7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने 2020 में अनुपमा के साथ टेलीविजन पर वापसी की। टीवी सीरियल में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को ऑडियंस ने खूब सराहा। यह शो TRP चार्ट में टॉप पर रहा और इसने उन्हें खूब सफलता और लोकप्रियता भी दिलाई। एक्ट्रेस ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस शो के बारे में बात की। रूपाली ने शो को वास्तविक रखने और 42 साल की उम्र में लीड रोल देने के लिए मेकर्स को शुक्रिया कहा।
रूपाली ने बताया कि आमतौर पर टेलीविजन पर कम उम्र की महिलाओं को उनकी उम्र के पुरुषों की मां का रोल निभाने के लिए कास्ट किया जाता है। हालांकि, अनुपमा के डायरेक्टर राजन शाही ने ऐसा न करने का फैसला किया और 42 साल की उम्र की महिला को ही वह किरदार निभाने के लिए कास्ट किया।
रूपाली ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2000 मैं टीवी सीरियल सुकन्या से की थी।
25 -26 की उम्र में एक्ट्रेस मां का किरदार निभाने लगती हैं- रूपाली
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रूपाली ने कहा- टेलीविजन में ज्यादार होता है कि यंग लड़कियां मां का किरदार निभाने लगती हैं। 25 और 26 साल में आपका 20-25 साल का बेटा दिखाया जाता है। लेकिन राजन ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने एज लाइन को बहुत ही रियल रखा। मुझे लगता है इस कारण ही लोग किरदार से कनेक्ट हो सकें।
टेलीविजन वो जरिया है, जिसने मुझे पहचान दी
अनुपमा की सक्सेस के बारे में बात करते हुए, रूपाली ने माना कि जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें ऐसा मौका मिला है, उनपर भगवान की कृपा रही है। उन्होंने बताया कि वह न केवल एक्टिंग बल्कि माध्यम से टीवी इंडस्ट्री से भी प्यार करती हैं। उन्होंने कहा- 'टेलीविजन वो जरिया है, जिसने मुझे बनाया, मुझे पहचान दी। जो एक्टर पाने के लिए तरसते रहते हैं। टेलीविजन हर एक्टर को अपना टैलेंट दिखाने का पर्याप्त मौका देता है।'
2020 में रूपाली ने टीवी सीरियल अनुपमा से अपना कमबैक किया।
रूपाली ने कि पति की तारीफ, बोलीं- मैं खुशकिस्मत हूं
रूपाली ने आगे बताया कि कैसे उनके पति एक रॉकस्टार हैं। उन्होंने अपने 6.5 साल के बेटे की देखभाल करते हुए रुपाली को बाहर जाने और काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। रुपाली ने पति की तारीफ करते हुए कहा- एकमात्र नुकसान यही होता है कि मुझे अपने बच्चे के साथ कम समय बिताने को मिलता है। मैं हर दिन इस गिल्ट के साथ काम पर जाती हूं।
रूपाली ने 2013 में अश्विन के वर्मा से 6 फरवरी 2013 में शादी की थी।
रूपाली ने आगे कहा- 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे लाइफ पार्टनर वहां हैं। इतने सक्सेसफुल होने के बावजूद उन्होंने उन्होंने सामान्य मानसिकता को तोड़ा है। उन्होंने घर पर रहना और हमारे बच्चे की देखभाल करना चुना। वो नहीं चाहते कि मैं कहीं जाऊं और काम करूं, लेकिन वह अभी भी इस बात का सम्मान करते हैं कि मेरे पास टैलेंट है। वो वास्तव में सोचते हैं कि मुझे अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना चाहिए।'
अनुपमा की सक्सेस पर रूपाली गांगुली बोलीं: टीवी पर 25-26 की लड़कियां मां बनती हैं, मुझे 42 की उम्र में लीड म... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment