रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म के कई सीन्स पर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर डिबेट भी चली, जिसमें यूजर्स ने फिल्म और इसके मेकर्स की खूब निंदा भी की. हर मोड़ पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी मूवी का पक्ष दुनिया के सामने रखते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने 'एनिमल' को प्रोब्लेमेटिक बताया.
एनिमल की टीम ने दिया जवाब
हाल ही में औरंगाबाद में हुए अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर ने 'एनिमल' पर कमेंट किया था. इसे लेकर फिल्म के मेकर्स ने ट्वीटर (अब X) पर जवाब दिया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'आपके जैसा टैलेंटेड लेखक एक प्रेमी (जोया और रणविजय) के धोखे को नहीं समझ पा रहा है. तो फिर तो आपकी सारी कला झूठी है. अगर एक महिला (प्यार के नाम पर एक मर्द से धोखा खाती है और बेवकूफ बनाई जाती है) कहती कि 'मेरे जूते चाटो', तो आप इसकी तारीफ करते और इसे फेमिनिज्म बताते. प्यार को लिंग की राजनीति से अलग रहने दो. उन्हें बस प्रेमी कहते हैं. प्रेमी ने चीट किया और झूठ बोला. प्रेमी ने कहा मेरे जूते चाटो. बस बात खत्म.'
Advertisement
इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. कई यूजर्स का कहना है कि अगर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बार-बार अपनी फिल्म की आलोचना पर सफाई देनी पड़ रही है तो उन्हें मान जाना चाहिए कि उनकी मूवी प्रोब्लेमेटिक है. वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म और डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उनका जावेद अख्तर को दिया जवाब सही है.
जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि ये यंग फिल्मकारों के लिए मुश्किल वक्त है कि समझने के लिए कि कैसा किरदार बनाना है, जिसकी समाज में तारीफ हो. उदाहरण के लिए अगर एक फिल्म में एक शख्स महिला से उसके जूते चाटने के लिए कहता है या फिर एक शख्स कहता है कि महिला को चांटा मारना सही है, और अगर वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है, तो फिर ये बहुत खतरनाक बात है.'
गीतकार का इशारा 'एनिमल' में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय और तृप्ति डिमरी के किरदार जोया की तरफ था. 'एनिमल' के एक सीन में रणविजय, जोया से उसके जूते चाटकर साबित करने को कहता है कि उसका प्यार सच्चा है. इस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं थप्पड़ मारने की बात का इशारा फिल्म 'कबीर सिंह' की तरफ माना जा रहा है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' से पहले बनाया था. मूवी में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी थे.
Advertisement
फिल्म 'एनिमल', 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने काम किया था. 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए. इसी के साथ ये साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. पहली नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' है.
'आपकी कला नकली', जावेद अख्तर ने किया 'एनिमल' पर तंज, मेकर्स ने दिया जवाब - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment