सकीना के रोल के लिए माधुरी दीक्षित को भी अप्रोच किया गया था. पर उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया, क्योंकि वो सनी के साथ 'त्रिदेव' फिल्म में काम कर चुकी थीं.
इन एक्ट्रेसेस ने ठुकराई थी सनी देओल की फिल्म, ब्लॉकबस्टर रही 'गदर' - Aaj Tak
Read More
सकीना के रोल के लिए माधुरी दीक्षित को भी अप्रोच किया गया था. पर उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया, क्योंकि वो सनी के साथ 'त्रिदेव' फिल्म में काम कर चुकी थीं.
बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग स्टार्स में से एक विक्की कौशल को बड़े पर्दे पर नजर आए 3 साल से ज्यादा हो गए हैं. 'उरी' की शानदार कामयाबी के बाद विक्की, करण जौहर की फिल्म 'भूत' में लीड रोल करते दिखे थे. 2020 में लॉकडाउन लगने से कुछ ही दिनों पहले 'भूत' थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म ने कोई थिएटर्स में खास कमाल नहीं किया था.
अब विक्की की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके', 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आ रही हैं. इसकी रिलीज डेट फैन्स के लिए किसी सरप्राइज की तरह अनाउंस की गई थी. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन 6 मई को मेकर्स ने ऑफिशियली कन्फर्म किया कि फिल्म अब सितंबर तक टाल दी गई है. जिस दिन 'जवान' से जुड़ी ये अनाउंसमेंट सामने आई, उसी दिन विक्की की फिल्म को 2 जून के लिए शिड्यूल कर दिया गया. यानी मेकर्स ने ये सारा फैसला एक महीने से भी कम समय में किया है. इस शुक्रवार 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन क्या ये फिल्म थिएटर्स में भीड़ जुटा पाएगी?
फिल्म के लिए नहीं बनता दिख रहा माहौल
'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हुआ. रिलीज में 20 दिन से भी कम समय रहते मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. विक्की और सारा की फिल्म को एक फैमिली कॉमेडी बताया जा रहा है, लेकिन इसके ट्रेलर को बहुत धमाकेदार रिस्पॉन्स नहीं मिला. बल्कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने इसमें कॉमेडी का डोज कम होने की शिकायत की. कई लोगों ने ये भी कहा कि इस फिल्म का लुक, विक्की की लास्ट ओटीटी रिलीज 'गोविंदा नाम मेरा' जैसा है. फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने 'लुका छुप्पी' और 'मिमी' जैसी मजेदार फिल्में बनाई हैं. लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' में उनका ट्रेडमार्क ह्यूमर थोड़ा कम नजर आ रहा है.
'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर भले बहुत खास पसंद न किया गया हो, लेकिन फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में चला एक गाना लोगों के दिमाग में अटक गया. अरिजीत सिंह की आवाज में जब ये गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज किया गया तो इसे जनता ने तुरंत लपक लिया. ये गाना लोगों की म्यूजिक प्लेलिस्ट और म्यूजिक चार्ट्स में अपनी सॉलिड जगह बना चुका है. जनता में 'जरा हटके जरा बचके' की अवेयरनेस सबसे ज्यादा इस गाने ने ही क्रिएट की है. इसके बाद आए दोनों गानों 'तेरे वास्ते' और 'बेबी तुझे पाप लगेगा' भी पसंद किए जा रहे हैं, लेकिन पहले गाने से कम.
फिल्म का पूरा प्रमोशनल कैम्पेन देखकर लगता है कि सबकुछ बहुत जल्दी में प्लान किया गया है. मेकर्स ने फिल्म का एक और ट्रेलर भी शेयर किया है, जो पहले ट्रेलर के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. लेकिन फिर भी 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर लोगों में उस तरह की एक्साइटमेंट नहीं नजर आ रही, जो फिल्म के बड़ा हिट बनाने का हिंट दे रही हो. विक्की कौशल और सारा अली खान फिल्म प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में दोनों को जयपुर, अजमेर, इंदौर कोलकाता जैसे कई शहरों में टूर पर देखा जा चुका है. सोमवार को हुए आईपीएल फाइनल में भी दोनों एक्टर्स स्टैंड्स में और कैमरा पर नजर आए. दोनों की ये मेहनत 'जरा हटके जरा बचके' को कितना फायदा पहुंचाती है ये तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा, लेकिन फिलहाल फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स बहुत भरोसेमंद नहीं लग रहा.
एडवांस बुकिंग में स्लो स्पीड
'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. मंगलवार दोपहर तक दिल्ली, मुंबई के अधिकतर थिएटर्स में फिल्म के टिकट बुक होने लगे हैं. जबकि कोलकाता, जयपुर, इंदौर जैसे शहरों में अभी लिमिटेड लोकेशंस पर फिल्म के शोज नजर आ रहे हैं. जिन थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग खुली है, वहां इसके शोज फिलहाल धीमी रफ्तार से बुक हो रहे हैं.
जयपुर के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर राजमंदिर में 'जरा हटके जरा बचके' की बुकिंग, बाकी सभी लोकेशंस के मुकाबले थोड़ी ज्यादा तेज हो रही है. मंगलवार का दिन ख़त्म होने तक फिल्म की बुकिंग किसी बेहतर हालत में होगी, ऐसा होने का चांस कम ही है. ऐसे में विक्की और सारा की फिल्म को अच्छी ओपनिंग के लिए बुधवार-गुरुवार में अच्छी एडवांस बुकिंग की दरकार है. अगले दो दिनों में कुछ और लोकेशंस पर भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर जनता में भरपूर एक्साइटमेंट न होना ये दिखा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग बहुत बड़ी नहीं होने वाली. लेकिन फिल्म को चलाने वाला असली फैक्टर कंटेंट है. और अगर कंटेंट सॉलिड हुआ तो शुक्रवार को भी फिल्में रफ्तार पकड़ लेती हैं.
5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी जिसने थिएटर्स में भीड़ जुटाई थी. 'जरा हटके जरा बचके' इसके ऑलमोस्ट एक महीने बाद आ रही है. इस बीच रिलीज हुईं विद्युत् जामवाल की 'IB71' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं.
2 जून की तारीख अबसे एक महीना पहले जनता के लिए काफी एक्साइटिंग थी क्योंकि शाहरुख की 'जवान' इस दिन रिलीज होने वाली थी. मगर 'जवान' जैसी बड़ी फिल्म के टलने से इस डेट को लेकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट पहले ही थोड़ी ठंडी हो चुकी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विक्की-सारा की जोड़ी फिर से थिएटर्स में भीड़ जुटा पाती है या नहीं.
11 घंटे पहले
फिल्म आदिपुरुष का मच अवेटेड सॉन्ग राम सिया राम रिलीज हो चुका है। ‘जय श्री राम’ के बाद ये फिल्म का दूसरा गाना है जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में लॉन्च हुआ है। इस गाने को सचेत-परंपरा ने गाया और कंपोज किया है। वहीं, मनोज मुंतशिर ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। राम सिया राम भजन की ट्यून पर गाने को रिक्रिएट किया गया है।
फिल्म में प्रभास राम का रोल कर रहे हैं जबकि कृति सेनन ने सीता का किरदार निभाया है।
राम-सीता की बातचीत के साथ शुरू होता है गाना
गाने की शुरुआत में राम सीता से कहते हैं कि वो राजकुमारी हैं और उनकी जगह महलों में है। इसका जवाब देते हुए सीता कहती हैं कि उनका महल वहीं है जहां राघव हैं। सीता हरण के बाद व्याकुल राम सीता की तलाश में लग जाते हैं।
वहीं, सीता राम के आने का इंतजार कर रही हैं। वीडियो में हनुमान सीता के पास राम की निशानी के तौर पर उनकी अंगूठी देते हुए भी दिख रहे हैं। इस गाने में लंकेश का रोल कर रहे सैफ अली खान नहीं दिखाई देते हैं।
प्रभास बोले- आदिपुरुष की आत्मा है ये गाना
प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया - आदिपुरुष की आत्मा- राम सिया राम हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो चुका है। इस गाने के बाद एक बार फिर फिल्म में VFX का इस्तेमाल टॉकिंग पॉइंट बन गया है।
सोशल मीडिया पर लोग गाने में VFX के इस्तेमाल की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, गाने में सीता से बिछड़ने के दुख में प्रभास ने जो एक्सप्रेशंस दिए हैं, उसकी भी तारीफ हो रही है।
10 मिनट में 1 लाख लोगों ने गाने को लिया लाइक
इस गाने को ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ ही मूवी थिएटर्स में भी लाइव स्ट्रीम किया गया है। यूट्यूब पर गाने के रिलीज होने के 10 मिनट बाद ही करीब 1 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया था। ओम राउत फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म 16 जून को बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होगी।
अबू धाबी में तीन दिन तक चले बॉलीवुड इंडस्ट्री का फेमस IIFA अवॉर्ड शो में एक पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। इसमे सारा अली खान और राखी भी नजर आई। सारा ने जहां रेड लहंगे में सबका दिल जीता तो वहीं राखी ने रेड गाउन में सबके होश उड़ाए।
इन तस्वीरों में धनुष लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी लगाया हुआ है.
Jawan शाह रुख खान की पठान के बाद उनकी जवान को लेकर चर्चा बनी हुई है। खबर आई कि जवान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का कैमियो होने वाला है। नयनतारा स्टारर इस फिल्म को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
Ashneer Grover Is Back शार्क टैंक में नजर आ चुके अशनीर ग्रोवर ने एमटीवी रोडीज 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाई दिए हैं। वो भी बाकी गैंग लीडर्स की ही तरह कंटेस्टेंट्स के साथ अपने स्टाइल में बात कर रहे थे।
6 घंटे पहले
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाला है। इस पॉपुलर रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान शो की अनाउंसमेंट कर रहे हैं।
क्या है प्रोमो वीडियो में
बिग बॉस OTT के प्रोमो वीडियो में भाईजान कहते हैं, 'क्रिकेट के बाद क्या देखे ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी। तो देखता जाए इंडिया।' बता दें, इस बार शो ओट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर आएगा। वीडियो सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 2021 में वूट पर रिलीज हुआ था। जिसे फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। जहां कुछ लोगों ने उनकी होस्टिंग की तारीफ की थी, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सलमान के सामने फीका बताया था। दर्शकों द्वारा इसके पिछले सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक यह शो OTT पर 3 महीने से ज्यादा चलेगा।
आईफा अवॉर्ड्स 2023 का आगाज होने वाला है. इस अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड के सितारे अबु धाबी जाने लगे हैं. इस बीच अभिनेता विक्की कौशल को एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. यह खराब अनुभव किसी और की वजह से नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की सिक्योरिटी की वजह से झेलना पड़ा है. दरअसल सोशल मीडिया पर आईफा अवॉर्ड्स नाइट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सलमान खान की सिक्योरिटी उनके लिए विक्की कौशल को साइड करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बीते कुछ वक्त से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. ऐसे में उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है. जो हर वक्त भाईजान के साथ रहती है. वायरल वीडियो में विक्की कौशल अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं. तभी वहीं सलमान खान अपनी पूरी सिक्योरिटी के साथ एंट्री करते हैं. सिक्योरिटी से घिरे भाईजान से विक्की कौशल बात करने और हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी सिक्योरिटी कैटरीना कैफ के पति को साइड कर देती है.
No matter who you are, you have to clear the path when Tiger is on his way.
The persona of #SalmanKhan 🔥 pic.twitter.com/pRSB7iwQ82
— MASS (@Freak4Salman) May 25, 2023
सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लेकर विक्की कौशल और सलमान खान के फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि विक्की कौशल सलमान खान की सबसे अच्छी दोस्तों में से एक कैटरीना कैफ के पति है. सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द फिल्म टाइगर 3 में एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्मी की शूटिंग इन दिनों जारी है. वहीं विक्की कौशल अभिनेत्री सारा अली खान के साथ जल्द फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले हैं.
सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया
लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस ने स्टंट करते हुए कितनी मुश्किलें झेली. सीन में परफेक्शन के लिए प्रियंका ने खून, पसीना और आंसू बहाया.
After introducing the world to Rocky and Rani, the makers of Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani shared posters of their families on social media on Thursday afternoon. "Introducing the gems of this 'prem kahaani' - the Randhawas and the Chatterjee," read the caption on the posters shared by Ranveer Singh on Instagram. A poster features Rocky AKA Ranveer Singh's family - the Randhawas, featuring Dharmendra, Jaya Bachchan, Aamir Bashir, Kshitee Jog and Anjali Anand. Also, meet Alia Bhatt aka Rani's family in a poster featuring the Chatterjees, played by Shabana Azmi, Tota Roy Choudhury, Namit Das and Churni Ganguly.
See the post here. Swipe to see more posters:
Here's a poster of Alia Bhatt with Ranveer Singh. "Meet Rocky aur Rani. Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year. In cinemas 28th July, 2023," read Ranveer Singh's caption on the post.
Meet Rocky- "yaaron ka yaar aur dilon ka dildaar" - Ranveer Singh's words.
Say hello to Rani.
After Zoya Akhtar's Gully Boy, this movie marks the second collaboration between Ranveer Singh and Alia Bhatt. It also marks the return of Karan Johar as a director after Ae Dil Hai Mushkil (2016).
On the work front, Karan Johar will soon make an action film. He was also seen judging the dance reality show Jhalak Dikhla Jaa 10. Karan Johar's Dharma Productions has a bunch of upcoming films lined-up including Yodha. The recent releases include Govinda Naam Mera, Jug Jugg Jeeyo, Liger, Selfiee and Brahmastra, to name a few.
[unable to retrieve full-text content]
ऐसी भी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि आमिर खान, फातिमा सना शेख से शादी रचाएंगे. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया था.
चियां विक्रम ने बताया कि उन्होंने अनुराग कश्यप को फोन करके 'केनेडी' फिल्म के बारे में बात की थी. क्योंकि इस फिल्म का नाम उनके नाम पर रखा गया है.
एक तरफ अनुराग, बीच में 'केनेडी' का पोस्टर. तीसरी तस्वीर चियां विक्रम की.
Anurag Kashyap की नई फिल्म आ रही है Kennedy. इस फिल्म को Cannes Film Festival 2023 में प्रीमियर किया गया. यहां अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि 'केनेडी' में पहले वो Chiyaan Vikram को कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए विक्रम को संपर्क करने की कोशिश की. मगर विक्रम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इसलिए उन्होंने ये फिल्म Rahul Bhatt और Sunny Leone के साथ बनाई. अब अनुराग के इस बयान पर चियां विक्रम का जवाब आया है.
अनुराग कश्यप ने 'केनेडी' के कान प्रीमियर के बाद फिल्म कंपैनियन की अनुपमा चोपड़ा को इंटरव्यू दिया. इसमें अनुराग ने कहा-
''जब मैंने ये फिल्म लिखी, तब मेरे दिमाग में एक खास एक्टर का नाम था. इसलिए उस फिल्म का नाम 'केनेडी' रखा. क्योंकि उस एक्टर के घर का निकनेम केनेडी है. वो एक्टर हैं चियां विक्रम. चियां विक्रम का असली नाम है केनेडी. इसीलिए मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. मगर उन्होंने कभी जवाब ही नहीं दिया.''
अब अनुराग के इस आरोप पर चियां विक्रम का जवाब आया है. विक्रम ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा-
''प्रिय अनुराग,
सोशल मीडिया के दोस्तों और शुभचिंतकों की खातिर मेरी और आपकी एक साल पुरानी बातचीत को दोहरा रहा हूं. मैंने एक एक्टर से सुना कि आप मुझसे एक फिल्म के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. और आपको लगा कि मैं जवाब नहीं दे रहा हूं. तब मैंने फौरन आपको फोन किया और बताया कि मुझे आपका कोई मेल या मैसेज नहीं मिला. क्योंकि जिस ई-मेल आईडी पर आपने मुझे कॉन्टैक्ट किया था, वो अब एक्टिव नहीं है. और मेरा फोन नंबर भी उसके दो साल पहले बदल चुका था.
जैसा कि मैंने फोन कॉल पर आपको कहा था, मैं आपकी फिल्म 'केनेडी' के लिए बहुत उत्साहित हूं. उससे भी ज़्यादा एक्साइटेड इस बात के लिए हूं कि वो फिल्म मेरे नाम से जुड़ी हुई है.
आपको आगे के लिए शुभकानाएं
ढेर सारा प्यार
चियां विक्रम
उर्फ केनेडी''
Dear @anuragkashyap72 ,
— Vikram (@chiyaan) May 22, 2023
Just revisiting our conversation from over a year ago for the sake of our friends and well wishers on social media. When I heard from another actor that you had tried to reach me for this film & that you felt I hadn’t responded to you, I called you myself…
चियां विक्रम ये कह रहे हैं कि जब अनुराग ने उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, तब तक उनका ईमेल और फोन नंबर बदल चुके थे. बावजूद इसके, अनुराग से उनकी बातचीत हुई थी. इसका ज़िक्र अनुराग कश्यप ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में नहीं किया. चियां के इस ट्वीट को अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा-
‘’बिल्कुल ठीक सर. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. अगली बार के लिए मेरे पास आपका सही नंबर है.''
उसके बाद अनुराग के ट्वीट को कोट करते हुए अनुराग ने लिखा-
‘’बिल्कुल सही बॉस. मैं लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि जब उन्हें किसी और एक्टर से पता चला कि मैं उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं, तो उन्होंने मुझे डायरेक्ट फोन किया. हमें रियलाइज़ हुआ कि उनका वॉट्स ऐप नंबर अलग है. उन्होंने मुझे खुद तक पहुंचने के लिए सही जानकारी दी. उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने में भी दिलचस्पी दिखाई. मगर तब तक हम सबकुछ लॉक कर चुके थे. और शूटिंग से एक महीने दूर थे. उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए हमें फिल्म के लिए अपना नाम इस्तेमाल करने की परमिशन भी दी. मैंने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा था, वो फिल्म का नाम ‘केनेडी’ पड़ने के पीछे की कहानी थी. इस बात पर ओवर-रिएक्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं है. और मुझे पक्का ऐसा लगता है साथ काम किए बिना, न मैं रिटायर होऊंगा, न चियां सर. आप सबको बता दें कि हमारी दोस्ती 'सेतु' के दिनों से पहले की है.''
Absolutely right Boss sir. For the information of people, when he found from another actor that I was trying to reach to him he called me directly and we realised that he had a different WhatsApp number. He gave me his correct information to reach out and even showed interest in… https://t.co/1xmImitvHY
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 22, 2023
खैर, इसी इंटरव्यू में अनुराग ने 'केनेडी' में राहुल भट्ट की कास्टिंग के पीछे का किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि वो 'दोबारा' की कास्टिंग कर रहे थे. फिल्म में तापसी के पति वाले किरदार में वो अर्जुन माथुर को कास्ट करना चाहते थे. जब अर्जुन को अप्रोच किया, तो उन्होंने बहुत ज़्यादा फीस मांग ली. फिर दूसरे एक्टर्स की तलाश शुरू हुई. अनुराग की नज़र राहुल भट्ट पर पड़ी. दोनों साथ में 'अगली' पर काम कर चुके हैं. राहुल से पूछा कि क्या वो एक छोटा रोल करना चाहेंगे. राहुल मान गए. सिर्फ इसलिए क्योंकि वो फिल्म अनुराग खुद डायरेक्ट कर रहे थे.
अनुराग बताते हैं कि उस छोटे से रोल में भी राहुल ने अपना सबकुछ झोंक दिया. प्लस अनुराग पर उन्होंने बहुत भरोसा दिखाया था. जब चियां विक्रम से संपर्क नहीं हो पाया, तो अनुराग ने राहुल को कॉन्टैक्ट किया. राहुल ने 'केनेडी' की स्क्रिप्ट पढ़ी. उन्हें अच्छी लगी. सबसे पहले उन्होंने अनुराग से पूछा कि ये फिल्म कौन कर रहा है. अनुराग ने पूछ लिया, 'करेगा?' राहुल मान गए. उन्होंने 'केनेडी' के लिए आठ महीने का वक्त दिया. उन्होंने अपना वजन बढ़ाया. दाढ़ी उगाई. सोना बंद कर दिया. गंदे-शंदे रहने लगे. जब अनुराग ने उन्हें ऐसी हालत में देखा, तो कहा कि अब ये फिल्म राहुल ही करेंगे.
'केनेडी' अभी फिल्म फेस्टिवल्स में घूम रही है. फिल्म की इंडिया रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: अनुराग कश्यप ने 'पठान' से लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर क्या कहा?
06
परिणीति ने फोटोज के साथ लिखा, 'एक ब्रेकफास्ट साथ में और मुझे पता चल गया था कि मुझे वह मिल गया है. सबसे खास जो मेरी ताकत है, जो मुझे प्रेरणा देता है. उसका सपोर्ट, मजाक, दोस्ती मेरी सबसे बड़ी खुशी है. वह मेरा घर है. जो मैंने कल्पना की थी यह उससे भी बढ़कर है.' (instagram/parineetichopra)
[unable to retrieve full-text content]
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सर कान्स खोलकर सुन लो. वासेपुर 3 से सारा खर्चा निपट जाएगा.' एक और ने लिखा, 'सर उबर का वेट कर रहे हो क्या?'
[unable to retrieve full-text content]
[unable to retrieve full-text content]
मुंबई. ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी’ (Nawazuddin Siddiqui Birthday) ये नाम लेते ही आपके दिमाग में एक ऐसे कलाकार की छवि उभर जाती होगी, जो हर किरदार में अपनी जान डाल देता है. परफेक्शन की हद तक जाने के लिए ये कलाकार कई दिनों तक किरदार में ढलने की कोशिश करता है. यही कारण है कि चाहे रोल छोटा हो या बड़ा हर फिल्म में नवाज इम्प्रेस करते हैं. बड़े कलाकारों से लेकर फेमस डायरेक्टर्स तक इनकी एक्टिंग का लोहा मानते हैं. इतना ही नहीं इनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां इनकी कायल हैं. एक दफा एमी जैक्सन (Amy Jackson) भी नवाज के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुधाना में 19 मई 1974 को हुआ था. अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे नवाज ने कैमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने कैमिस्ट के तौर पर वडोदरा में काम किया था. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन कर लिया था. साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ के जरिए नवाज ने फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद ‘ब्लैक फ्राईडे’, ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रमन राघव’, ‘रईस’, ‘मंटो’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों के जरिए खुद को स्थापित किया.
नवाज की एक्टिंग देखकर…
नवाज ने फिल्मों अधिकांशत: संजीदा किरदार निभाए लेकिन सौहेल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में उनका रोमांटिक अंदाज नजर आया था. फिल्म में नवाज ने पहली दफा एमी जैक्सन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनका काम देखने के बाद एमी नवाज से प्रभावित हो गई थीं. इसके बाद ‘फ्रीकी अली’ में एमी को करीब से नवाज की एक्टिंग देखने को मिली. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एमी ने नवाज के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था. उनका कहना था, ‘मैंने जब ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखी थी तो मैं नवाज के प्यार में पड़ गई थी. तब ही से मेरा उनके लिए प्यार शुरू हो गया था. मैं नवाज के साथ काम करने को लेकर काफी नर्वस थी. नवाज काफी प्रतिभाशाली एक्टर हैं.’ एमी की ये बातें सुन पास खड़े नवाज शरमा गए थे.
‘फ्रीकी अली’ बड़े पर्दे पर औसत रही थी लेकिन नवाज के काम के पसंद किया गया था. नवाज फिल्म ‘जोगिरा सा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ जल्द ही नजर आएंगे, फिल्म 26 मई को रिलीज होगी.
.
Tags: Amy Jackson, Birthday special, Entertainment Special, Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 06:15 IST
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रही है. दोनों को पहली बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में साथ देखा गया था. अब वो फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
रिलीज हुआ फिल्म का टीजर
फिल्म के टीजर में कार्तिक और कियारा का रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है. दोनों नदी, बर्फीली वादियों, खेत और मेले में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. एक खूबसूरत महल के सामने उनकी शादी होती भी देखी जा सकती है. लेकिन वो प्यार ही क्या जिसमें तकलीफ और दिक्कतें ना हों, तो बस ऐसे ही कियारा और कार्तिक की आंखें भी नम हो रही हैं.
टीजर में कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे ना हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हों, और अगर हो तो आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों.' इस बात से साफ है कि 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म में हम सभी को प्यार-मोहब्बत की बातों के साथ-साथ काफी ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है.
इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
डायरेक्टर समीर विध्वंस से इस फिल्म को बनाया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, सत्यप्रेम अग्रवाल उर्फ सत्तू नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. उनकी लेडी लव बनीं कियारा आडवाणी के किरदार का नाम कथा देसाई है. इस जोड़ी के अलावा एक्टर गजराज राव और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक फिल्म में अहम रोल्स में दिखेंगे. 'सत्यप्रेम की कथा', 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कार्तिक और कियारा को पहली बार साथ में फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. कार्तिक की पिछली फिल्म शहजादा थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. वहीं कियारा को पिछली बार फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था. इसमें उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर थे. ये फिल्म भी दर्शकों को खास अच्छी नहीं लगी थी.
अब देखना होगा कि 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
अरमान मलिक कहते हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों को क्या हुआ है. किसी की नजर लगी है. जिसके बाद वो घर जाते है और पायल को समझाते है. अरमान कहते हैं, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. सबकुछ ठीक हो जाएगा. रोया मत कर. रोने से मनहूसियत फैलती है. वो कहते हैं, घर को नजर लग गई है. वैसे तो वो ये सब बात नहीं मानते. मैं सिर्फ हाइजीन को मानता हूं. बच्चे थोड़ा हाइजीन में रहते हैं और हम लोग इसका खास ध्यान रखते हैं.
2 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
आज माधुरी दीक्षित का 56वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको ले चलते हैं झारखंड के जमशेदपुर। यहां के साक्षी मार्केट में बसंत सिनेमा के पास एक चाट की दुकान है। नाम है मनोहर चाट। इस दुकान की चाट जितनी फेमस है, उससे ज्यादा फेमस हैं इसके मालिक पप्पू सरदार। ये फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फैन के रूप में इतने फेमस हैं कि अगर चिट्ठी पर पते की जगह सिर्फ माधुरी दीक्षित का फैन, जमशेदपुर, झारखंड लिखकर भी पोस्ट कर दें तो ये चिट्ठी इन तक ही पहुंच जाएगी।
पप्पू सरदार को ऐसे ही माधुरी का सबसे बड़ा फैन नहीं कहा जाता है। खुद माधुरी ने इन्हें राखी बांधी है। 27 सालों से माधुरी का बर्थडे धूमधाम से बना रहे हैं। 1999 में जब माधुरी अमेरिका में शादी कर रही थीं, तो पप्पू सरदार ने जमशेदपुर में बारात निकालकर 200 लोगों को रिसेप्शन की पार्टी भी दी थी। इन्होंने एक अलग कैलेंडर भी बनाया है, जो माधुरी के जन्मदिन यानी 15 मई से शुरू होता है।
ये जब भी माधुरी की बात करते हैं उन्हें अपनी बहन और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने को जीजाजी ही बोलते हैं। इनकी दीवानगी पर अमेरिका के कुछ रिसर्चर भी रिसर्च करने भारत आ चुके हैं और बाकायदा इन पर एक पूरा आर्टिकल अपनी रिसर्च बुक में भी छापा है।
माधुरी के बर्थडे के मौके पर दैनिक भास्कर ने बात की धक-धक गर्ल के सबसे बड़े फैन पप्पू सरदार से.....
कैसे माधुरी के फैन बने पप्पू सरदार?
पप्पू सरदार कहते हैं, “1988 में माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब रिलीज हुई। मैं उनका फैन था उनकी हर पिक्चर देखता था और उनकी कई तस्वीरें अपनी दुकान में लगाता था। फिल्म तेजाब में लोगों को माधुरी का डांस पसंद आया, लेकिन मुझे वो पसंद नहीं आया। मुझे सबसे ज्यादा पसंद वो सीन आया जब माधुरी अपने पिता बने अनुपम खेर से कहती हैं कि मुन्ना के पास जो कुछ है वो उसका अपना है। वो पत्नी की कमाई नहीं खाता, ना किसी से उधार लेता है। उस दिन के बाद से मैंने न कभी लोन लिया, न उधार। जो कुछ हो, एक वक्त की रोटी हो, लेकिन अपनी हो।’’
अपने घर में भगवान के साथ माधुरी की पूजा करते हुए पप्पू सरदार। पप्पू ने अपने छोटे से घर का एक कमरा माधुरी को डेडिकेट किया है।
पहली बार जन्मदिन पर दुकान का सब कुछ कर दिया मुफ्त
“एक दिन मैंने मायापुरी में पढ़ा कि 15 मई को माधुरी का जन्मदिन होता है, तो मैंने 1996 में पहली बार माधुरी का जन्मदिन मनाया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि बर्थडे कैसे मनाना है। मैंने अपनी चाट की दुकान का सब कुछ फ्री में लोगों को खिलाया। मुफ्त खाना मिलने पर ऐसी भीड़ जमा हुई कि प्रशासन के लोगों ने मुझे बहुत डांटा, लेकिन मुझे उनकी डांट से फर्क नहीं पड़ा। कोई पागल, कोई बेवकूफ कोई दीवाना कहता था। फिर भी मैंने बर्थडे मनाने का ट्रेंड जारी रखा।”
माधुरी का बर्थडे केक कट करते हुए पप्पू सरदार।
जब अगले साल 1997 में दूसरी बार बर्थडे मनाया तो फिर प्रशासन से बहुत डांट पड़ी। 1998 में मीडिया को खबर लगी तो हर कोई मेरा सपोर्ट करने लगा। इस बार प्रशासन के लोगों ने भी मेरा सहयोग करना शुरू कर दिया। तब से आज तक हर साल उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहा हूं।”
पप्पू सरदार की दुकान- मनोहर चाट, जिसकी दीवारें भी माधुरी की तस्वीरों से सजी हैं।
माधुरी के जन्मदिन से शुरू होता है पप्पू सरदार का कैलेंडर
“मैंने माधुरी दीक्षित के लिए एक स्पेशल कैलेंडर बनाया है। उस कैलेंडर में मैंने 15 मई से साल की शुरुआत की थी, जो माधुरी का जन्मदिन होता है। इसे मैंने 2004-2005 में लॉन्च किया है।
कुछ सालों पहले मैंने माधुरी के जन्मदिन पर ट्रेन के शेप का केक बनाया था। उस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी थी कि आप लोग कुरकुरे एक्सप्रेस जैसे ट्रेन के नाम रखते हैं, कृपया किसी ट्रेन का नाम बॉलीवुड सितारों के नाम पर रखिए। हालांकि उस लेटर का कोई जवाब नहीं मिला। मैंने 2004 में एक लेटर लिखा था, जिसमें मैंने माधुरी के जन्मदिन पर नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग की थी।”
माधुरी के नाम पर करते हैं दान
“जब भी कभी देश में कोई आपदा आती है, जैसे उड़ीसा में बाढ़ आ गई या कहीं तूफान से तबाही हुई है, तो मैं हमेशा माधुरी दीक्षित के नाम पर 11 हजार रुपए दान करता हूं। उनकी मां की मौत के समय भी मैंने उनके नाम पर महाराष्ट्र के गुरुद्वारे में पैसे भिजवाए थे। अमृतसर के पिंगलावाड़ा के लिए भी हम माधुरी दीक्षित के नाम पर पैसे भिजवाते हैं।”
कोरोना काल में पप्पू ने माधुरी दीक्षित के नाम पर डोनेशन किया था।
माधुरी की शादी में निकाली बारात, 200 लोगों का रिसेप्शन रखा
“1999 में जब माधुरी दीक्षित की शादी हुई तो हमने जश्न मनाया था। शादी अमेरिका में हुई, लेकिन मैंने अपनी तरफ से मीडिया को बताया कि माधुरी की शादी हो गई है। कई लोग कन्फ्यूजन में थे। मैंने अपने मेहमानों के लिए बैंड बाजे का इंतजाम किया था और बारात निकाली थी। शादी के बाद मैंने जमशेदपुर में एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें 200 लोग पहुंचे थे।
जब पूछा गया कि आपने माधुरी की शादी में कितना खर्च किया तो पप्पू सरदार कहते हैं- उसका कोई हिसाब नहीं है। जब मैं माधुरी को अपनी बहन मानता हूं तो क्या मैं हिसाब जोडूंगा कि बहन की शादी में कितना खर्च किया।
मैंने उससे राखी बंधवाई है। आज मुझे उस एक राखी की बदौलत 400 लड़कियां राखी बांधती हैं। उसने एक बार मेरी कलाई में राखी बांधी, लेकिन मुझे वो राखी रोज महसूस होती है। मेरी सोच बहुत अलग है। हम दोनों भाई-बहन का रिश्ता किसी जन्म का है। ऊपरवाले ने हमें मिलने के लिए छोड़ दिया है।”
माधुरी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए पप्पू।
लोग कहते थे माधुरी का करियर खत्म हो गया, मैं उसे कभी खत्म नहीं होने दूंगा
“लोग कहते हैं किसी का करियर खत्म हो गया, लेकिन हम माधुरी का करियर खत्म नहीं होने देंगे। हम उसके लिए कुछ न कुछ करते रहेंगे। लोग कहते थे अब माधुरी का करियर खत्म हो गया है, काजोल, ऐश्वर्या राय, करिश्मा कपूर ने उनकी जगह ले ली है। मेरी दुकान में उनकी कई सारी तस्वीरें लगी हुई हैं तो लोग आकर मजाक बनाते थे, कहते हैं पागल है अब तस्वीरें हटा दे।”
माधुरी की मां की मौत पर निभाईं सारी रस्में
“12 मार्च 2023 को जब माधुरी की मां का निधन हुआ तो मैंने जमशेदपुर में पूरी क्रियाकर्म से जुड़ी रस्में निभाईं। लोगों को खाना खिलाया।”
माधुरी से पहली मुलाकात करने गए, लेकिन दूर खड़े देखते रहे
“2007 में कुछ मीडिया के लोगों ने पप्पू सरदार की मुलाकात माधुरी से करवाने के बंदोबस्त करवाए थे। इसके लिए पप्पू फ्लाइट के जरिए जमशेदपुर से मुंबई गए थे। इस मुलाकात के बारे में पप्पू कहते हैं, मैं जिंदगी में कभी फ्लाइट में नहीं बैठा था। मैंने फैसला किया था कि माधुरी से मिलने से पहले पानी तक नहीं पियूंगा, हालांकि चाय की लत लगी हुई है तो मैंने फ्लाइट में चाय मांग ली। जब चाय आई तो मैं इतना नर्वस था कि मैंने शक्कर की जगह सौंफ का पाउच फाड़कर चाय में डाल लिया। जब अटेंडर ने देखा तो उसने खुद मुझे चाय बनाकर दी।
30 नवंबर 2007 को हुई पप्पू सरदार और माधुरी की इकलौती मुलाकात।
जब मैं मुंबई पहुंचा तो माधुरी यशराज स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं। लोग मुझे उनसे मिलवाने स्टूडियो ले गए। मुझे उस समय बहुत रोना आ रहा था। मैं बहुत इमोशनल हो रहा था। वो खुशी के आंसू थे। बहुत लोग थे, लेकिन मेरी हिम्मत नहीं थी कि मैं उनके पास जाऊं। मैंने हिम्मत करके कैमरामैन से कहा कि कुछ समय के लिए कैमरा बंद कर दो, मुझे माधुरी से बात करनी है, फिर हमारी बात हुई। मुझे अच्छे से याद है वो 30 नवंबर 2007, शुक्रवार का दिन था।
लोगों ने जब माधुरी को मेरे बारे में बताया तो उन्होंने मुझे राखी बांधी, मैंने राखी बांधने पर माधुरी को 1 रुपया दिया था। उस समय मेरे पास मोबाइल तक नहीं था। कुछ मीडिया वालों ने मेरी तस्वीर क्लिक की थी, वही मेरे पास है। कुछ पत्रकारों ने ही मुझे मोबाइल दिया था और आने-जाने के 2 हजार रुपए दिए थे, क्योंकि मेरे पास पैसे भी नहीं थे। बाद में मैंने वो पैसे भी लौटा दिए। मुंबई जाकर मेरे सिर्फ 50 रुपए खर्च हुए।
कोरोना काल में भी पप्पू ने माधुरी का जन्मदिन मनाया था।
माधुरी अपने परिवार को बहुत अच्छी तरह ट्रीट करती हैं। जैसे वो परिवार को मानती हैं उतना कोई नहीं करता। जो हमारे जीजा जी हैं (माधुरी के पति डॉ. नेने) उनका क्या कहना। माधुरी के साथ ही मेरी उनसे भी मुलाकात हुई। मैं माधुरी के सामने भी उन्हें जीजा जी ही बोलता हूं।”
फिल्म देवदास रिलीज होने पर किया था रोड शो
“2002 में जब माधुरी दीक्षित की फिल्म देवदास रिलीज हुई तो मैंने जमशेदपुर में रोड शो किया था। जब हमें पता चला कि माधुरी आजा नचले से कमबैक कर रही हैं, तो मुझे बहुत खुशी हुई। 2019 में जब माधुरी की फिल्म टोटल धमाल रिलीज हुई तो मैं 600 महिलाओं को लेकर फिल्म देखने गया। उन महिलाओं ने थिएटर में खुलकर डांस किया। बहुत भीड़ लग गई थी और थिएटर मालिकों ने भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया।”
टोटल धमाल फिल्म देखने के बाद थिएटर में डांस करते हुए पप्पू सरदार।
इनका दीवानापन देखकर अमेरिका से इन पर रिसर्च करने आए थे लोग
“लंदन में इमोशनल फैंस नाम की एक बुक छपी है, जिसके लिए अमेरिका के कुछ लोग मेरी रिसर्च करने भारत आए थे। अमेरिकन रिसर्चर मेरे घर भी आए थे, जहां उन्होंने मेरे घर की भी फोटोज ली थीं। मेरे पास एक कमरा है, जिसमें मैंने माधुरी की तस्वीरें लगाई हुई हैं। उस कमरे में बैठाकर उन लोगों ने मेरी फोटो ली थी।”
मेरे बारे में आर्टिकल पढ़कर लोग मांगने लगे मदद
“उन रिसर्चर्स के साथ ही मैं एक बार ओल्ड एज होम गया था, जहां कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने मुझे राखी बांधी थी। उस दिन जो रिश्ता कायम हुआ है वो आज भी जारी है। मैं हर साल अब वहीं राखी का त्योहार मनाता हूं। मैं माधुरी के नाम पर गरीब लड़कियों की शादी करवाता हूं। जरूरतमंद लोगों की मदद करता हूं।
एक बार सच्ची कहानी नाम की एक मैगजीन में मेरे सोशल वर्क पर एक लेख लिखा गया था। गाजीपुर के एक आदमी ने वो आर्टिकल पढ़ा तो उसने मुझे खत लिखा। उसने चिट्ठी पर नाम नहीं सिर्फ माधुरी दीक्षित फैन लिखा था, लेकिन तब भी वो चिट्ठी मेरे पास पहुंच गई थी। मैंने उस शख्स का पता लगाया और उसकी मदद की और उसे बेटी की शादी के लिए सारा सामान दिलाया।
अपाहिज लड़कियों और सिस्टर्स से राखी बंधवाते हुए पप्पू सरदार। पप्पू को सालाना करीब 400 राखी बांधी जाती हैं।
कोरोना काल में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी। कई लोगों की मदद की। माधुरी दीक्षित के नाम पर रमजान में रोजा इफ्तारी करवाई। जब उनसे पूछा गया कि इतना सब कुछ करने के लिए पैसे कहां से आते हैं तो उन्होंने कहा, मैं जो कुछ मेहनत करता हूं, उसी से पैसे आते हैं। मैं बस यही सोचता हूं कि मुझे अपनी कमाई से कुछ न कुछ करना है।
