Boycott Trends Don't Have Much Impact: Actor Swara Bhasker To NDTV - NDTV
Read More
KBC 14 updates in hindi: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा शो है, जहां हर रोज नए कंटेस्टेंट्स आते हैं और खेल में जान डाल देते हैं. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शुक्रवार का दिन प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के लिए रखा गया है. इसके साथ ही और भी कई दिलचस्प बदलाव गेम में किए गए हैं. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवालों के साथ हुई. हॉट सीट पर अनिल आए. यह पेशे से टीचर हैं. इसके बाद अनुश्री आईं जो बैंकर हैं. दोनों ही कंटेस्टेंट्स 10 हजार रुपये लेकर लौटे. दोनों ने ही एक लाख 60 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया. पढ़ें अपडेट्स...
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स के साथ खेला. हॉट सीट पर वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता आईं. यह पटियाला की रहने वाली हैं. यह वेटलिफ्टिंग में प्रैक्टिस करती हैं. पहुंचते ही कोमल गुप्ता काफी इमोशनल हो गईं. अमिताभ बच्चन ने टिशू पेपर दिया और कहा कि ऐसा करना सही नहीं है. कैसे खेलेंगे अगर ऐसा करेंगी आप. कोमल ने कहा कि मैं तीन दिन से ट्राय कर रही थी. इसपर बिग बी ने संतावना देते हुए कहा कि पानी तो पी लीजिए. जितने पुरुष कंटेस्टेंट्स हैं, उन्हें जलन होती है. जितनी महिलाएं हॉट सीट पर आती हैं, वह इमोशनल हो जाती हैं तो आप उन्हें चुप कराते हैं. हमें नहीं कराते हैं आप. बिग बी का इतना कहते ही दर्शक हंसने लगे. कोमल का हौसला बढ़ाते हुए अमिताभ ने ढेर सारी धनराशि घर लेकर जाने के लिए विश किया. खेल यहीं समाप्त होता है. कल के नए एपिसोड की शुरुआत कोमल गुप्ता के साथ होगी.
अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से एको सवाल पूछा. इसका सही जवाब देकर ढेरों इनाम जीते जा सकते हैं. सवाल था भगवान गणेश के इन नामों में से कौन सा नाम इस तथ्य को दर्शाता है कि वह अपने पिता के सेवकों के मुखिया थे? विनायक, एकदंत, गणपति या फिर लंबोदरा.
1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस राज्य की तटरेखा है और हिमालय का एक छोटा सा हिस्सा भी इससे होकर गुजरता है? महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम या फिर अरुणाचल प्रदेश. इस प्रश्न के लिए अनुश्री ने 50-50 लाइफलाइन ली. पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश बचा. इसका सही जवाब था पश्चिम बंगाल.
अनुश्री ने इस सवाल का गलत जवाब दिया. वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गईं. अनिल की ही तरह वह एक लाख 60 हजार के सवाल पर अटक गईं और दूसरे पड़ाव पर आते-आते रह गईं.
80 हजार के लिए सवाल
महाभारत में अपने क्रोध के लिए प्रसिद्ध किस ऋषि ने कुंती को पुत्रों की प्राप्ति के लिए देवताओं को बुलाने का मन्त्र सिखाया था? ऋषि दुर्वासा, ऋषि विश्वमित्र, ऋषि व्यास या फिर ऋषि अगस्त्य. इस प्रश्न के लिए अनुश्री ने लाइफलाइन ली वीडियो कॉल अ फ्रेंड. अनुश्री ने अपने काका को फोन लगाया. इसका सही जवाब था ऋषि दुर्वासा.
40 हजार के लिए सवाल
यदि कोई 'मायोपिया' से पीड़ित है तो इनमें से किसका उपयोग उसे ठीक करने के लिए किया जाएगा? सुनने की मशीन, पेसमेकर, चश्मा या फिर पट्टी. इसका सही जवाब था चश्मा.
20 हजार के लिए सवाल
कौन से अभिनेता इस फिल्म पारिवारिक चित्र क्रम में दिखाई देंगे? अनिल कपूर, इमरान खान, अजय देवगन या फिर सैफ अली खान. इसका सही जवाब था सैफ अली खान.
10 हजार के लिए सवाल
स्कैन करने और जानकारी पढ़ने के लिए बैंकिंग में व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली तकनीक, एमआईसीआर में 'एमआई' अक्षरों का क्या अर्थ है? मशीन इनपुट, मैग्नेटिक इंक, मशीन इंटरफेस या फिर मल्टीप्ल इनपुट. इसका सही जवाब था मैग्नेटिक इंक. इस सवाल का जवाब देने के लिए अनुश्री ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी.
पांच हजार के लिए सवाल
संत नामदेव और संत तुकाराम किस प्रकार की भक्तिमय कविता लिखने के लिए प्रसिद्ध हैं? अभंग, पोवाडा, दोहा या फिर गजल. इसका सही जवाब अभंग.
तीन हजार के लिए सवाल
इस संरचना को पहचानें, जो वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है? पेट्रोनास टावर, बुर्ज खलीफा, वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर या फिर शंघाई टावर. इसका सही जवाब था बुर्ज खलीफा.
दो हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा शब्द स्टार्टअप्स की सहायता करने वाली योजना के साथ-साथ अस्पतालों में शिशु देखभाल के उपकरण, दोनों के लिए उपयोग किया जाता है? थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, इनक्यूबेटर या फिर वेंटीलेटर. इसका सही जवाब था इनक्यूबेटर.
एक हजार के लिए सवाल
आमतौर पर आपको इनमें से क्या एक बढ़ई के औजार बक्से में नहीं मिलेगा? चित्र विकल्प ए, चित्र विकल्प बी, चित्र विकल्प सी या फिर चित्र विकल्प डी. इसका सही जवाब था चित्र विकल्प डी.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अनुश्री धतिंगण पहुंचीं. यह अहमदाबाद, गुजरात से आई हैं. कंपैनियन के रूप में उनकी मम्मी, पापा और पति आए हैं. पति रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत हैं. अमिताभ बच्चन यह बात सुनकर शॉक्ड रह गए. उन्होंने प्रणाम किया. बिग बी का कहना रहा कि उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आरबीआई का ब्रैंड एम्बेस्डर यहां पहुंचे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अनुश्री की साड़ी की तारीफ की. अनुश्री ने बताया कि यह उनकी मम्मी की साड़ी है. अमिताभ ने साड़ी जितनी खूबसूरती से बनी है, इसको लेकर बातें कही.
1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन से भारतीय अकादमी पुरस्कार समारोह के समय अपना ऑस्कर लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे? एआर रहमान, भानू अथैया, सत्यजीत रे या फिर रेसुल पुकुट्टी. इस प्रश्न का जवाब देने के लिए अनिल ने 50-50 लाइफलाइन ली. विकल्प बचे एआर रहमान और सत्यजीत रे. अनिल ने एआर रहमान कहा था जो कि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था सत्यजीत रे. अनिल ने इस प्रश्न का जवाब देने में शायद जल्दबाजी कर दी. साथ ही अनिल ने वीडियो क़ल अ फ्रेंड भी लिया, लेकिन जवाब देने में वह जल्दबाजी कर बैठे.
हालांकि, अनिल के जज्बे की दाद देनी पड़ेगी. अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही मायूसी के साथ उनसे कहा कि उन्हें बुरा लग रहा है कि वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर लौट रहे हैं. इसपर अनिल ने कहा कि कोई बात नहीं सर, मेरे लिए यहां तक आना ही काफी था. कम से कम कुछ तो घर लेकर लौट रहा हूं. अमिताभ बच्चन ने अनिल के मेहंदी डिजाइन्स की काफी तारीफ भी की.
80 हजार के लिए सवाल
एक प्रो कबड्डी रचना में, मैट के सबसे दूर के छोरों पर स्थित पोजीशन को क्या कहते हैं? कवर्स, कॉर्नर्स, सेंटर्स या इन्स. इस सवाल का जवाब देने के लिए अनिल ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था कॉर्नर्स.
60 हजार के लिए सवाल
भारत के अंतिम मुगल सम्राट, बहादुर शाह जफर को किस वर्तमान देश में निर्वासित कर दिया गया था? यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, म्यांमार या फिर चीन. इसका सही जवाब था म्यांमार.
40 हजार के लिए सवाल
2022 में उद्घाटित, कौन सा एक्स्प्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के साथ जिलों से होकर गुजरता है? बुंदेलखंड, रायलसीमा, विदर्भ या फिर पूर्वांचल. इसका सही जवाब था बुंदेलखंड.
20 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस हिंदू देवता को आमतौर पर शंख, चक्र, गदा और कमल के साथ चित्रित किया जाता है? भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान या फिर भगवान विष्णु. इसका सही जवाब था भगवान विष्णु.
10 हजार के लिए सवाल
यदि आप आईआरसीटीसी वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो आप इनमें से क्या काम कर रहे हैं? अपना मोबाइल बैलेंस रिचार्ज, पासपोर्ट के लिए आवेदन, रेल टिकट बुकिंग या फिर चित्र ढूंढना. इसका सही जवाब था रेल टिकट बुकिंग.
पांच हजार के लिए सवाल
इस गाने के वीडियो की शूटिंग इनमें से किस देश में हुई है? यूनान, इजराइल, मिस्र या फिर तुर्की. इसका सही जवाब था मिस्र.
तीन हजार के लिए सवाल
इनमें से किस पौधे की पत्तियों से मेहंदी का लेप बनाया जाता है? तुलसी, चंदन, नारियल या फिर हिना. इसका सही जवाब था हिना.
जब अनिल से अमिताभ बच्चन ने मेहंदी से जुड़ा यह सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके घर पर वह अपनी मां के मेहंदी लगाते थे. धीरे-धीरे करके वह मेहंदी लगाने में एक्स्पर्ट हो गए. अमिताभ बच्चन ने अनिल को उनके द्वारा लगाए डिजाइन्स दिखाए. अनिल ने मेहंदी को लेकर और उसके डिजाइन्स को लेकर अमिताभ को अहम जानकारी भी दी. इसपर अमिताभ ने अनिल की चुटकी लेते हुए कहा कि मेहंदी में वधु अपने पति के नाम के अक्षर छिपाती है. यह एक खेल होता है, जिसपर अनिल ने कहा कि सर, मुझे क्या पता मेरी शादी नहीं हुई.
दो हजार के लिए सवाल
टाइपिंग को छोटे अक्षरों में बदलने के लिए, आपको इनमें से कौन सा बटन दबाना होगा? स्पेसबार, टैब, एस्केप या फिर कैप्स लॉक. इसका सही जवाब था कैप्स लॉक.
एक हजार के लिए सवाल
एक क्रिकेट पिच के दोनों छोरों को मिलाकर कुल कितनी बेल्स होती हैं? 3, 4, 5 या फिर 7. इसका सही जवाब था 4.
सबसे पहले हॉट सीट पर अनिल माथुर आए जो कानपुर के रहने वाले हैं. यह पेशे से टीचर हैं. यह ग्रामीण इलाके में स्कूल में पढ़ाते हैं.
[unable to retrieve full-text content]
भारती सिंह के बेटे ने किया बप्पा का वेलकम Aaj TakGoogle समाचार पर पूरी खबर देखेंKoffee With Karan 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर टाइगर श्रॉफ इस हफ्ते करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं। शो में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ कई बातों का खुलासा करते नजर आएंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कृति सेनन अपने पहले ऑडिशन को लेकर कुछ खुलासे करती नजर आ रही हैं। करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' के 9वें एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प खुलासे किए।
नए एपिसोड में, दोनों ऐसी-ऐसी बातें उजागर करने वाले हैं जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शो में कृति सेनन कह रही हैं- "जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तो यह मेरे करियर का पहला फिल्म ऑडिशन था और मुझे 'बहारा' और 'वेक अप सिड' के कुछ सीन्स पर डांस करने के लिए कहा गया। मैं तब थोड़ा डर गई थी।"
दरअसल करण जौहर ने कृति सेनन से पूछा था कि 'हीरोपंती' से अपनी शुरुआत करने से पहले वो कई ऑडिशन में रिजेक्ट हुई थीं? इस पर कृति ने बताया कि वो पहली बार स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन देने गई थीं, जो कि करण जौहर की ही फिल्म है। इस फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था। एक्ट्रेस कृति सेनन ने बताया कि वो फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं और उनके मन लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए कोई कठोर भावना नहीं थी।
'कॉफी विद करण' सीजन 7 के नए एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हर गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में फैंस के लिए 'कॉफी विद करण' सीजन 7 विशेष रूप से हुलु पर स्ट्रीम होगा।
Ranveer Singh Nude Photoshoot Case: एक्टर रणवीर सिंह से आज मुंबई पुलिस ने न्यूड फोटोशूट मामले में 2 घंटे तक पूछताछ की। रणवीर के खिलाफ जुलाई 2022 में न्यूडिटी और अश्लीलता फैलाने के मामले में केस दर्ज था। एक एनजीओ और एक महिला कार्यकर्ता वेदिका चौबे ने विदेशी पत्रिका में छपी रणवीर की न्यूड पिक्चर्स पर अश्लीलता का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को तलब किया था।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था, एनजीओ और वेदिका चौबे ने चेंबूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रणवीर सिंह की न्यूड पिक्चर्स 'पेपर' मैगजीन में प्रकाशित की गई थीं और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। इस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था।
अब मुंबई पुलिस की एक टीम ने एक्टर रणवीर सिंह से सोमवार सुबह दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें जाने दिया गया। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि रणवीर सिंह से अकेले में पूछताछ की गई या फिर उनके साथ उनके सहयोगी या वकील मौजूद थे। अधिकारियों की तरफ से बस ये बात सामने आई है कि एक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है और एक्टर को फिर से तलब किया जा सकता है।
37 साल के रणवीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 509 और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो अश्लीलता से संबंधित है। कई पुरस्कार जीत चुके एक्टर रणवीर सिंह ने 2010 में 'बैंड, बाजा, बारात' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और बाद में 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'सिम्बा', 'गोलियों की रास लीला-राम-लीला', 'गुंडे' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि हासिल की है।
एक घंटा पहले
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का आज 63वां बर्थडे है। 29 अगस्त 1959 को जन्मे नागार्जुन ने हिंदी और साउथ की करीब 100 फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने 1986 में रिलीज हुई साउथ फिल्म विक्रम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'शिवा' (1990) से अपना सफर शुरू किया था। उन्हें नौ राज्य नंदी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। नागार्जुन 2012-13 की फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में 56 और 61वें नंबर पर रहे हैं।
ब्रह्मास्त्र के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस ली
नागार्जुन 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी राॅय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं। फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं इस फिल्म के लिए नागार्जुन ने करीब 11 करोड़ फीस ली है।
दीवनगी इतनी की फैंस ने बनवा दिया मंदिर
फिल्मों में एक्टिंग के कारण नागार्जुन की जबरदस्त फैन फाॅलोइंग है। फैंस की दीवानगी इस कदर है कि नागार्जुन के एक डाय हार्ट फैन ने 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नमय्या’ से इंस्पायर को एक भव्य अन्नामाचार्य का मंदिर बनवा दिया था।
फैंस ने मंदिर के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए जुटाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रहने वाले अक्किनेनी नागार्जुन के फैन सुधाकर स्वामी ने बनवाया था। उन्होंने इस मंदिर की नींव 1997 में फिल्म ‘अन्नमय्या’ देखने के बाद रखी थी। 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ये मंदिर बन कर तैयार हुआ था। इस मंदिर के निर्माण में सुधाकर स्वामी के दोस्तों ने भी मदद की थी। नागार्जुन के फैन ने तो मंदिर के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि जुटाई थी। इस मंदिर का नाम श्री अन्नामय्या स्वामी मंदिरम है।
800 करोड़ के मालिक हैं नागार्जुन
नागार्जुन 800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वो अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं और ये स्टूडियो लगभग 7 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा वो अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट भी हैं। साथ ही उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में करीब 40 करोड़ रुपए की कीमत का बंगला है। नागार्जुन दो रेस्टोरेंट के मालिक हैं, हैदराबाद में N-Grill नाम से उनका रेस्टोरेंट है। वहीं दूसरा चाइनीज रेस्टोरेंट है, जिसका नाम एन एशियन है।
दो शादियों के बाद तबु से रहा अफेयर
नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से की थी। मजह 6 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम नागा चैतन्य है। इसके बाद उन्होंने 1992 में एक्ट्रेस अमाला से शादी की। इस शादी से भी उन्हें एक बेटा है जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है। नागार्जुन के दोनों बेटे साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। शादीशुदा होने के बाद भी नागार्जुन का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु के साथ था। इनके अफेयर के चर्चे बहुत थे, लेकिन नागार्जुन अपनी वाइफ को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए दोनों अलग हो गए थे।
Sohail Khan Seema Sajdeh Divorce: सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बाद सोहेल खान भी पत्नी सीमा सजदेह से अलग हो रहे हैं. इस बात का खुलासा तो काफी वक्त पहले हो चुका था. हालांकि उस वक्त 24 साल के रिश्ते के टूटने की वजह सामने नहीं आई थीं. जिसके बाद से अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने और तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सीमा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तलाक के पीछे की वजह का खुलासा किया है. जिसे जानकर सलमान खान भी शॉक्ड हो जाएंगे.
ये है तलाक के पीछे की वजह
सीमा सजदेह और सोहेल खान (Sohail Khan) के अलग होने की खबरें जैसे ही आई थी तो हर कोई हैरान हो गया था. यहां तक कि इन दोनों के तलाक की खबरों ने ना केवल इनके परिवार बल्कि फैंस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन हाल में ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सीमा ने तलाक को लेकर बात करते हुए कहा- 'मैं अपनी जिंदगी में ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं कि अब किसी की परवाह नहीं है. मुझे आगे बढ़ना है. इसी कारण मैंने दूसरे रास्ते को चुना. मुझे ये सही लगता है. अब मैंने अपनी जिंदगी को एक सकारात्मक नजरिए से देखना शुरू कर दिया है.'
1998 में सोहेल और सीमा ने की थी शादी
सोहेल खान और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने साल 1998 में शादी की थी. सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं जिनके नाम निर्वान और योहान हैं. आपको बता दें, सोहेल से पहले उनके भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने भी साल 2017 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद जहां अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं तो वहीं मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Amitabh Bachchan Tests Corona Positive amid KBC Shoot: महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके बताई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन फिलहाल अपने टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग में व्यस्त हैं. कोविड पॉजिटिव होने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं..
Amitabh Bachchan को फिर हुआ Corona
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दूसरी बार कोरोना हो गया है. काफी समय से अमिताभ अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग में व्यस्त थे और इसी बीच उन्हें कोविड हो गया. इस बात को ट्वीट के जरिए उन्होंने खुद बताया है और फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
T 4388 - I have just tested CoViD + positive .. all those that have been in my vicinity and around me, please get yourself checked and tested also ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2022
ट्वीट करके दी जानकारी
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि उन्होंने कोविड पॉजिटिव टेस्ट किया है और वो आराम कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में उन सभी लोगों से टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट की है और ध्यान रखने के लिए कहा है जो उनसे मिले हैं या फिरउनसे कॉन्टैक्ट में आए हैं. आपको बता दें कि ये दूसरी बार हो रहा है कि अमिताभ बच्चन को कोरोना हुआ है.
क्या रुक जाएगी KBC की शूटिंग?
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट कुछ समय पहले ही आया है और इसलिए इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि अब उनके शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग का क्या होगा. आने वाले सं में पता चलेगा कि केबीसी (KBC) की शूटिंग रुकेगी या नहीं और अगर रोकी जाएगी तो कब तक के लिए रोकी जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.
लेटेस्ट तस्वीरें मोनालिसा की जो सामने आई उनमे एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट नाइट सूट पहना हुआ है। ये तस्वीरें में वो बेडरूम में दिखाई दे रही है। उनकी तस्वीरों को उनके सभी फैंस बहुत पसंद कर रहे है। इस दौरान उन्होंने ओपन हेयर रखा है। वही आपको बता दे की इस दौरान वो बेड पर अलग अलग पोज देती हुई दिख रही है।
तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है की 'हैप्पी ट्यूसडे...यू आर ऑसम' उनकी इस तस्वीर को सव्ही बहुत पसंद कर रहे है। इस तस्वीर पर अभी तक हजारों लाइक्स आ चुके है।
डेली सोप अनुपमा में इन दिनों फिर से तहलका मचा हुआ है . इस वक्त इस में रोने धोने का काम ज्यादा चल रहा है मगर अनुपमा ने फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है शो की लीड अनुपमा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है और पति अनुज कोमा में चले जाते हैं. इस वक्त रोने धोने का ट्रैक चल रहा होता है ऐसे मे रुपाली गांगुली ने अपने परेशान फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक फनी वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ ऑनस्क्रीन बा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बलूच भी नजर आ रही हैं. दोनों मिलकर स्ट्रेचर पर लेटे हुए गौरव खन्ना को परेशान करती हैं. अनुज अस्पताल में भर्ती हैं. हॉस्पिटल के बेड पर अनुज लेटा हुआ है तभी अनुपमा और बा मस्ती में झूम रहे हैं और अनुज के हाथ को उठाकर छेड़खानी करते हुए नजर आते हैं.
इसके बाद अनुज इस वीडियो में अपना फनी टच भी जोड़ते हैं और अपने हाथों को हवा में लटका देते हैं. वीडियो काफी मजेदार है और इस शो के टेंशन भरे माहौल को काफी सुकून देने वाला है इंस्टाग्राम वर्ल्ड में इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस पर 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज जा चुके हैं और 200000 से ज्यादा लोगों ने से पसंद भी किया है.
हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-
नई दिल्ली, जेएनएनl Karthikeya 2 Box Office Collection: तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 सिनेमाघरों में 13 अगस्त को रिलीज हुई हैl दूसरे सप्ताह भी सिनेमाघरों में फिल्म विजेता साबित हुई हैl इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे सप्ताह तक सवा ₹11 करोड़ का बिजनेस किया हैl
रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के निर्देशक चंदू मोंडेटी की सराहना की हैl साथ ही उन्होंने निर्देशक की तुलना आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से की हैl तरण आदर्श ने कार्तिकेय 2 के नए नंबर जारी किए हैंl उन्होंने कहा है कि कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में अच्छा कर रही हैl इस फिल्म ने कुल सवा 11 करोड़ रुपये का व्यापार किया हैl कार्तिकेय 2 में निखिल की अहम भूमिका हैl इस फिल्म ने पहले सप्ताह में वर्ल्ड वाइड ₹48 करोड़ का व्यापार किया थाl यह फिल्म 2014 में आई फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल हैl फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका हैl
. @actor_nikhil ‘s #karthikeya2 produced by @abhishekofficl on 2nd Friday doing DOUBLE COLLECTIONS of #AamirKhan ‘s #LSJ and @AkshayKumar ‘s #RakshaBandhan proves on ROI,K2 is BIGGER BLOCKBUSTER than @ssrajamouli ‘s #RRR and @Prashant_neel ‘s #KGF2 ..CONGRATS to @chandoomondeti
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 20, 2022
रामगोपाल वर्मा ने निर्देशक की सराहना करते हुए कहा, 'एक्टर निखिल की कार्तिकेय 2 जिसका निर्माण अभिषेक ने किया हैl आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के मुकाबले यह फिल्म दूसरे सप्ताह भी डबल कलेक्शन कर रहा हैl जो यह दर्शाता है कि कार्तिकेय 2 आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर हैl निर्देशक चंदू को बधाईl'
Veryyy few films stay in your heart and mind, much after the screening has ended... #Karthikeya2 is that special film... This is one film that deserves all the love, adulation and accolades... Strongly recommended!... Awaiting #Karthikeya3.#Xclusiv clip from #Karthikeya2... pic.twitter.com/Dy6CYhd4gV
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2022
गौरतलब है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फॉरेस्ट गम्प की अधिकारिक रीमेक हैl फिल्म में करीना कपूर की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैl वहीं अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की दोबारा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैl वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हैl गौरतलब है कि आरआरआर ने 175 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl
#Karthikeya2 is unstoppable in the #Hindi belt... Posts fantastic numbers on [second] Sat... From ₹ 7 lacs [on Day 1] to ₹ 3.04 cr [on Day 8], the growth is mind-boggling... [Week 2] Fri 2.46 cr, Sat 3.04 cr. Total: ₹ 11.25 cr. #India biz. HINDI version. pic.twitter.com/6fgdE9wpCD
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2022
Edited By: Rupesh Kumar
करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, सभी ने कॉमेंट्स किए और खुशी के अंदाज को सराहा.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इकलौते अक्षय कुमार ही हैं जो एक के बाद एक फिल्में दे रहे हैं. पिछले तीन महीनों में अक्षय कुमार ने दो फ्लॉप तो दे दी हैं. आगे इनके पास 9 फिल्में और हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. हाल ही में अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'कठपुतली' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस दौरान मीडिया संग बातचीत में अक्षय कुमार ने पिछली फ्लॉप फिल्मों की जिम्मेदारी खुद ली है.
क्यों हो रहीं फिल्में फ्लॉप?
अक्षय कुमार ने मीडिया इंटरेक्शन में कहा कि अगर फिल्म नहीं चलती है तो मुझे उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मैं लेता भी हूं. मैं अपनी चीजों में बदलाव करूंगा और इसपर भी ध्यान दूंगा कि आखिर मुझे किस तरह की फिल्में करनी चाहिए. मुझे किस तरह की स्क्रिप्ट्स का चुनाव करना चाहिए, जिससे मेरी ऑडियन्स मुझे पसंद कर सके. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्में बेहतर परफॉर्म कर सकें. क्योंकि मैं सोचता हूं कि अगर मैं कोई फिल्म कर रहा हूं, उसमें मैं ही लीड रोल प्ले कर रहा हूं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मुझपर आती है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में कितना परफॉर्म कर पाती हैं, थिएटर्स से ज्यादा? इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि दोनों ही जगहों की ऑडियन्स पूरी तरह अलग है. दोनों ही जगह लोगों को हक बनता है यह कहने का कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं आई. ओटीटी पर भी आपकी फिल्म जाती है, रिलीज होती है, लोग उसे देखते हैं, मीडिया देखती है, क्रिटिक्स उस फिल्म को देखते हैं, वह अपना ओपिनियन देते हैं कि उन्हें वह फिल्म पसंद आई या नहीं और मेरे लिए थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों ही जगह का फिल्म रिव्यू मायने रखता है. आपको फिल्म में मेहनत करनी होती है, और सिर्फ यही एक तरीका है, जब आप एक्टिव रह पाते हैं. आपको लोगों का फिल्मों को लेकर टेस्ट भी इसी के जरिए पता चलता है.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 'जॉली एलएलबी 3', 'राम सेतु', 'कैप्सूल गिल', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'गोरखा', Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, 'ओएमजी 2' और 'सेल्फी' शामिल है. अबतक रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं. दोनों ही फिल्में उम्मीद के बराबर कमाई करने में नाकाम निकली हैं. ऑडियन्स को अक्षय कुमार से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन लगता है कि उनकी उम्मीदों पर एक्टर पानी फेरते ही नजर आ रहे हैं.
Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘मेहरी के हाथे मोटा जइबा’ (Mehri Ke Hathe Mota Jaiba) है, जिसको खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल को नदी के बीचो-बीच रोमांस करते हुए देखा जा रहा है।
ये गाना फिल्म ‘मुकद्दर’ (Muqaddar) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और खेसारी लाल एक मिनी बोट हाउस पर सवार हैं और एक-दूजे संग प्यार का इजहार कर रहे हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Azad Singh ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। इस गाने पर अब तक 13,511,014 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Khesari Lal Hits नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. हाल ही में विजय हैदराबाद में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. एक प्रेस मीट के दौरान उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए अपने पैर टेबल पर रख दिए. अब इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ऐसे में विजय ने अपना वीडियो शेयर कर सफाई दी है और बताया है कि असल में क्या हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते विजय देवरकोंडा एक प्रेस मीट के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. तब एक पत्रकार ने उन्हें बोला कि उनकी फिल्म 'टैक्सीवाला' के समय उनसे खुलकर शख्स की बात हुई थी. जो अब नहीं हो पाता है. इसपर विजय ने उन्हें सहज महसूस करवाया और अपने पैर ऊपर रखने के लिए कहा. फिर एक्टर ने अपने भी पैर टेबल पर रखे और कहा, 'चलो खुलकर बात करते हैं.' विजय की इस बात को सुनकर सभी हंस पड़े थे.
विजय ने दिया जवाब
हालांकि इसके बाद खबर आनी शुरू हुई कि विजय देवरकोंडा को एटीट्यूड की प्रॉब्लम है. ऐसे में अब विजय ने एक ट्वीट के जरिए अफवाहों और विवादों का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'जब कोई आगे बढ़ता नजर आ जाता है, तो उसपर टारगेट लग जाते हैं. लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. लेकिन अगर आप खुद ईमानदार हैं और सभी का अच्छा चाहते हैं, तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा.'
कब रिलीज होगी लाइगर?
बात अगर फिल्म 'लाइगर' की करें तो इसमें विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन नजर आने वाली हैं. यह फिल्म एक बॉक्सर के बारे में है, जो हकलाता है. फेमस बॉक्सर माइक टायसन फिल्म में विजय के ट्रेनर के रोल में नजर आने वाले हैं. 'लाइगर' एक पैन इंडिया फिल्म है. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.
'लाइगर' का डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने किया है. वहीं पुरी संग चार्मी कौर और करण जौहर ने मिलकर इसे प्रोड्यूसर किया है. ये एक्शन फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार है. फिल्म के गाने पहले से ही फैंस के दिल में जगह बना चुके हैं.
Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गाने हर दिन ही सोशल मीडिया का पारा हाई कर देते हैं। इस गाने का टाइटल ‘चांद से भी उज्जर’ (Chand Se Bhi Ujjar) है, जिसको खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी विदेश की सड़कों पर एक-दूजे से प्यार का इजहार कर रहे हैं।
ये गाना फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ (Saiyan Arab Gaile Naa) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि खेसारी लाल और काजल राघवानी को अरब की गलियों में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। आगे बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Om Jha ने दिया है। इस गाने पर अब तक 4,566,963 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
मुंबईएक घंटा पहलेलेखक: शशांक मणि पाण्डेय
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई हैं। 6 दिन में भी फिल्म 50 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई। अक्षय की रक्षा बंधन का भी ये ही हाल है। 6 दिन में 40 करोड़ की कमाई तक भी नहीं पहुंच पाई है। #Boycott का इन फिल्मों पर जो असर पड़ा है, वो तो अपनी जगह है ही लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मों के सब्जेक्ट सिलेक्शन से लेकर फिल्म प्रमोशन तक सभी बातों पर उंगलियां उठ रही हैं।
बॉलीवुड सदमे में है और इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि दर्शकों को थिएटर्स तक लाने के लिए क्या किया जाए। दैनिक भास्कर ने बॉलीवुड क्रिटिक्स, ट्रेड एक्सपर्ट्स और एग्जिबिटर्स तरण आदर्श, कोमल नाहटा और अतुल मोहन से बात करके ये जानने की कोशिश की कि आखिर बॉलीवुड कहां चूक रहा है। बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में भी क्यों कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
पहले फायदे का सौदा थी, अब नकारी जा रहीं रीमेक
साल 2003 में आई सलमान खान स्टारर तेरे नाम से बॉलीवुड में रीमेक ने एक नया दौर शुरु किया। हालांकि 60-70 के दशक से ही साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक बनती रही हैं। लेकिन पिछले 2-3 सालों में ये ट्रेंड बहुत बढ़ा है। इसी दौरान साउथ की फिल्में भी हिंदी भाषा में डब हो कर रिलीज हो रही हैं, इसीलिए बॉलीवुड की फिल्में पिट रही हैं।
3 घंटे पहले
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे शराब के नशे में धुत होकर अपने मरहूम चाचा नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर को ही नुसरत फतेह अली खान कह रहे हैं। इस वीडियो की वजह से राहत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
नशे में धुत राहत फतेह अली खान
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में राहत अपने चाचा नुसरत के मैनेजर के कंधे पर हाथ रखकर बात करते दिख रहे हैं। फिर मैनेजर को गले लगाकर कहते हैं, 'हम एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे। ये मेरी जान हैं नुसरत फतेह अली खान।'
यूजर्स ने किया सिंगर को ट्रोल
सिंगर का इस तरह अपने चाचा का मजाक उड़ाना नेटिजन्स को पसंद नहीं आया है। लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। कुछ ने गुस्सा तो कुछ ने चिंता जताई है। कई लोग नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर पर प्यार दिखाने के लिए राहत की तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, इस पर अभी तक राहत का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
16 अगस्त को चाचा को दी थी श्रद्धांजलि
सिंगर ने 16 अगस्त को अपने चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की 24वीं डेथ एनिवर्सरी पर पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी थी। पोस्ट में राहत ने लिखा था, 'आपने ताउम्र अनगिनत लोगों के दिल को छुआ और मरने के बाद भी आप अपने म्यूजिक और अपनी फैमिली लिगेसी में जिंदा हैं। आपकी कमी हमेशा खलेगी। उस्ताद नुसरत फतेह अली खान - 13 अक्टूबर, 1948 - 16 अगस्त, 1997।'
राहत फतेह अली खान ने दी चाचा नुसरत अली खान को श्रद्धांजलि।
चाचा की याद में छलकते हैं राहत के आंसू
नुसरत फतेह अली खान पाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर थे। उनका निधन 48 साल की उम्र में 16 अगस्त 1997 को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ओवर वेट होने की वजह से उनकी मौत हुई थी। कई मौकों पर राहत अपने चाचा को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं।
'बाहुबली' स्टार प्रभास (Prabhas) का के अगले प्रोजेक्ट 'सलार' (Salaar) को लेकर जनता में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. एक तो इसमें प्रभास जोरदार एक्शन रोल में दिखने वाले हैं. ऊपर से इस फिल्म को 'KGF' फ्रैंचाइजी वाले प्रशांत नील (Prashanth Neel) डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रशांत और प्रभास का कॉम्बिनेशन स्क्रीन पर क्या गदर मचाएगा ये सोचकर ही फैन्स के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.
ऐसे में जब फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया कि 15 अगस्त, सोमवार को वो कुछ धमाकेदार अपडेट शेयर करने वाले हैं, तो एक्साइटेड जनता को सबसे पहले उम्मीद ये लगी कि शायद 'सलार' का टीजर आने वाला है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है. मगर जो अपडेट मेकर्स ने शेयर की है, वो भी जोरदार है.
आ रहा है 'सलार'
'सलार' मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट (Salaar Release Date) अनाउंस कर दी है. डायरेक्टर प्रशांत नील की ये फिल्म 28 सितम्बर 2023 को रिलीज होगी. यानी इसे बड़ी स्क्रीन तक पहुंचने में अभी एक साल से ज्यादा का समय लगेगा.
'फाइटर' के साथ क्लैश
प्रभास की 'सलार' जिस डेट पर रिलीज होने जा रही है, वो पहले एक और बड़ी फिल्म के लिए रिजर्व थी. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल-एक्शन फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट भी 28 सितम्बर 2023 है. माना जा रहा है कि 'फाइटर' का कनेक्शन यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से है, जिसमें सलमान खान टाइगर का किरदार निभाते हैं, और जल्द ही शाहरुख खान 'पठान' बनकर एंट्री लेने वाले हैं.
अगर दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होता है, तो ये दिन बॉक्स ऑफिस के लिए दिवाली से कम नहीं होगा. एक तरफ ऋतिक-दीपिका होंगे तो दूसरी तरफ प्रभास. ऊपर से साउथ बनाम बॉलीवुड की जो बहस छिड़ी है उसमें भी ये क्लैश बहुत मायने रखेगा. वैसे, 'प्रोजेक्ट के' नाम की एक फिल्म में प्रभास और दीपिका भी साथ काम कर रहे हैं. 'फाइटर' की भी अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है और 'सलार' के लिए तो लोग टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों फिल्मों का क्लैश कितना भी जबरदस्त हो, असली मजा जनता को ही आने वाला है. क्योंकि थिएटर्स में बहुत बड़ी फिल्मों में से चुनने का ऑप्शन भी हर शुक्रवार नसीब नहीं होता.
भारत के बंटवारे, दंगों और उसके बाद हुए लाखों लोगों के विस्थापन को मानवीय इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में गिना जाता है लेकिन इस विषय पर बनीं फ़िल्मों को ऊंगलियों पर गिना जा सकता है.
आइए बात करते हैं ऐसी पांच ख़ास फ़िल्मों की जो विभाजन विभीषिका के कई सुने-अनसुने पहलुओं का मार्मिक चित्रण करती हैं.
1. गरम हवा
देश विभाजन के दौरान हालात अचानक कैसे बदल गए. इस पर भारत के साथ पाकिस्तान के फ़िल्मकारों ने भी उसी दौर में कुछ फिल्में बनाई थीं लेकिन इस पृष्ठभूमि पर जो फिल्म सबसे पहले ज्यादा सुर्खियों में आई, वह है- 'गरम हवा'.
देश विभाजन के करीब 25 बरस बाद 1973 में प्रदर्शित 'गरम हवा' इस्मत चुगताई की एक लघुकथा पर आधारित थी, इसकी पटकथा कैफी आज़मी और शमा ज़ैदी ने लिखी थी जबकि एमएस सथ्यू फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता भी थे.
देश विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या के बाद के बदले हालात पर बनी 'गरम हवा' उत्तर भारत के मुसलमान व्यापारियों के दर्द को बयां करती है. फिल्म का प्रमुख पात्र आगरा का जूता व्यापारी सलीम मिर्ज़ा है.
विभाजन होने पर जब बहुत से मुसलमान पाकिस्तान चले जाते हैं तो सलीम मिर्ज़ा के साथ उसका छोटा बेटा सिकंदर भी हिन्दुस्तान में ही रहने का फैसला करते हैं. हालांकि तेज़ी से बदलते हालात को देख मिर्ज़ा परिवार के भी कुछ लोग पाकिस्तान चले जाते हैं. सलीम फिर भी भारत में रहना चाहता है.
फिल्म में सलीम की बेटी अमीना की प्रेम कहानी के माध्यम से उस दौर की उन प्रेम कहानियों का चित्रण भी किया गया. जब बँटवारे के कारण कितने ही जोड़े अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी नहीं कर सके. बाद में प्रेम का यह कथानक अन्य ऐसी फिल्मों का भी अहम हिस्सा बनता रहा.
अमीना जो पहले कासिम से प्यार करती है लेकिन उसके पाक जाने से उसके सपने टूट जाते हैं. फिर वह एक और युवक शमशाद में अपना प्यार तलाशती है लेकिन जब शमशाद का परिवार भी पाक जाने लगता है तो वह फिर से टूट जाती है.
इधर मिर्ज़ा अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण एक ओर बेघर हो जाता है. दूसरी तरफ, उसे अपनी बेटी का गम भी सताता है. तब वह भी यह सोच पाकिस्तान जाने का फैसला ले लेता है कि वहां उसे अच्छी ज़िंदगी मिल सकेगी.
'गरम हवा' में बलराज साहनी, गीता सिद्दार्थ, फारुख शेख, शौकत आज़मी, जलाल आगा और एके हंगल जैसे कलाकार हैं. सभी अपनी भूमिकाओं में अच्छे रहे. लेकिन बलराज साहनी की ज़िंदगी की 'दो बीघा ज़मीन' फिल्म के बाद 'गरम हवा' दूसरी ऐसी फिल्म है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
बलराज साहनी अपने करियर की इस शानदार फिल्म को नहीं देख पाए. फिल्म की डबिंग के दौरान उन्होंने 'गरम हवा' के कुछ दृश्य जरूर देखे, लेकिन पूरी फिल्म नहीं.
यह भी एक संयोग था जब बलराज साहनी ने 12 अप्रैल 1973 को 'गरम हवा' की अपनी आखिरी डबिंग की, उसी के अगले दिन, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
फिल्म कितनी बेहतर थी इसकी गवाह फिल्म को मिले कई पुरस्कार भी देते हैं. सन 1974 में 'गरम हवा' को राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. साथ ही, यह फिल्म विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुई. कान फिल्म समारोह सहित कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ.
फिल्म को कहानी,पटकथा और संवाद के लिए तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले. सथ्यू ने इसके बाद कुछ और भी फिल्में बनाईं लेकिन आज भी सथ्यू का नाम आते ही सबसे पहले 'गरम हवा' ही याद आती है.
2. तमस
जिस तरह बलराज साहनी अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में 'गरम हवा' के लिए याद किए जाते हैं. उसी तरह उनके भाई भीष्म साहनी का उपन्यास 'तमस' उनका सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यास है जिसके लिए भीष्म साहनी को साहित्य अकादमी सम्मान भी मिला.
'तमस' निर्देशक गोविंद निहालानी के करियर की भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. 'तमस' को भी 1988 में राष्ट्रीय एकता पर बनी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार मिला.
साथ ही, अपने शानदार अभिनय के लिए सुरेखा सीकरी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और संगीत के लिए वनराज भाटिया को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म में ओम पुरी, अमरीश पुरी, दीना पाठक, दीपा साही, उत्तरा बाओकर, एके हंगल, मनोहर सिंह, सईद जाफरी, इफ्तखार, केके रैना, बेरी जॉन और हरीश पटेल के साथ खुद लेखक भीष्म साहनी भी अहम भूमिका में हैं.
साल 1947 में विभाजन के दौरान हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म सांप्रदायिक दंगे भड़काने से लेकर उस पर राजनीति तक बहुत कुछ बताती है. जिसमें पाकिस्तान में दंगों के माहौल में फंसे हिन्दू और सिख परिवारों के दर्द को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है.
फ़िल्म की कहानी एक सूअर के मारे जाने से शुरू होती है, जो बाद में साम्प्रदायिक रूप ले लेती है. सूअर मारने का काम नत्थू से झूठ बोलकर करवाया जाता है. एक बड़े नेता बक्शीजी जब मुस्लिम मोहल्ले में जाकर देशभक्ति के गीत गाते हैं, तो उन्हें पत्थरों का सामना करना पड़ता है क्योंकि मस्जिद में सूअर का माँस पड़ा मिलता है.
नेताओं और शासकों के अपने-अपने मक़सद के बीच एक आम आदमी किस तरह फंस जाता है और अपनी दुर्दशा का ज़िम्मेदार खुद को ही मानने लगता है, यही कहानी का केंद्र बिंदु है.
मुसलमान समुदाय के अत्याचारों से बचते हुए हिन्दू और सिख भारत में शरण लेते हैं. कहानी के अंत मे शरणार्थी कैम्प में एक बच्चा जन्म लेता है. जिसके एक ओर से 'अल्ला हू अकबर' और दूसरी ओर से 'हर हर महादेव' के नारे सुनाई देते हैं.
उपन्यास में ये कहानी सिर्फ पाँच दिन की है लेकिन इन्हीं पाँच दिनों में इतना कुछ दिखा दिया जाता है उस दौर की बहुत बड़ी तस्वीर उभरकर आती है. 'तमस' का फिल्म के साथ दूरदर्शन पर सीरियल के रूप प्रसारण हुआ था.
3. ट्रेन टू पाकिस्तान
फिल्म 'ट्रेन टू पाकिस्तान' खुशवंत सिंह के 1956 में लिखे इसी नाम के चर्चित उपन्यास पर आधारित है, जिसकी कहानी भारत-पाक सीमा पर बसे एक काल्पनिक गांव मनो माजरा पर केंद्रित है. यह एक ऐसा शांत गांव है जहां सिख और मुसलमान बरसों से प्रेम भाव से रहते हैं. वहां सतलुज नदी पर एक रेलवे लाइन भी है.
गांव की ज़्यादातर ज़मीन सिखों की है और मुसलमान वहां मजदूर के रूप में काम करते हैं लेकिन जब देश का बँटवारा होता है तो सांप्रदायिक दंगों का तूफान सब कुछ तहस-नहस कर देता है.
जब पाकिस्तान में रह रहे सिख भारत की सीमा में आ रहे होते हैं, तभी पाकिस्तान से एक ऐसी ट्रेन भारत पहुँचती है, जो सिख, हिंदु पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के शवों से भरी होती है.
यह फिल्म अपने कथानक के कारण तो दर्शकों को बुरी तरह झकझोरती ही है. साथ ही, इसका फिल्मांकन और कलाकारों का अभिनय देख ऐसे लगता है जैसे यह सब हमारे सामने हो रहा हो.
असल में खुशवंत सिंह के इस उपन्यास को पामेला जुनेजा (बाद में पामेला रुक्स) ने कोलकाता में पहली बार 1975 में जब पढ़ा, तब वह सिर्फ 17 साल की थीं. लेकिन नाटकों में दिलचस्पी लेने वाली पामेला के मन में तभी इस पर फिल्म बनाने का ख्याल आ गया था क्योंकि विभाजन को लेकर वह अपने माता-पिता की कहानियाँ बचपन से सुनती थीं. उधर खुशवंत सिंह ने ख़ुद भी विभाजन की त्रासदी को देखा था.
हालांकि पामेला का यह सपना करीब 23 साल बाद तब पूरा हुआ जब वह 40 बरस की हो चुकी थीं. पामेला रुक्स पांच साल कोमा में रहने के बाद सन 2010 में सिर्फ 52 बरस की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं लेकिन अपनी इस फिल्म से वह लगातार सभी की स्मृतियों में बनी हुईं हैं.
फिल्म में मोहन अगाशे, निर्मल पांडे, स्मृति मिश्रा, दिव्या दत्ता, रजित कपूर और मंगल ढिल्लो प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
4. पिंजर
साल 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'पिंजर' बंटवारे की पृष्ठभूमि पर हिन्दू-मुस्लिम समस्याओं पर ऐसी फिल्म है जो बताती है सदभाव से समस्याओं का हल किया जा सकता है.
फिल्म में विभाजन के हालात में हिन्दू-मुस्लिम दुश्मनी तो दिखाई है लेकिन फिल्म का अंत इन दोनों के प्रेम से होता है.
'पिंजर' पंजाबी साहित्य की विख्यात लेखिका अमृता प्रीतम के इसी नाम के पंजाबी उपन्यास पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. अपने सीरियल 'चाणक्य' से अपनी प्रतिभा सिद्ध करने के करीब 10 साल बाद वह 'पिंजर' से पहली बार फिल्म निर्देशन में उतरे थे.
यह फिल्म सीमा पर बसे गांव में रह रही पूरो और रशीद की वह कहानी है जो बदले की भावना और नफरत से शुरू होकर धीरे प्रेम में बदल जाती है.
पूरो की भूमिका में उर्मिला मातोंडकर और रशीद के भूमिका में मनोज बाजपेयी हैं.
उर्मिला इससे पहले 'रंगीला' फिल्म के कारण एक ग्लैमरस गर्ल की इमेज के लिए मशहूर थीं लेकिन इस फिल्म में पूरो बनकर उर्मिला ने दिखा दिया भूमिका कोई भी हो वह उसमें खरी उतरेंगी.
उधर मनोज को तो 'पिंजर' में किए गए श्रेष्ठ अभिनय के लिए जूरी का विशेष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला. इस पीरियड ड्रामा फिल्म की विशेषता इसके खूबसूरत सेट भी थे. जहाँ मुंबई की फिल्म सिटी में कला निदेशक मुनीश सप्पल ने 1947 का लाहौर और अमृतसर उतार दिया था. अपने इस काम के लिए मुनीश को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.
'पिंजर' में संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, ईशा कोपिकर, संजय सूरी, कुलभूषण खरबन्दा, दीना पाठक, फरीदा जलाल, सीमा बिस्वास और सुधा शिवपुरी सरीखे कलाकार अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में दिखाया है कि जमींदार की बेटी पूरो का विवाह रामचंद से होना पक्का हो गया है लेकिन उससे पहले ही रशीद अपनी पुरानी रंजिश के चलते, पूरो का अपहरण कर लेता है. लेकिन नफरत और बदले की आग में सुलगता रशीद, पूरो के साथ रहते-रहते उससे प्रेम करने लगता है.
हालांकि एक रात पूरो भागकर अपने घर पहुँच जाती है लेकिन उसके परिवार वाले उसे स्वीकार नहीं करते. तब वह रशीद के पास लौट आती है. इसी दौरान देश का बंटवारा हो जाता है. ऐसे में रशीद पूरो की मदद करता है. पूरो का परिवार भारत आ जाता है लेकिन पूरो खुशी-खुशी रशीद के साथ पाकिस्तान में ही रह जाती है.
यह फिल्म बेहद खूबसूरत तरीके से बनने के बाद भी सफल नहीं हो सकी. कुछ लोगों ने फिल्म को इसलिए पसंद नहीं किया कि इसका अंत उन्हें पसंद नहीं आया.
5. गदर- एक प्रेम कथा
जहां 'गरम हवा','तमस','ट्रेन टू पाकिस्तान' और 'पिंजर' जैसी चारों फिल्में साहित्यिक कृतियों पर बनी हैं उनमें गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ मुद्दे से जुड़े पहलुओं को दिखाया गया है.
वहीं इसी विषय पर बनी 'गदर'-एक प्रेम कथा' एक फ़ार्मूला फ़िल्म है जो भारत के दर्शकों की तालियां बटोरने के इरादे से ही बनाई गई थी और वह उसमें कामयाब भी रही.
'गदर' ने विभाजन की त्रासदी पर बनी एक सफल और लोकप्रिय फिल्म है जबकि ऊपर की चार फ़िल्में व्यावसायिक स्तर पर कामयाब नहीं रही थीं.
सन 2001 में रिलीज़ हुई 'गदर' का निर्माण ज़ी टेली फ़िल्म्स ने और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था.
फिल्म में जहां सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी और सुरेश ओबेरॉय जैसे सितारे हैं. वहां उत्तम सिंह के संगीत निर्देशन में फिल्म के कई गाने हिट हुए और आज भी सोशल मीडिया पर इसके मीम बनते रहे हैं.
'गदर' में सनी, अमीषा और अमरीश तीनों मुख्य पात्रों का अभिनय नाटकीय लेकिन दिलचस्प है. अमीषा पटेल की तो यह ज़िंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्म है जिसके लिए अमीषा को फिल्मफेयर का विशेष पुरस्कार भी मिला था.
फिल्म की कहानी विभाजन के दौरान दंगों से शुरू होती है जहां एक सिख युवक तारा सिंह एक मुस्लिम युवती सकीना को दंगाइयों से बचाता है. कभी तारा और सकीना शिमला के कॉलेज में साथ पढ़ते थे.
तारा अब अमीना को उसके घर भेजना चाहता है तो पता लगता है कि दंगों में उसके पिता अशरफ अली की मौत हो गयी है तब ये दोनों शादी कर लेते हैं. इनका एक बच्चा भी हो जाता है-जीत.
तभी पता लगता है कि अशरफ ज़िंदा ही नहीं, वह पाकिस्तान में मेयर बनकर राजनीति में छाया हुआ है. अमीना तब अपने पिता से मिलने लाहौर चली जाती है. लेकिन अशरफ उसे वापस भारत ना भेजकर, वहीं उसकी दूसरी शादी कराने लगता है.
तब नाटकीय अंदाज़ में तारा और जीत भी लाहौर पहुँच जाते हैं. उसके बाद सनी देओल के लात-घूँसों और हैंडपंप उखाड़कर लड़ने वाले दृश्य हैं जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
ये भी पढ़ें...
इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...