Rechercher dans ce blog

Friday, April 30, 2021

कंगना रनौत ने इंटरनैशनल मीडिया पर निकाली भड़ास, बोलीं- हम तो जैसे बंदर से अभी इंसान बने हैं - Hindustan

30 अप्रैल, 2021|6:37|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


कंगना रनौत ने इंटरनैशनल मीडिया पर निकाली भड़ास, बोलीं- हम तो जैसे बंदर से अभी इंसान बने हैं - Hindustan
Read More

कंगना रनोट की चेतावनी: कोविड पर भारत की आलोचना कर रहे देशों पर भड़कीं कंगना, बोलीं- वुहान के वायरस को कम्युन... - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

5 घंटे पहले

कंगना रनोट ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो कोरोना की दूसरी लहर के बीच विदेशों में भारत की छवि को खराब कर रहे हैं। साथ ही उन देशों को फटकार लगाई है, जो कोविड के चलते भारत की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है, "प्लीज उन सभी लोगों के लिए चेतावनी देखिए, जो अपने फॉरेन डैडी के सामने भारत का रोना रो रहे हैं। आपका समय समाप्त हुआ।"

वीडियो में क्या कह रहीं कंगना रनोट

कंगना वीडियो में कह रही हैं, "नमस्ते दोस्तों। कोरोना के सिवाय ऐसी और भी बहुत सी चीजें हैं, जो कि बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग हैं और मैं आपसे डिस्कस करना चाहती हूं। जब भी भारत पर कोई क्राइसिस आते हैं, आपदा आती है तो एक इंटरनेशनल मुहिम चलती है। सारे देश एक साथ हो जाते हैं और भारत को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे तुम लोग तो अभी-अभी बंदर से इंसान बने हो। तुमको तो पता ही नहीं है कि डेमोक्रेसी क्या होती है? तुम्हे किसको चुनना चाहिए? तुम्हे तो अकल ही नहीं है।"

कुछ पत्रकारों का नाम लेकर निशाना साधा

कंगना रनोट ने वीडियो में कुछ पत्रकारों पर निशाना साधा है और उनके लिए बुद्धिजीवी शब्द का इस्तेमाल किया है। उनका कहना है कि यही बुद्धिजीवी हैं, जो अपने-अपने चैनल्स के माध्यम से इंटरनेशनल लेवल पर भारत की छवि गिराने का सोर्स बनते हैं।

'वायरस को कम्युनिस्ट कहने की औकात नहीं'

कंगना भारत का आलोचना करने वाले देशों पर भड़काते हुए कहा, "ये देश, वुहान में पैदा हुए वायरस को लेकर इनकी औकात नहीं है कि उसे कम्युनिस्ट वायरस कह सकें। ये हमें बताते हैं कि हमें अपना देश कैसे चलाना चाहिए? कौन होते हैं ये? फर्स्ट वेव में अमेरिका की कितनी ज्यादा पापुलेशन वाइप आउट हो गई। इटली में क्या हुआ? सबने देखा।"

अंत में एक्ट्रेस ने कहा, "सेकंड वेव में अभी भी इंग्लैंड जूझ रहा है। हम भी जूझ रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। लेकिन उनके क्या किसी नेता का नाम उछला? उनकी डेमोक्रेसी का नाम उछला? हमें बताने वाले तुम कौन होते हो? हम जूझेंगे और हम जूझ रहे हैं। लेकिन भारत सरकार को इन सब उपद्रवियों का कोई न कोई इलाज ढूंढना चाहिए। ताकि ये देश को बदनाम न करें। जय हिंद।"

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


कंगना रनोट की चेतावनी: कोविड पर भारत की आलोचना कर रहे देशों पर भड़कीं कंगना, बोलीं- वुहान के वायरस को कम्युन... - Dainik Bhaskar
Read More

प्रभु देवा ने खोली पोल, सीटी मार में दिशा पाटनी को डंबल की तरह उठाना, सलमान खान का था आइडिया - News18 हिंदी

सॉन्ग 'सीटी मार' में फैंस को दिशा और सलमान की कैमिस्ट्री काफी पंसद आ रही है (फोटो साभारः Youtube/Zee Music Company)

सॉन्ग 'सीटी मार' में फैंस को दिशा और सलमान की कैमिस्ट्री काफी पंसद आ रही है (फोटो साभारः Youtube/Zee Music Company)

गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) में एक जगह सलमान खान (Salman Khan), दिशा पाटनी (Disha Patani) को डंबल की तरह उठाते नजर आए हैं, जिसे लेकर डायरेक्टर प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने कहा कि दिशा को डंबल की तरह उठाना, सलमान का अपना आइडिया था.

  • Share this:
मुंबईः सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your most wanted Bhai) का गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सोमवार को इस गाने को रिकॉर्ड 24 घंटे में 30 मिलियन व्यूज मिले थे. सलमान और दिशा पर फिल्माया गया यह गाना मूल रूप से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) पर फिल्म 'डीजे' में फिल्माया गया था. चूंकि गाना काफी चर्चा में आ गया है, इसलिए फिल्ममेकर्स ने डांस की शूटिंग को दिखाते हुए एक वीडियो रिलीज किया है. यह गाना कमाल खान और लूलिया वंतूर ने गाया है. देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) ने गाना कंपोज किया है. यह गाना अपनी लोकप्रियता के चलते पार्टी सॉन्ग बन गया है. गाने के रिलीज होने के बाद से ही फैंस सलमान और दिशा की सेंसेशनल कैमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. फैंस को गाने की कोरियोग्राफी भी काफी भा रही है. अपने पसंदीदा सितारे को हिप-हॉप के साथ क्लासिक साउथ-स्टाइल में डांस करते देखना, फैंस के लिए अच्छा अनुभव है. यह एक्टर के पिछले पॉपुलर सॉन्ग की तरह की वायरल हो रहा है. दिशा ने भी अपनी दमदार अदाओं से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. साथ में, फैंस को एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक लुभा रहा है.
Youtube Video
चूंकि सलमान और दिशा ने इस गाने को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रभुदेवा के निर्देशन में कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ ​​जानी मास्टर ने कमाल का काम किया है. तीन मिनट की क्लिप में प्रभु और टीम को सलमान और दिशा के साथ रिहर्सल करते हुए दिखाया गया है. गाने की शूटिंग के दौरान सलमान सबके पसंदीदा थे. उन्होंने कहा कि 'सीटी मार' बहुत अच्छे से पिक्चराइज किया गया है. यह सब प्रभु देवा का कमाल है.
कोरियोग्राफर-निर्देशक ने फिर खुलासा किया कि वह चाहते थे कि सलमान और दिशा ऐसे डांस करें, जैसे कि यह एक डांसिंग नंबर है. दिशा के बारे में बात करते हुए, प्रभु ने कहा कि दिशा को डांस करना पसंद है, इसलिए वे चाहती थीं कि दोनों साउथ-स्टाइल और हिप हॉप को साथ में आजमाएं. जबकि दिशा ने खुलासा किया कि वे प्रभु के सामने परफॉर्म करने से डर रही थीं, क्योंकि वे एक लीजेंडरी आर्टिस्ट हैं. आखिर में, सलमान ने गाने के कंपोजर डीएसपी की काफी तारीफ की. प्रभु ने गाने को लेकर कमेंट किया कि लोग गाने को देखना पसंद करेंगे. प्रभुदेवा ने यह भी खुलासा किया कि दिशा को डंबल की तरह उठाना, सलमान का आइडिया था, जिसे वे गाने में आगे ले आए.

Let's block ads! (Why?)


प्रभु देवा ने खोली पोल, सीटी मार में दिशा पाटनी को डंबल की तरह उठाना, सलमान खान का था आइडिया - News18 हिंदी
Read More

Rishi kapoor death anniversary: आलिया भट्ट के साथ मां नीतू कपूर के घर पहुंचे रणबीर कपूर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार ऋषि कपूर ने एक साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर जहां फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं तो वहीं पत्नी नीतू कपूर से लेकर रिद्धिमा कपूर तक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है।

नीतू कपूर के घर पूजा के लिए पहुंचे रणबीर-आलिया

ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, पूजा के लिए नीतू कपूर के घर पहुंचे।इस मौके पर पैपराजी ने दोनों को बिल्डिंग के बाहर ही कैमरे में कैद किया। आलिया भट्ट कार से निकलकर बिना रुके सीधे बिल्डिंग के अंदर चली गईं। वहीं रणबीर पैपराजी से कहते हैं कि कोरोना वायरस को देखते हुए वो अंदर ना जाएं और दूरी बनाएं रखें।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


रिद्धिमा कपूर ने शेयर किया भावुक पोस्ट


रिद्धिमा कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के साथ दो फोटो शेयर की हैं। एक में ऋषि उन्हें गोद में लिए हुए हैं। दूसरी फोटो में रिद्धिमा अपने पिता ऋषि के कंधे पर सिर टिकाए हुए नजर आ रही हैं। रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, 'काश, मैं आपको एक बार फिर से मुश्क कहकर पुकारते हुए सुन सकती।‘ आगे उन्होंने लिखा ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते, हम हमेशा आपके बारे में सोचते हैं, हम आपके बारे में बात करते हैं, आप कभी नहीं भूले हैं, और ना ही कभी भूल पाएंगे। क्योंकि आप हमेशा हमारे दिल के करीब रहते हैं और जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक आप हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए बने रहेंगे।‘ लव यू ऑलवेज”

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)

नीतू कपूर ने इस तरह ऋषि कपूर को किया याद

नीतू कपूर ने ऋषि के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ में लिखा है, ‘बीता साल पूरी दुनिया के लिए दुख और कष्ट से भरा रहा, हमारे लिए कुछ ज्यादा ही क्योंकि हमने उनको खो दिया था। एक भी दिन नहीं बीता जब हमने उनके बारे में बात ना की हो या उनको अपने हिस्से के तौर पर ना याद किया हो। कभी उनकी समझदारी भरी राय कभी कहानियां। हमने पूरे साल उन्हें मुस्कान के साथ याद किया क्योंकि वह हमेशा हमारे दिल में रहते हैं। हमने ये स्वीकार कर लिया है कि उनके बिना जिंदगी कभी पहले की तरह नहीं हो पाएगी लेकिन जिंदगी चलती रहेगी।‘

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


Rishi kapoor death anniversary: आलिया भट्ट के साथ मां नीतू कपूर के घर पहुंचे रणबीर कपूर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Radhe Dil De Diya Song Out:'राधे' का नया गाना 'दिल दे दिया' आउट, सलमान और जैकलीन का धमाका - NDTV India

Radhe Dil De Diya Song Out:'राधे' का नया गाना 'दिल दे दिया' आउट, सलमान और जैकलीन का धमाका

Radhe Dil De Diya Song Out: सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)

नई दिल्ली:

Radhe Dil De Diya Song Out: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ट्रेलर के बाद नए-नए गानों से धमाल मचा रहे हैं. 'सिटी मार' सॉन्ग के बाद फिल्म का नया गाना (Radhe New Song) 'दिल दे दिया' (Dil De Diya) रिलीज हो गया है. इस गाने को सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर फिल्माया गया है. 'दिल दे दिया' सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें

'दिल दे दिया' (Dil De Diya) है सॉन्ग में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस गाने में हिमेश रेशमिया का जबरदस्त म्यूजिक है, जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाने के वीडियो को कुछ ही देर में कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को जी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.

Let's block ads! (Why?)


Radhe Dil De Diya Song Out:'राधे' का नया गाना 'दिल दे दिया' आउट, सलमान और जैकलीन का धमाका - NDTV India
Read More

Randhir Kapoor Health Updates: कोविड पॉजिटिव रणधीर कपूर को ICU में किया गया शिफ्ट - News18 हिंदी

रणधीर कपूर.

रणधीर कपूर.

रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के कुछ टेस्ट डॉक्टर्स को करने हैं, जिस वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट करना पड़ा है.

  • Share this:
मुंबई. कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) कोरोना की चपेट में हैं. गुरुवार यानी 29 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनके सेहत को लेकर खबर आ रही हैं कि शुक्रवार को रणधीर को आईसीयू (Randhir Kapoor Shifted to ICU) में शिफ्ट किया गया है. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से पीड़ित हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई-टाइम्स से बातचीत में रणधीर ने कहा कि डॉक्टर्स को उनके कुछ और टेस्ट लेने हैं, जिस वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट करना पड़ा है. रणधीर ने इस बातचीत में बताया कि अस्पताल मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रख रहा है और मुझे लगता है कि टीना अंबानी भी. हर चीज कंट्रोल में है. वे मेरे लिए सब कुछ कर रहे हैं. पूरे टाइम डॉक्टर्स मेरे आस पास रहते हैं. इससे पहले रणधीर ने बताया था कि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और उन्हें नहीं पता कि वे कैसे वायरस से संक्रमित हो गए. रणधीर ने इस दौरान ये भी बताया कि करीना और करिश्मा कपूर ने भी कोविड टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल पूरा परिवार घर पर क्वारंटीन पर है.
15 फरवरी, 1947 को जन्मे रणधीर कपूर ने फिल्म 'श्री 420' (1955) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और फिल्ममेकर के तौर पर भी पहचान बनाई. रणधीर कपूर की अहम फिल्मों में 'कल आज और कल', 'जवानी दीवानी', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'चाचा भतीजा' शामिल हैं.

Let's block ads! (Why?)


Randhir Kapoor Health Updates: कोविड पॉजिटिव रणधीर कपूर को ICU में किया गया शिफ्ट - News18 हिंदी
Read More

नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर बोले हिमांश कोहली- 'मैं बुरा आदमी नहीं हूं..' - Hindustan

30 अप्रैल, 2021|2:42|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप पर बोले हिमांश कोहली- 'मैं बुरा आदमी नहीं हूं..' - Hindustan
Read More

Rishi Kapoor क्यों रहते थे बिग बी के सामने ‘Uncomfortable’? क्या थी दोनों के बीच तल्खी की वजह? - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले ऋषि कपूर बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक़ी के लिए भी जाने जाते थे। इस का मुज़ाहिरा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफ़ी ‘खुल्लम खुल्ला’ में भी किया। ऋषि कपूर ने इस किताब में अपने पिता राज कपूर के अफ़ेयर से लेकर अपने लिए अवॉर्ड ख़रीदने तक के बारे में लिखा है। उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की।

'मैं हमेशा काम को लेकर काफी जूनूनी रहा'

ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है, ‘अमिताभ बच्चन एक महान एक्टर हैं। 1970 की शुरुआत में उन्होंने फिल्मों का ट्रेंड ही बदल दिया। एक्शन की शुरुआत ही उन्हीं से होती है। उस वक्त उन्होंने कई एक्टर्स को बेकार कर दिया। फिल्मों में मेरी एंट्री 21 साल की उम्र में हुई। उस वक्त मैं फिल्मों में कॉलेज जाने वाला एक लड़का हीरो हुआ करता था। मेरी कामयाबी का सीक्रेट बस यही है कि मैं हमेशा काम को लेकर काफी जूनूनी रहा। मेरे ख्याल से पैशन ही आपको सफलता दिलाता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Louisa (@rishi.kapoor.fanpage)

'मेरे और अमिताभ के बीच रहता था तनाव'

अमिताभ बच्चन के बारे में ऋषि कपूर लिखते हैं कि ‘उन दिनों अमिताभ और मेरे बीच एक अनकहा तनाव रहा करता था। हमने कभी उसे सुलझाने की कोशिश नहीं की और वह खत्म भी हो गया। इसके बाद हमने साथ में 'अमर अकबर एंथनी' की और इस फिल्म के बाद तो गहरी दोस्ती हो गई।’

'मैं उन्हें अमितजी की जगह अमिताभ ही बुलाता था'

आगे वो लिखते हैं ‘जीतेंद्र से तो मेरे रिलेशन अच्छे थे, लेकिन अमिताभ और मेरे संबंधों में तल्खी थी। मैं उनके साथ अनकम्फर्टेबल महसूस करता था। वे मुझसे 10 साल बड़े थे, लेकिन मैं उन्हें अमितजी की जगह अमिताभ ही बुलाता था। शायद मैं बेवकूफ था। 'कभी-कभी' की शूटिंग के वक्त तो न मैं उनसे बात करता था और न ही वे। हालांकि, बाद में सब ठीक हो गया और हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हो गए। अब तो उनसे फैमिली रिलेशनशिप है। उनकी बेटी श्वेता की शादी मेरी बहन रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है।’

अवॉर्ड खरीदने पर खफा थे अमिताभ

 

View this post on Instagram

A post shared by Rishi Kapoor🔵 (@rishikapoor_original)

ऋषि ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में अमिताभ के साथ इस तल्खी का करण बताते हुए लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि 'बॉबी' के लिए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने से अमिताभ निराश हो गए थे। उन्हें लगा था कि ये अवॉर्ड 'जंजीर' के लिए उन्हें जरूर मिलेगा। दोनों ही फिल्में एक ही साल (1973) में रिलीज हुई थीं। मुझे ये कहते हुए शर्म आती है कि मैंने वह अवॉर्ड खरीदा था। दरअसल उस वक्त में भोला-भाला सा था। तारकनाथ गांधी नाम के एक पीआरओ ने मुझसे कहा, सर 30 हजार दे दो, तो मैं आपको अवॉर्ड दिलवा दूंगा। मैंने बिना कुछ सोचे उन्हें पैसे दे दिए। मेरे सेक्रेटरी घनश्याम ने भी कहा था, सर, पैसे दे देते हैं। मिल जाएगा अवॉर्ड। इसमें क्या है। अमिताभ को बाद में किसी से पता चला कि मैंने अवॉर्ड के लिए पैसे दिए थे।

हालांकि ऋषि कपूर ने इसपर सफाई भी दी। वो लिखते हैं, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 1974 में मैं महज 22 साल का था। पैसा कहां खर्च करना है, कहां नहीं, इसकी बहुत समझ नहीं थी। बाद में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।  

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


Rishi Kapoor क्यों रहते थे बिग बी के सामने ‘Uncomfortable’? क्या थी दोनों के बीच तल्खी की वजह? - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Randhir Kapoor Health Update: ICU में शिफ्ट हुए करीना के पिता! जानिए कैसी है हालत - Zee News Hindi

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को गुरुवार को कोरोनावायरस के संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि उन्हें आगे के टेस्ट्स के लिए ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

चिंता की बात नहीं

जानकारी के अनुसार, ETimes को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए, रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने उल्लेख किया कि उन्हें आगे के कुछ टेस्ट्स के लिए ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, वह ठीक महसूस कर रहे हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है.

5 स्टाफ मेंबर भी पॉजिटिव

रणधीर ने बताया कि उनके पॉजिटिव आने के बाद वह हैरान रह गए और बाद में, उन्हें पता चला कि उनके पांच स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है. शोमैन राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर ने कहा कि वह अपने सभी स्टाफ सदस्यों को उसी अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज करा रहे हैं. 

टीना अंबानी को कहा शुक्रिया

उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ और टेस्ट के लिए ICU में ट्रांसफर कर दिया गया है. अस्पताल मेरी बहुत अच्छी देखभाल कर रहा है और मैं टीना अंबानी का धन्यवाद करता हूं. सब कुछ नियंत्रण में है. डॉक्टर हर समय आसपास रहते हैं.' 

थोड़ा बुखार था लेकिन अब...

उन्होंने कहा कि वह ऑक्सीजन के स्तर में कोई कमी या कमी महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन बुखार है. वह बोले, 'मैंने कुछ कांपते हुए महसूस किया और फैसला किया कि सुरक्षित रहना बेहतर है, इसलिए मैंने टेस्ट कराया. लेकिन कुल मिलाकर मैं किसी असुविधा में नहीं हूं. मुझे कोई बड़ी समस्या नहीं है. मैं बेहाल नहीं हूं और मुझे ICU या ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत नहीं है. मुझे थोड़ा बुखार था लेकिन वह अब दूर हो गया है.'

इसे भी पढ़ें:  Rishi Kapoor Death Anniversary: बचपन में जब रूठ जाते थे, तब जानिए किस स्टार से मिलती थी रिश्वत

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Let's block ads! (Why?)


Randhir Kapoor Health Update: ICU में शिफ्ट हुए करीना के पिता! जानिए कैसी है हालत - Zee News Hindi
Read More

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक साल से रह रहे हैं अलग, एक्ट्रेस ने बताया- आखिर क्यों लेना पड़ा ये फैसला - TV9 Hindi

हेमा मालिनी(Hema Malini) और धर्मेंद्र(Dharmendra) 1 साल से अलग रह रहे हैं. धर्मेंद्र फार्महाउस में अकेले अपने स्टाफ के साथ रह रहे हैं.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक साल से रह रहे हैं अलग, एक्ट्रेस ने बताया- आखिर क्यों लेना पड़ा ये फैसला

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

कोविड 19 की वजह से कई लोग अपने परिवार से दूर हो गए हैं. सभी बस परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं. हेमा मालिनी(Hema Malini) और धर्मेंद्र(Dharmendra) को भी इस वायरस की वजह से एक-दूसरे से दूर रहना पड़ रहा है. दोनों 1 साल से ज्यादा समय से दूर हैं. दरअसल, जैसे ही कोविड शुरू हुआ धर्मेंद्र मे खुद को अपने फार्महाउस में क्वारंटीन कर लिया. उन्होंने शहर से दूर वहीं खुद को सुरक्षित रखा हुआ है. इस दूरी पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘ये बेस्ट तरीका है उन्हें सुरक्षित रखने के लिए. फिलहाल हमारे लिए उनकी हेल्थ जरूरी है बजाय की साथ रहें. हमें ऐसे वक्त में स्ट्रॉन्ग रहना होगा चाहे हमें कुछ त्याग ही करना पड़ा.’

बता दें कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र ने वैक्सीन लगवाई थी. वैक्सीन लगवाते हुए उन्होंने सभी से कहा था, ‘हम सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. अगर आप सभी को इस वायरस से लड़ना है तो सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना है और वैक्सीनेशन करना होगा. मुझे बुरा लगता है ये देखकर कि लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं और कोविड की गाइडलाइन्स फॉलो नहीं करते.’

अपने 2 की शूटिंग भी की पोस्टपोन

कोविड की वजह सेअपने 2  के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शूटिंग को आगे बढ़ा दिया है. दरअसल, वह और फिल्म के बाकी सदस्य भी धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता में हैं. कोई भी नहीं चाहता कि फिल्म की वजह से धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो. अब जब शूटिंग ही देर से होगी तो फिल्म की रिलीज डेट भी बदली जाएगी.

अनिल का ये भी कहना है कि थिएटर्स वापस पूरी तरह से कुछ महीने बाद ही खुलेंगे तो सही रहेगा कि तभी फिल्म को रिलीज किया जाए. फिल्म की शूटिंग जो अभी शुरू होने वाली थी वो अब जुलाई में होगी. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनिल ने कहा, ‘अभी तक हमने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है तो दिवाली पर फिल्म रिलीज करना पॉसिबल नहीं है. इसके अलावा फिल्म के थिएटर्स कुछ महीने बाद ही ओपन होंगे तो फिलहाल फिल्म को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है.’

धर्मेंद्र की सेहत सबसे जरूरी

अनिल ने आगे कहा, ‘हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है धर्मेंद्र की सेहत. ऐसे समय में उन्हें शूट पर बुलाना सही नहीं है इसलिए जब सिचुएशन ठीक हो जाएगी तब वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.’ अनिल का कहना है कि वह पंजाब में शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने शूटिंग लोकेशन लंदन कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग लंदन में सुलाई में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने पिता की याद में किया कुछ ऐसा, जानकर आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

Let's block ads! (Why?)


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक साल से रह रहे हैं अलग, एक्ट्रेस ने बताया- आखिर क्यों लेना पड़ा ये फैसला - TV9 Hindi
Read More

Thursday, April 29, 2021

Death Anniversary : ऋषि कपूर ने लंबे वक्त तक छुपाई थी अपनी बीमारी, इलाज के खर्च को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें - TV9 Hindi

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के सबसे अलग सितारे रहे, उन्हें लेकर कई बवाल भी हुए. एक्टर शुरुआत से ही बेबाक थे और उनकी अदाकारी में भी ये झलक देखने को मिलती थी. लेकिन उनके निधन ने सभी को हैरान कर दिया.

Death Anniversary : ऋषि कपूर ने लंबे वक्त तक छुपाई थी अपनी बीमारी, इलाज के खर्च को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें

ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज पहली पुण्यतिथि है. जहां आज देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. ऋषि कपूर शुरुआत से ही अलग मिजाज के थे, जहां कहा जाता है कि वो जिद्दी थे और अपने काम में हमेशा मशगुल रहते थे. उन्होंने हमेशा खुद पर ध्यान दिया और लगातार बॉलीवुड में जमकर काम भी किया. लेकिन एक्टर की मौत ने सभी को हैरान कर दिया, 30 अप्रैल 2020 को उनके निधन की खबर जब दुनियाभर में फैली तो सभी हैरान रह गए. एक्टर को कैंसर हुआ था, उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी इस बात को हमेशा अपने फैंस से छिपाया रखा था. इस बात की खबर महज घरवालों को थी और कुछ करीबी रिश्तेदार भी इस बारे में जानते थे.

ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा से बेहद करीब थे, लेकिन बेटे रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं थे. जहां ये बाप-बेटे शुरुआत से ही अलग रहा करते थे. कहा जाता है कि ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने इस घर को किसी तरह से एक करके रखा हुआ था. लेकिन फिल्मों में रणबीर को कामयाबी मिलने के बाद रणबीर कपूर ने अपने लिए एक अलग घर ले लिया और माता-पिता से अलग रहने लगे. रणबीर का नाम बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों के साथ जुड़ा. हर कोई रणबीर कपूर के बारे में ऋषि कपूर से सवाल करता था, लेकिन एक्टर ने कभी अपने बेटे के काम में कोई बड़ी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. बेटे के रिलेशनशिप को लेकर जब कभी उनसे सवाल किया जाता था तो वो हमेशा ये कहकर टाल दिया करते थे कि ”ये उसकी अपनी जिंदगी है आप उससे पूछिए कि वो कब शादी करेगा? किस्से शादी करेगा?”

जब बिगड़ी एक्टर की तबीयत

2019 में ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखते हुए बताया था कि उनकी बिगड़ी तबीयत के चलते उन्हें अमेरिका इलाज कराने जाना पड़ रहा है. ऋषि कपूर ने किसी को नहीं बताया था कि उन्हें कैंसर हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट लिखने के बाद अमेरिका की फ्लाइट पकड़ ली थी. ऋषि पूरे 11  महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे, जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनसे मिलने अमेरिका जाया करते थे. इस लिस्ट में अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, समेत कई छोटे बड़े एक्टरों का नाम है वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे.

इलाज के खर्च को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें

अमेरिका में इलाज के दौरान ऋषि कपूर के पास फंड्स की कुछ कमी भी आ गई थी. कहा जाता है कि उस दौरान मुकेश अंबानी ने उनकी सहयता भी की थी. वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक्टर से न्यूयॉर्क मिलने भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने ऋषि कपूर के इलाज के खर्च की भरपाई भी की. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन उस दौरान छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र भी है. जिस दौरान मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता के साथ ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. उस वक्त ऋषि कपूर और नीतू कपूर दोनों ने उनके लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीतू कपूर ने लिखा था कि पिछले कुछ दिनों में मेरे परिवार ने बहुत बहुत बुरा समय देखा, लेकिन अंबानी परिवार हमारे साथ खड़ा रहा इसके लिए उनका शुक्रिया. नीतू कपूर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए बहुत बड़ा पोस्ट लिखा था.

ल्यूकेमिया से पीड़ित थे एक्टर

ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया leukemia था. ये वास्तव में व्हाइट ब्लड सेल्स का एक प्रकार का कैंसर होता है. दरअसल सफेद रक्त कोशिकाएं ही हमारे शरीर को बाहरी वायरस या इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं. ऐसे में अगर वहीं कैंसर हो जाए तो शरीर काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है. ऋषि कपूर इसी का इलाज कराने कई बार अमेरिका भी गए थे. वहां उनके बोन मैरो का भी इलाज चला था, चूंकि सफेद रक्त कोशिकाएं यहीं से बनती हैं. ल्यूकेमिया में ये सफेद रक्त कोशिकाएं अनियंत्रित और अनियमित होकर निकलती हैं और यही बाकी पूरे खून के संचालन को बाधित कर देती हैं.

न्यूयॉर्क से भारत लौटे ऋषि

साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था. 11 महीने और 11 दिनों तक उनका इलाज भी चला. अमेरिका में इलाज के दौरान उनको मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे. परिवार के साथ काफी वक्त साथ गुजारा. आपको बता दें कि वह इससे पहले भी कई बार विदेश में इलाज करवाने जा चुके थे.

ऋषि का निधन

28 अप्रैल 2020 की शाम ऋषि कपूर की तबियत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के मशहूर अस्पताल सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज तुरंत शुरू करवाया गया. वहीं उनके अस्पताल से कुछ वीडियो भी सामने आए थे. जहां उन्हें ICU में रखा गया था. लेकिन 30 अप्रैल की सुबह 8 बज कर 45 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

ऋषि कपूर (1)

इंडस्ट्री के छलके आंसू

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि के निधन की जानकारी पूरी दुनिया को दी. जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. आपको बता दें, इससे ऋषि कपूर के मौत से एक दिन पहले ही इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा था. जिस वजह से ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा धक्का था. बॉलीवुड के हर बड़े-छोटे सितारे ने ऋषि कपूर के लिए ट्वीट किया, सिंगर्स ने उन्हें गाना गाकर याद किया.

रणबीर कपूर ने दी मुखाग्नि

ऋषि कपूर के अंतिम यात्रा में ज्यादा सितारे तो शामिल नहीं हो पाए क्योंकि कोरोना बुरी तरह से फैला हुआ था. लेकिन आलिया भट्ट जरूर वहां पहुंची और रणबीर कपूर ने पिता को मुखाग्नि दी और ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए. आपको बता दें, इस मौके पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर जो दिल्ली में अपने पति के साथ रहती हैं यहां नहीं पहुंच पाई थीं, क्योंकि कोरोना के चलते देश के सभी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. लेकिन आलिया भट्ट ने उन्हें अपने मोबाइल से वीडियो कॉल करके ये सब दिखाया.

यह भी पढ़ें :- Death Anniversary : करीना कपूर खान को फिर सताई इरफान खान की याद, पुण्यतिथि पर किया खास पोस्ट, यहां देखिए

यह भी पढ़ें :- Birth Anniversary : दादा साहेब फाल्के ने 15 हजार में बनाई थी पहली फिल्म, खुद ही बने थे एक्टर

Let's block ads! (Why?)


Death Anniversary : ऋषि कपूर ने लंबे वक्त तक छुपाई थी अपनी बीमारी, इलाज के खर्च को लेकर भी उड़ी थी अफवाहें - TV9 Hindi
Read More

'श्री कृष्णा' सीरियल के 'भीष्म पितामह' मुश्किल हालात में, घर बिका, अब परिवार भी साथ नहीं... - लल्लूराम न्यूज़

मुंबई। रामानंद सागर के सीरियल ‘श्री कृष्णा’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील नागर मुश्किल हालात में हैं. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया और उनकी बचत भी अब खत्म हो चुकी है. सुनील को मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपना घर तक बेचना पड़ा. फिलहाल वो मुंबई में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. अब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. उनकी फोटो और बैंक डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक, ‘श्री कृष्णा’ सीरियल के सुनील नागर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं किसी से मदद नहीं मांगना चाहता लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है.’ ‘यह समय ऐसा है मुझे नहीं पता मैं किसे दोष दूं. जब मैं काम कर रहा था तब मैंने खूब कमाई की. मैंने कई हिट शोज किए और बहुत सी फिल्मों में काम किया. लोगों ने मेरे काम को पसंद किया और उन्होंने मुझे ज्यादा काम दिया. लेकिन आज मेरे पास कोई काम नहीं है. मैं एक प्रशिक्षित गायक भी हूं. कुछ दिन पहले एक रेस्टोरेंट ने गाने का ऑफर दिया. वो मुझे हर दिन का खर्च देते थे लेकिन लॉकडाउन के एलान के साथ रेस्टोरेंट बंद हो गया. पिछले कुछ महीनों से मैं अपना किराया भी नहीं दे पा रहा हूं.’

एसोसिएशन ने मदद की पेशकश की

 सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) को जब सुनील के बारे में पता चला तो उन्हें मदद की पेशकश की है. सुनील ने बताया कि ‘उन्होंने मुझे भरोसा दिया. सिन्टा ने मुझसे संपर्क किया है. मैंने उन्हें अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया लेकिन मुझे नहीं पता इसमें कितना समय लगने वाला है. मैंने उन्हें ई-मेल भी लिखा है. मैं किराए के फ्लैट में अकेला हूं. पिछले डेढ़ साल में मेरी सारी सेविंग्स खत्म हो गई है.’

मुश्किल वक्त में परिवार ने भी छोड़ा साथ

सुनील कहते हैं कि उनके माता-पिता यहां नहीं हैं और उन्हें अपने बेटे से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे पता है कि लोग सोचते हैं कि आखिर एक एक्टर जिसने इतना काम किया है, इतने बड़े शोज किए हैं वो ऐसे हालात में कैसे हो सकता है लेकिन मैं सोचता हूं कि यही जिंदगी की सच्चाई है.

बीते दिनों मुझे निजी तौर पर भी नुकसान हुआ. मैं उस बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन मैंने अपने पैसे वहां लगाए. मेरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया. मैंने अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दी. उसे कॉन्वेंट स्कूल में भेजा और आज मैं यहां हूं. मेरे भाई-बहन भी हैं लेकिन किसी को मेरी फिक्र नहीं है. शुक्रगुजार हूं कि मुझे कोविड नहीं है लेकिन मुझे दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. मुझे उम्मीद है कि कोई तो सुबह होगी जब सब ठीक होगा.’

बता दें कि सुनील नागर ने सुपरहिट फिल्म ताल, यू आर माई जान और चतुर सिंह टू स्टार जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके मुख्य सीरियल में श्री कृष्णा है. इसके अलावा ओम नम: शिवाय, श्री गणेश, कुबूल है, अदालत, सिया के राम सहित अन्य हैं. 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बाद, देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें- धूमधाम से शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को दिया था न्योता

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

Let's block ads! (Why?)


'श्री कृष्णा' सीरियल के 'भीष्म पितामह' मुश्किल हालात में, घर बिका, अब परिवार भी साथ नहीं... - लल्लूराम न्यूज़
Read More

राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो - ABP News

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने कोरोना की रफ्तार को रोकना तो चुनौती है ही इसके साथ ऑक्सीजन की कमी भी लगातार बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन न मिलने की खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है. कई गैर-सरकारी संगठनों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद में जुट गए हैं, जिसमें सबसे ऊपर सोनू सूद का नाम है. अब राखी सावंत ने कंगना से भी मदद करने की अपील की है.

बुधवार को, जब राखी सावंत अपने घर से बार निकलीं तो उन्हें पैपराजी ने तस्वीर क्लिक करवाते हुए कुछ सवाल पूछे. पैपराजी ने पूछा, 'कंगना जी भी बोल रही थी आजकल देश की हालत बहुत खराब है, मोदी जी सही है या गलत हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है कई-कई जगह पर, हमारे लिए, देश के लिए, तो इस पर आप क्या बोलना चाहेंगी.'

राखी सावंत ने अपने स्टाइल में जवाब दिया, 'नहीं मिल रही? कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए ना, प्लीज़. इतने करोड़ों रुपए आपके पास हैं, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यहीं कर रहे हैं.'




भारत में लोग कोविड-19 केस और संसाधनों की कमी का सामना कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लोगों के हवाले कर दिया है यानी अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट से सितारे लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, दिया मिर्जा का नाम शामिल है. इस दौरान राखी सावंत भी दो मास्क लगाए हुए दिखाई दीं. उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए मास्क उतारा. वह इस दौरान हवा में सैनिटाइजर भी कर रही थीं. 

ये भी पढ़ें-

गोवा में लॉकडाउन लगने के बाद टीवी स्टार्स की बड़ी चिंता, पूछा- क्या सरकार काम करने देगी?

करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से क्यों अलग हुए थे कार्तिक आर्यन? सामने आई ये वजह

Let's block ads! (Why?)


राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो - ABP News
Read More

कोरोना संक्रमित हुए रणधीर कपूर, मुंबई के अस्पताल में भर्ती - Hindustan

29 अप्रैल, 2021|5:49|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


कोरोना संक्रमित हुए रणधीर कपूर, मुंबई के अस्पताल में भर्ती - Hindustan
Read More

Anushka Sharma ने दिया था '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन, वायरल हुआ पुराना Video - NDTV India

Anushka Sharma ने दिया था '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन, वायरल हुआ पुराना Video

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का वीडियो वायरल

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उन सितारों में से हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) की ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma 3 Idiots Audition) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं, जिस फिल्म में ग्रेसी सिंह ने बोला था.

यह भी पढ़ें

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी यंग दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना हुआ है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी '3 इडियट्स' (3 Idiots) में अनुष्का का सेलेक्शन नहीं हुआ था. हालांकि, 5 साल बाद राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी.


बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) संग साल 2017 में शादी रचाई. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने धमाल मचाकर रख दिया था.

Let's block ads! (Why?)


Anushka Sharma ने दिया था '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन, वायरल हुआ पुराना Video - NDTV India
Read More

मोहित और अदिति मलिक के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेबी ब्वॉय की पहली झलक - Hindustan

29 अप्रैल, 2021|5:53|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


मोहित और अदिति मलिक के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेबी ब्वॉय की पहली झलक - Hindustan
Read More

कंगना रनौत का हीरो बनने से इरफान खान ने कर दिया था मना, जानें- क्या बोले थे - Hindustan

29 अप्रैल, 2021|4:47|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


कंगना रनौत का हीरो बनने से इरफान खान ने कर दिया था मना, जानें- क्या बोले थे - Hindustan
Read More

कोरोना संकट पर Priyanka Chopra ने मांगी हेल्प, कहा- भारत मेरा घर हैं और वहां लोग मर रहे हैं, प्लीज मदद कीजिए - ABP News

भारत में कोरोना संकट ना सिर्फ लगातार गहराता जा रहा है बल्कि हजारों लोगों की हर दिन जान जा रही है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि देश में अब स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत की स्थिति बनती दिख रही है. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां मदद के लिए भी आगे आ रही हैं. इस सबके बीच फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं और वहीं से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की है.

वीडियो मैसेज में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ''भारत मेरा घर है जो कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है.इस वक्त हर किसी की मदद की जरूरत है. भारत में रिकॉर्ड संख्या में लोगों जान जा रही है. हर जगह बीमारी है और ये बड़े पैमाने पर लगातार फैलता जा रहा है. ''


वीडियो प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं कि ये बेहद अहम वक्त है. अस्पतालों में जगह नहीं बची है. एंबुलेंस कम पड़ रही हैं. ऑक्सीजन की किल्लत है. श्मशान घाट भर चुके हैं. भारत मेरा घर है और वहां लोगों की जान जा रही है. वैश्विक बंधुत्व के तौर पर सभी को कदम बढ़ाने चाहिए. क्योंकि जबतक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते तबतक कोई सुरक्षित नहीं होगा. इसलिए मदद के लिए आगे आइए.

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने जानकारी दी है कि वो खुद भी आर्थिक मदद के लिए कोशिशें कर रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और हमारी कोशिश जारी है. हर कोई देख रहा है कि ये वायरस कहां तक फैल चुका है. दोनों देशों के बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं हो सकता है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद की कोशिशों में जुटा देखना राहत देता है. इस वायरस को हराना जरूरी है. ऐसा करने के लिए हम सभी की जरूरत होगी. दिल की गहराई से, शुक्रिया...

ये भी पढ़ें-

क्या पैसों की वजह से Kartik Aryan ने छोड़ दी करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2, अब सामने आई ये वजह

फिरोज खान को यादकर भावुक हुईं अभिनेत्री सेलिना जेटली, कहा- उन्होंने फोन पर ही साइन कर ली थी मेरी पहली फिल्म

Let's block ads! (Why?)


कोरोना संकट पर Priyanka Chopra ने मांगी हेल्प, कहा- भारत मेरा घर हैं और वहां लोग मर रहे हैं, प्लीज मदद कीजिए - ABP News
Read More

Remembering Irrfan Khan इरफान खान: 'दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, मैं था, मैं हूं, मैं रहूंगा' - आज तक

हैदर का रूहदार किसी से भुलाए नहीं भूलता है. वो रहस्य्मयी-सा दिखने वाला शख्स, जो ना जाने कितना कुछ देख चुका है, अपने अंदर समाए है. इरफान खान का कालकोठरी वाला सीन एक अलग पैमाने पर दर्शकों से बात करता है. आज उस सीन को देखें तो आंसू आ जाते हैं, जब एक लुटा-पिटा, घायल, जंजीर से बंधा रुहदार जब कहता है- दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, झेलम भी मैं, चिनार भी मैं, दैर भी हूं, हरम भी हूं, शिया भी हूं, सुन्नी भी हूं, मैं हूं पंडित, मैं था, मैं हूं और मैं ही रहूंगा.''

Let's block ads! (Why?)


Remembering Irrfan Khan इरफान खान: 'दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, मैं था, मैं हूं, मैं रहूंगा' - आज तक
Read More

राखी की कंगना को सलाह: राखी सावंत ने कहा-कंगना रनोट के पास करोड़ों रुपए, देश की सेवा करें; ऑक्सीजन खरीदें औ... - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 घंटे पहले

कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हर दिन कोरोना के नए मरीजों और इससे होने वाली मौतों की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के चलते देश में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। मरीजों को बेड्स, ऑक्‍सिजन, इंजेक्शन और दवाइयों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोनू सूद, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड सिलेब्रेटीज आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। अब हाल ही में राखी सावंत ने हर मुद्दे पर बोलने वाली कंगना रनोट पर तंज कसा है। राखी ने कहा है कि कंगना के पास करोड़ों रुपए हैं, उन्हें आगे आकर ऐसे मुश्किल समय में देश की सेवा और लोगों की मदद करनी चाहिए।

राखी ने कंगना को कहा-ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए
दरअसल, राखी सावंत बुधवार को मुंबई में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान एक फोटोग्राफर ने राखी से पूछा कि कंगना ने हाल ही में कहा था कि भारत की स्थिति अच्छी नहीं है और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के बारे में भी बात कही थी, इस पर वे क्या बोलना चाहेंगी। फोटोग्राफर के इस सवाल पर राखी ने जवाब देते हुए कहा, "ऑक्सीजन नहीं मिल रहा? ओह हो, कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए न, प्लीज। इतने करोड़ों रुपए आपके पास हैं। ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए। हम तो यही कर रहे हैं।" राखी का यह कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

राखी ने लोगों से डबल मास्क पहनने की अपील भी की
राखी ने इस वीडियो में लोगों से डबल मास्क पहनने और साथ में सैनिटाइजर रखने की अपील भी की है। उन्होंने कहा ऐसा करने पर ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से सावधान रहने और अपने परिवार का ख्याल रखने को भी कहा है।

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


राखी की कंगना को सलाह: राखी सावंत ने कहा-कंगना रनोट के पास करोड़ों रुपए, देश की सेवा करें; ऑक्सीजन खरीदें औ... - Dainik Bhaskar
Read More

Irrfan Khan Death Anniversary: इन पंद्रह डायलॉग नेे इरफान खान को बनाया फिल्मी दुनिया का जादूगार - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान को अपने बेबाक अंदाज और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं पर उनके अभिनय की वो जादू आज भी मौजूद है, जिसके लाखों लोग दीवाने हैं। इरफान खान का निधन 29 अप्रैल साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर से लंबी लड़ाई के बाद हो गया। उन्होंने महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अब उनके निधन को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर उनके फैंस याद कर उनकी छोटी-छोटी वीडियो क्लिप शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं उनके फेमस डायलॉग के बारें में..।

‘पान सिंह तोमर’

साल साल 2015 में आई फिल्म पान सिंह तोमर का ये डायलॉग ‘बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में’ इस फिल्म में उन्होंने एक आर्मी मैन का किरदार निभाया है। जो सेवानिवृत होने के बाद हथियार उठा लेता है। इस फिल्म का ये डायलॉग आम लोगों को काफी पसंद आता है।

‘गुंडे’

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म गुंडे में उन्होंने एक पुलिस आधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनका डायलॉग पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे हैं होती है।’

‘हिन्दी मीडियम’

फिल्म हिन्दी मीडियम का ‘ये डायलॉग एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्पीक रॉन्ग इंग्लिश, वी नो प्रॉब्लम, एक इंडियन बंद ये रॉन्ग इंग्लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी।’ फिल्म में अभिनेता का ये डायलॉग लोगों को काफी मोटिवेट करता है।

‘मदारी’

सिस्टम और सरकार की पोल खोलती इस फिल्म में इरफान खान ने गजब की एक्टिंग की है। इस फिल्म का डायलॉग ‘तुम मेरी दुनिया छीनोगें, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाऊंगा।’ ये डायलॉग लोगों की जुबान पर आज रहता है।

‘ये साली जिंदगी’

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ये साली जिंदगी का डायलॉग लोग सुनेंग तो क्या कहेंगे, ‘..आशिकी के चक्कर में मर गया और लौंडिया भी नहीं मिली।’ अभिनेता के इस डायलॉग को युवा काफी पसंद करते हैं।

‘तलवार’

बहुचर्चित तलवार मर्डर केस पर बनी फिल्म तलवार का ये डायलॉग ‘किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जाए।’ अभिनेता के डायलॉग मीडिया में काफी सुर्खिया बटोरी थीं।

‘हासिल’

साल 2003 में छात्र राजनीति पर बनी फिल्म हासिल का ये डायलॉग भी राजनीति में काफी फेमस है और अक्सर छात्रसंघ चुनावों में सुनने को मिलता रहता है। ‘और जान से मान देना बेटा, हम रह गए ना मारने में देर नहीं लगाएंगें, भगवान कसम।’ इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

‘हैदर’

शाहिद कपूर की फिल्म हैदर में इरफान खान का डायलॉग ‘आप जिस्म हैं तो मैं रूह, आप फानी में लफानी’

‘लाइफ इन मेट्रो’

‘ये शहर हमें जितना देता है, बदेल में कहीं ज्यादा हमसे ले लेता है।’

‘पीकू’

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की इस शानदार फिल्म में इरफान खान ने भी शानदार किरदार निभाया है। फिल्म में उनका डायलॉग ‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी आ सकती है।’

‘द लंच बॉक्स’

‘आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्स इफ देयर इज नो बडी टू टेल देम।’

‘द किलर’

फिल्म द किलर का ये डायलॉग ‘बडे शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है।’ अभिनेता के इस डायलॉग को लोगों अक्सर बोलते हुए मिलता हैं।

‘डी-डे’

फिल्म डी-डे का ये डायलॉग ‘गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती हो जाती हैं।’ अभिनेता का ये डायलॉग न्यू कपल के बीच काफी चर्चित हैं।

‘मदाराई’

फिल्म मदाराई का ये डायलॉग लकीरें बहुत अजीब होती हैं, ‘खाल पर खींच जांए तो खून निकाल देती है और जमीन पर खींच जाएं तो सरहदें बना देती हैं।’

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’

‘हमें मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, जिद होती तो बाहों में होती’ उनका ये डायलॉग खास कर युवाओं में काफी फेसम हैं।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


Irrfan Khan Death Anniversary: इन पंद्रह डायलॉग नेे इरफान खान को बनाया फिल्मी दुनिया का जादूगार - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Sugandha Mishra और Sanket Bhosale ने अपनी शादी में किया धांसू डांस, सामने आया INSIDE VIDEO - Zee News Hindi

नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की फेमस होस्ट, कॉमेडियन और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फेम सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) इन दिनों अपनी हाल ही में हुई शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मशहूर कॉमेडियन डॉक्टर संकेत भोसले (Dr Sanket Bhosale) को अपना हमसफर बनाया है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच इस कपल ने 26 अप्रैल के दिन शादी रचाई थी. अब दोनों की शादी का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है. जिसमें सुगंधा का डांस उनके फैंस का दिल जीत रहा है. 

जमकर नाचे संकेत और सुगंधा 

लॉकडाउन होने के कारण इस शादी में केवल घर के खास सदस्य ही मौजूद रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने पंजाब के जालंधर में शादी की है. सुगंधा और संकेत ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया है. जिसमें एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें संकेत और सुगंधा दोनों ही जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दूल्हा दुल्हन का ये भांगड़ा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. देखिए ये वीडियो...

हल्दी सेरेमनी में प्यारी दिख रहीं हैं सुगंधा

बता दें कि इस वीडियो को सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें हल्दी सेरेमनी के कुछ पल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुगंधा पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं संकेत व्हाइट कुर्ते में. सुगंधा की शादी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

ऐसी थी दुल्हन की मेहंदी 

इसके अलावा सुगंधा ने मेहंदी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो काफी प्यारी सी दुल्हनियां लग रही हैं. उन्होंने मेहंदी के हाथों को दिखाते हुए कई पोज दिए हैं. उनके मेहंदी की डिजाइन भी शानदार था. 

ऐसी है प्रेम कहानी

गौरतलब है कि सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) की पहली मुलाकात 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर ही हुई थी. जिसमें सुगंधा विद्यावति के रोल में तो संकेत अक्सर संजय दत्त की मिमिक्री करते हुए नजर आते हैं. दोनों कब को-एक्टर से दोस्त बने और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Nikki Tamboli को नहीं था Aly Goni से अट्रैक्शन, इंटरव्यू में बताई दिल की बात

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Let's block ads! (Why?)


Sugandha Mishra और Sanket Bhosale ने अपनी शादी में किया धांसू डांस, सामने आया INSIDE VIDEO - Zee News Hindi
Read More

राखी सावंत ने कंगना रनौत को दी सीख, बोलीं- आप देश की सेवा कीजिए, आपके पास रुपए हैं - Hindustan

29 अप्रैल, 2021|12:11|IST

अगली स्टोरी

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


राखी सावंत ने कंगना रनौत को दी सीख, बोलीं- आप देश की सेवा कीजिए, आपके पास रुपए हैं - Hindustan
Read More

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...