड़ा असहज महसूस हुआ. लेकिन बाकी पूरा सफर बहुत बढ़िया था.
मैंने हार देखी है, उसी ने मुझे फिर से खड़ा किया है: परिणीति चोपड़ा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment