Rechercher dans ce blog

Saturday, December 10, 2022

फवाद खान की सुपरहिट फिल्म की भारत रिलीज पर बवाल, MNS नेता बोले- देखनी है तो देशद्रोही जाएं पाकिस्तान - Aaj Tak

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक समय पर भारतीय फैंस के फेवरेट हुआ करते थे. उनकी इंडियन फैन फॉलोइंग आज भी काफी है. हालांकि आज के समय में उन्हें बॉलीवुड में देख पाना नामुमकिन है. ऐसे में फैंस ने जब सुना की फवाद की नई फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने के आसार हैं, तो फैंस काफी खुश हुए थे. लेकिन अब इस खुशी पर बैन की तलवार लटक रही है.

पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज से नाराज MNS

खबर थी कि पूरी दुनिया में डंका बजा रही पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी को हर तरफ से सराहना मिली है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को 23 दिसंबर को देश के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने इसकी रिलीज की बात पर धमकी दे डाली है.

देश-विदेश में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की भारत में रिलीज होने की बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमेय खोपकर को नागवार गुजरी. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए धमकी दे डाली है. अमेय का कहना है कि उनकी पार्टी एक पाकिस्तानी एक्टर की पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देगी. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेशानुसार मनसे इस फिल्म को भारत में कहीं भी प्रदर्शित नहीं होने देगी. साथ ही अमेय खोपकर ने एक और ट्वीट में फवाद खान के फैंस को ताना मारते हुए उन्हें देशद्रोही बता दिया है. उनहोएन लिखा, 'फवाद खान के फैंस, देशद्रोही पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं.'

अमेय का ट्वीट
अमेय का ट्वीट

द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने रचा इतिहास

फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास में बनी सबसे महंगे बजट वाली फिल्म है. साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी ये बन गई है. खबरों के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) कमाए हैं. डायरेक्टर बिलाल लशारी (Bilal Lashari) के निर्देशन मे बनी ये फिल्म, 1979 में आई पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट' का रीमेक है. फवाद खान के साथ माहिरा खान, हमजा अली अब्बास और हुमैमा मलिक संग अन्य स्टार्स इसका हिस्सा हैं.

 

Adblock test (Why?)


फवाद खान की सुपरहिट फिल्म की भारत रिलीज पर बवाल, MNS नेता बोले- देखनी है तो देशद्रोही जाएं पाकिस्तान - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...