Rechercher dans ce blog

Monday, July 31, 2023

Commando: एक्शन थ्रिलर कमांडो का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तानी जेल में बंद जवान को बचाने के मिशन पर निकले प्रेम-अदा - अमर उजाला

Commando Trailer out Prem Parrijaa Adah Sharma action series releasing on 11 August on Disney plus Hotstar

कमांडो - फोटो : Social media

'द केरल स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले विपुल अमृतलाल शाह अब अपनी नई एक्शन सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम 'कमांडो' है। आखिरकार एक्शन पैक्ड सीरीज का ट्रेलर लॉन्च चुका है। आज सोमवार, 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'कमांडों' का दमदार ट्रेलर जारी किया है। हालांकि, 'कमांडो' के तीन फिल्मों में विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिका में हैं, लेकिन इस बार विपुल अमृतलाल शाह के जरिए निर्मित और निर्देशित शो में नवोदित प्रेम परीजा मुख्य किरदार निभाएंगे।

Adblock test (Why?)


Commando: एक्शन थ्रिलर कमांडो का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तानी जेल में बंद जवान को बचाने के मिशन पर निकले प्रेम-अदा - अमर उजाला
Read More

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिनव की मौत के बाद सदमे में चली गई अक्षरा, क्या अभिमन्यु खुद को मानेगा जिम्मेदार - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में क्या हुआ

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अक्षरा (प्रणाली राठौड़) अभीर के लिए बहुत चिंतित है और उदयपुर पहुंच गई है, और आखिरकार उसे सच्चाई का पता चलता है कि उसका बच्चा गायब है और वह अभिमन्यु से सवाल करने लगी. एक बार फिर अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहेगा. खैर, एक मां को अपने बच्चे का दर्द हमेशा महसूस होता है और अक्षरा को पहले से ही अहसास था कि अभीर को कुछ हो गया है. इसके अलावा आरोही और शिफाली अभिमन्यु को समझाने की कोशिश करती हैं कि उन्हें अक्षरा को अभीर के लापता होने के बारे में बताना चाहिए, लेकिन मंजरी (अमी त्रिवेदी) उन्हें रोक देती है. बाद में, हम देखते हैं कि मुस्कान और कायरव अभीर को अपने साथ ले जाने के लिए बिड़ला के घर आते हैं, लेकिन आखिरकार उन्हें पता चलता है कि अभीर गायब है और अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) से लड़ने लगते हैं. दूसरी तरफ अक्षरा (प्रणाली राठौड़) की हालत बिगड़ती जा रही है. और उसे गहरा अहसास हुआ कि अभीर के साथ कुछ हुआ है. दूसरी तरफ हम देखते हैं कि अभीर बहुत भूखा है, लेकिन उसके पास पैसे कम थे इसलिए छोटे बच्चे ने कुछ नहीं खाया और हम देखते हैं कि अभीर ट्रक में ही सो जाता है. और उनके साथ चला जाता है. खैर, दर्शकों को अभीर के लिए काफी दुख हो रहा है.

Adblock test (Why?)


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिनव की मौत के बाद सदमे में चली गई अक्षरा, क्या अभिमन्यु खुद को मानेगा जिम्मेदार - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Sunday, July 30, 2023

लाहौर में नाई थे 9 साल के मोहम्मद रफी: मौलवियों ने कहा तो गाना छोड़ा, कब्र की मिट्टी खाते थे फैंस, लता मंगे... - Dainik Bhaskar

3 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

अभी ना जाओ छोड़कर…..पुकारता चला हूं मैं……क्या हुआ तेरा वादा… लिखे जो खत तुझे…….ये एवरग्रीन गाने हैं लीजेंड्री सिंगर मोहम्मद रफी के। मोहम्मद रफी आज लीजेंड्री न होते अगर 1933 में लाहौर की नाई की दुकान में पंडित जीवनलाल की नजर 9 साल के नाई फिक्को (मोहम्मद रफी) पर ना पड़ती।

31 जुलाई 1980 को आज से ठीक 43 साल पहले किंग ऑफ मेलोडी मोहम्मद रफी दुनिया से रुख्सत हुए थे। चाहने वालों की तादाद ऐसी थी कि रफी के अंतिम संस्कार में 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। भारत सरकार ने इनके निधन पर दो दिनों का सार्वजनिक शोक अनाउंस किया था।

आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर पढ़िए उनके सिंगर बनने और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से-

सड़कों पर घूम रहे फकीर से सीखा गाना

मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसम्बर 1924 को कोटला सुल्तान सिंह, अमृतसर में हुआ था। 6 भाई-बहनों के परिवार में रफी दूसरे सबसे बड़े भाई थे। इन्हें घर में सब प्यार से फिक्को बुलाया करते थे। रफी एक रूढ़ीवादी परिवार का हिस्सा थे, जहां नाच-गाने पर पाबंदी थी, लेकिन रफी अलग थे।

गांव की गलियों में गाना गाते हुए एक फकीर को देखकर रफी ऐसे प्रभावित हुए कि रोजाना उसे सुनने का इंतजार करते थे। उस फकीर की नकल उतारते हुए रफी साहब खुद भी रियाज किया करते थे।

9 साल की उम्र में रफी का परिवार लाहौर शिफ्ट हो गया था। रफी को कभी पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी, तो उनके पिता ने उन्हें बड़े भाई के साथ खानदानी नाई की दुकान में लगा दिया। 9 साल के रफी नूर मोहल्ले के भाटी गेट की दुकान पर नाई बन चुके थे।

गुनगुनाते हुए बाल काटते थे रफी साहब

1933 की बात है जब पंडित जीवनलाल बाल कटवाने पहुंचे। रफी यहां काम करते हुए अमृतसर स्टाइल में वारिस शाह का हीर गुनगुना रहे थे। इस आवाज में एक जादू था, जिसने जीवनलाल को प्रभावित किया। जीवनलाल ने रफी को ऑडीशन के लिए बुलाया, जिसे उन्होंने आसानी से पार कर लिया। जीवनलाल ने ही उन्हें पंजाबी संगीत की ट्रेनिंग दी और रफी गायिकी में माहिर होते चले गए।

13 साल में पहली बार दी पब्लिक परफॉर्मेंस

1937 में रफी ने महज 13 साल की उम्र में ऑल-इंडिया एक्जीबिशन, लाहौर में पहली पब्लिक परफॉर्मेंस दी। ये मौका उन्हें संयोग से मिला था। दरअसल स्टेज पर बिजली ना होने पर उस जमाने के पॉपुलर सिंगर कुंदनलाल सहगल ने स्टेज पर गाने से इनकार कर दिया। ऐसे में आयोजकों ने रफी साहब को परफॉर्म करने के लिए कहा।

गाना सुनने बैठे दर्शकों में के एल सहगल भी थी, जिन्होंने कहा था, ये लड़का एक दिन बड़ा गायक बनेगा। डायरेक्टर श्याम सुंदर की मदद से रफी फिल्मों में आए। पहला गाना रहा गल बलोच फिल्म का परदेसी..सोनिए ओ हीरिए। लगातार गाने गाते हुए रफी खूब नाम कमा रहे थे।

बर्थडे में मिले तोहफों के साथ मोहम्मद रफी।

बर्थडे में मिले तोहफों के साथ मोहम्मद रफी।

कैसे 100 रुपए लेकर लाहौर से बॉम्बे आ गए मोहम्मद रफी

एक्टर और प्रोड्यूसर नजीर ने मोहम्मद रफी को 100 रुपए और एक टिकट भेजकर बॉम्बे बुलाया। यहां उन्होंने फिल्म 'पहले आप' (1944) का गाना 'हिंदुस्तान के हम हैं' रिकॉर्ड किया।

पहले हिंदी गाने की रिकॉर्डिंग में खून से लथ-पथ

नौशाद ने इस रिकॉर्डिंग का किस्सा सुनाते हुए बताया, देशभक्ति गाने में साउंड इफेक्ट देने के लिए सभी सिंगर्स और कोरस गाने वालों को मिलिट्री वालों के जूते पहनाए गए थे। जूतों की आवाज से ही साउंड क्रिएट कर रिकॉर्ड किया गया था। जब रिकॉर्डिंग पूरी हुई तो मोहम्मद रफी के पैरों से खून बह रहा था, लेकिन उनके चेहरे में चमक थी। ये चमक थी अपना पहला हिंदी गाना रिकॉर्ड करने की।

अनमोल गुड़िया (1946), शहीद (1948), दीदार (1951), कोहीनूर (1960) जैसी फिल्मों में बेहतरीन गाने गाते हुए रफी साहब स्टार बन गए। 'बैजू-बावरा' में प्लेबैक सिंगिंग करने के बाद रफी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नौशाद, शंकर-जयकिशन, एसडी बर्मन, ओपी नैय्यर, मदन मोहन जैसे संगीत निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके रफी दिलीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर और राजेश खन्ना की आवाज बन गए।

60 के दशक में रफी साहब की टक्कर का कोई सिंगर नहीं था, हालांकि 1970 तक किशोर कुमार के आने के बाद हिंदी सिनेमा के पास दो दिग्गज सिंगर्स थे।

नौशाद के साथ सॉन्ग रिहर्सल करते हुए मोहम्मद रफी।

नौशाद के साथ सॉन्ग रिहर्सल करते हुए मोहम्मद रफी।

दंगों में सास-ससुर की मौत हुई तो छोड़ गई पत्नी

1938 में मोहम्मद रफी की शादी बशीरा बीबी से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ। जब भारत-पाकिस्तान के दंगों में मोहम्मद रफी के सास-ससुर की मौत हो गई, तो उनकी पत्नी बशीरा ने भारत में रहने से साफ इनकार कर दिया और लाहौर लौट गईं। पहली पत्नी के जाने के बाद मोहम्मद रफी ने बिलकिस बानो से दूसरी शादी की जिससे उन्हें 6 बच्चे हुए थे।

मौलवियों के कहने पर गायिकी से बना ली थी दूरी

जब मोहम्मद रफी हज से लौटे तो कुछ मौलवियों ने उन्हें गाने ना गाने की सलाह दी। मोहम्मद रफी ने भी बात मानकर गाना गाना छोड़ दिया, लेकिन कुछ समय बाद जब फैंस उदास होने लगे तो उन्होंने गायिकी को इबादत बताते हुए दोबारा गाना शुरू कर दिया।

कब्र की मिट्टी उठा ले जाते हैं फैंस, कुछ खाते हैं

मोहम्मद रफी के छोटे बेटे शाहिद की पत्नी फिरदोस ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उनसे जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफी के कई फैंस ऐसे हैं, जो उनकी कब्र पर आते हैं और मिट्टी उठा ले जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं, जो कब्र की मिट्टी खा लेते हैं।

हज के दौरान ली गई मोहम्मद रफी की तस्वीर।

हज के दौरान ली गई मोहम्मद रफी की तस्वीर।

जब ड्राइवर को नौकरी से निकालने पर दी थी टैक्सी

मोहम्मद रफी साहब लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे। उन्होंने अमेरिकी इम्पोर्टेड कार इंपाला खरीदी थी। राइट हैंड ड्राइव वाली ये कार भारत के गिने-चुने लोगों के ही पास थी। रफी साहब का ड्राइवर पुराना था जो राइट हैंड ड्राइविंग समझ नहीं पा रहा था। जब नया ड्राइवर ढूंढा तो पुराने वफादार ड्राइवर सुल्तान का घर कैसे चलेगा इस चिंता में रफी साहब ने उसे टैक्सी खरीदकर दी। ये टैक्सी उस जमाने में 70 हजार की थी। रफी साहब की उस समय की दरियादिली का नतीजा ये निकला की सुल्तान के पास आज 12 टैक्सी हैं।

