Rechercher dans ce blog

Monday, January 1, 2024

Salaar: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास अभिनीत ‘सलार’ का दबदबा, अकेले हिंदी में कमा लिए 150 करोड़ - अमर उजाला

‘केजीएफ 1’, ‘बाहुबली 1’ और ‘पुष्पा 1’ को पीछे छोड़ते हुप्रशांत नील के निर्देशन में बनी होमबाले फिल्म्स की फिल्म ‘सलार’ बीते साल की सफलतम पैन इंडिया फिल्मों में से एक साबित हुई है। फिल्म ने अकेले हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। होम्बले फिल्म्स की ‘सलार पार्ट 1- सीजफायर’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। विजय किरागांदुर इसके निर्माता हैं। फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
बड़े परदे पर दस्तक देने के बाद से ही प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार पार्ट 1 - सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। ये फिल्म हर दिन के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर और मजबूत होती जा रही है और शान से विजयी परचम लहरा रही है। फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया। रिलीज के 10 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असाधारण पकड़ बनाए हुए है। फिल्म को देश भर में जबर्दस्त प्यार मिल रहा है और बड़ी संख्या में दर्शक ‘केजीएफ’ से मशहूर हुए निर्देशक प्रशांत नील की इस ग्रैंड एक्शन फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं।
प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ‘सलार पार्ट 1 - सीजफायर’ पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास को उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ रूप में पेश करती है और दर्शक फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस और प्रदर्शन को पसंद कर रहे हैं। रिबेल स्टार के नाम से मशहूर प्रभास ने ‘बाहुबली’ के बाद अपने करियर का ये सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक प्रभास ने अद्भुत व्यक्तित्व और एक्शन कौशल  से 'सलार'  में एक अलग चमक बिखेरी है।

Animal: 'एनिमल' की छप्परफाड़ कमाई से मेकर्स खुश, इस दिन होगा भव्य पार्टी का आयोजन

होम्बले फिल्म्स से आने वाली ये फिल्म यकीनन बीते साल की बड़ी और ओरिजनल पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर है जिसने ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘पुष्पा 1’ और ‘बाहुबली 1’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में असाधारण प्रदर्शन किया है। विदेशी बाजार में इसका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। ‘सलार पार्ट 1 - सीजफायर’ के साथ होम्बले फिल्म्स ने लगातार चौथी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है  जिसमें ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘कांतारा’ शामिल हैं। निर्देशक प्रशांत नील कहते हैं, ‘फिल्म सीरीज ‘केजीएफ’ के बाद उनसे बड़ी चीजों की उम्मीद की गई थी और उन्होंने ‘सलार’ के जरिए दर्शकों की इस उम्मीद को पूरा किया है।

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खुली बाहों के साथ किया नए साल का स्वागत, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

फिल्म ‘सलार पार्ट 1 - सीजफायर’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपना दमखम साबित किया है और अब भी सिनेमाघरों में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है और इसकी रफ्तार धीमी होने के मूड में नहीं है। निर्माताओं ने हाल ही में देश भर के प्रमुख राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं फिल्म की टिकट दरों को कम कर दिया है। दर्शकों को फिल्म की मनोरंजन सामग्री काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने कहानी की अगली कड़ी ‘सलार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम्’ के लिए भी मंच तैयार कर दिया है।

Fighter Deepika Show: नए साल में होगा दीपिका का नया ग्लैमर धमाका, ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ किए इंटीमेट सीन

Adblock test (Why?)


Salaar: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास अभिनीत ‘सलार’ का दबदबा, अकेले हिंदी में कमा लिए 150 करोड़ - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...