मेरी पत्नी और एक बेटा है। मैं पहला बंदा हूं जिसने अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अपाहिज बच्चों वाली संस्था को नॉमिनी बनाया है। अगर मैं मरता हूं तो सारे पैसे मेरे परिवार को नहीं बल्कि इस संस्था को मिलेंगे। मेरे पास बड़ा घर नहीं है। मेरी पत्नी हार्ट पेशेंट है। मेरे पास अपना कुछ नहीं है।”
माधुरी के जुनून में रिश्तेदारों ने रिश्ता तोड़ दिया था
“जब हमने पप्पू सरदार से पूछा कि आपके इस जज्बे को घरवालों का कितना सपोर्ट मिलता है तो उन्होंने कहा- "पहले मुझे कोई नहीं समझता था। लोग मुझे पागल कहते थे, रिश्तेदारों ने घर आना बंद कर दिया था।
लोगों के साथ माधुरी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए पप्पू सरदार।
मेरी बात छोड़ दो, जब मीरा ने कृष्ण भगवान की भक्ति की तो घरवालों ने भी उसे पागल समझा था। राजघराने में रहने वाली मीरा से सब दूर रहना चाहते थे, फिर तो मैं एक आम आदमी हूं। हम भगवान की भक्ति करें या इंसान की, भक्ति तो भक्ति ही है। मेरा और माधुरी का रिश्ता विधाता ने जोड़ा है।”
इस साल माधुरी के जन्मदिन पर होगा भजन-कीर्तन
“इस साल माधुरी की मम्मी का निधन हुआ है तो हम कोई सेलिब्रेशन नहीं करेंगे। हमने भजन मंडली बुलाई है, जो रात भर जगराता करेंगे।”
माधुरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए
सिंगर सुरेश वाडकर ने ठुकराया था शादी का प्रपोजल : बुर्का पहनकर फिल्म देखने पहुंचीं तो पड़े सिक्के, आमिर ने हथेली में थूका था
माधुरी बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस समझी जाती हैं। वहीं हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर UK में हुए पोल में माधुरी अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और शाहरुख खान के बाद सबसे बड़ी इंडियन स्टार थीं। आम जनता के अलावा कई बड़ी हस्तियां भी इनकी फैन रह चुकी हैं। मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन इनके इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन 67 बार देखी है। उन्होंने माधुरी के लिए गजगमिनी फिल्म तक बनाई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
[unable to retrieve full-text content]
[unable to retrieve full-text content]
01
अदा शर्मा इन दिनों 'दि केरल स्टोरी' के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है और यह 5 मई 2023 को रिलीज हुई है. फिल्म में अदा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इडनानी अहम भूमिका में हैं. (instagram/adah_ki_adah)
नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन कुछ अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें अपने करियर में तीनों खान के साथ काम करने का मौका मिला है. अभिनेता ने हाल ही में साझा किया कि तीनों खान के साथ काम करने के बाद एक्टर का सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ एक मजबूत बंधन है. उन्होंने यह भी कहा कि वे उन्हें और उनके काम को जान गए हैं और इसलिए जब भी उनके पास कोई कंटेंट वाली फिल्म होती है तो वे उन्हें बुला लेते हैं.
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान के साथ ‘किक’ (2014) और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) में काम किया है. नवाज़ुद्दीन ने ‘तलाश’ (2012) में आमिर खान के साथ काम किया है और उनके प्रोडक्शन ‘पीपली लाइव’ (2010) में अभिनय किया है. संयोग से, उन्होंने 1999 में आमिर-स्टारर ‘सरफरोश’ में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अंत में, उन्होंने राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ (2017) में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर किया.
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में नवाज ने कहा, ‘उनके साथ काम करना एक बहुत ही एंटरटेनिंग अनुभव है. सलमान हों, शाहरुख हों या आमिर, जब भी कोई कंटेंट बेस्ड फिल्म उनके पास होती है, तो वे मुझे बुलाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे मुझे और मेरे काम को जानते हैं. वे मुझे निजी तौर पर जानते हैं और इसलिए मेरी उनके साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग है. अगर इतना बड़ा सुपरस्टार इतना विनम्रता मुझसे बात करता है तो बेशक मुझे लगेगा कि उन्होंने मुझे अपना रखा है मुझे कि वे मुझे अपना मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Nawazuddin siddiqui, Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 08:58 IST
Actress Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
Actress Rakhi Sawant Brother Arrested
CHIRAG GOTHI
(Updated: 9 मई 2023 14:54 IST)
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...