मोहम्मद रफी के अंतिम संस्कार में 10 हजार लोग पहुंचे थे।

मोहम्मद रफी के अंतिम संस्कार में 10 हजार लोग पहुंचे थे।

मौत के बाद सामने आया दरियादिली का किस्सा

रफी साहब की मौत के बाद एक फकीर उनके घर तक पहुंचा और रफी साहब से मिलने की जिद करने लगा। जब परिवार वालों ने फकीर को बैठाकर वजह पूछी तो उसने बताया कि उसका घर चलाने के लिए रफी साहब हर महीने कश्मीर खर्च भेजते थे, लेकिन कुछ महीनों से खर्च आना बंद हो गया है। रफी साहब के सेक्रेटरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रफी साहब बिना किसी को बताए कई लोगों का घर चलाया करते थे।

ओ दुनिया के रखवाले गाते हुए गले से निकल आया खून

बायोग्राफी नौशादनामा में रफी साहब के जज्बे का एक किस्सा लिखा गया है। बैजू बावरा फिल्म के गाने ओ दुनिया के रखवाले में रफी को हाई स्केल में रिकॉर्डिंग करनी थी। इसके लिए रफी साहब ने कई दिनों तक लगातार घंटों रियाज किया था। जब गाने की फाइनल रिकॉर्डिंग हुई तो रफी साहब के गले से खून रिस रहा था। इस गाने के बाद कई महीनों तक रफी साहब ने कोई गाना नहीं गाया। बताया जाता है कि एक कैदी ने फांसी की सजा के दौरान ये गाना सुनने की आखिरी इच्छा जाहिर की थी। जेलर ने जेल में ही रिकॉर्डर पर ये गाना बजाया और फांसी दी।

लता मंगेशकर के साथ सॉन्ग रिहर्सल के दौरान ली गई मोहम्मद रफी की तस्वीर।

लता मंगेशकर के साथ सॉन्ग रिहर्सल के दौरान ली गई मोहम्मद रफी की तस्वीर।

लता मंगेशकर ने किया था मोहम्मद रफी के साथ गाने से इनकार

1961 की फिल्म 'माया' के गाने 'तस्वीर तेरी दिल में' की रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में लता और रफी साहब की गायकों की रॉयल्टी पर ऐसी बहस छिड़ी की दोनों ने साथ काम न करने का फैसला लिया। लता ने इंडस्ट्री में सभी सिंगर्स की आवाज उठाते हुए उनके लिए रॉयल्टी की मांग की थी। सभी गायकों ने मीटिंग रखी, लेकिन रफी साहब, लता और रॉयल्टी मांग रहे सभी सिंगर्स की सोच के खिलाफ थे। रफी साहब ने लता से कहा कि वो अब उनके साथ गाना नहीं गाएंगे। इंडस्ट्री में नई आईं गुस्से की तेज लता ने जवाब में कहा, आप क्या मेरे साथ गाना नहीं गाएंगे, मैं खुद कभी आपके साथ नहीं गाऊंगी। दोनों ने करीब 4 साल तक साथ में गाना नहीं गाया, ना ही कोई मंच साझा किया।

साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'ज्वेल थीफ' के गाने दिल पुकारे आ रे आ रे को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने अपनी सुरीली आवाज दी थी। इस गाने को मोहम्मद रफी और लता जी के चार साल पुराने झगड़े को सुलझाने का क्रेडिट देना गलत नहीं होगा। 1967 में संगीतकार जयकिशन के कहने पर रफी साहब ने लता से चिट्ठी लिखकर माफी मांगी। 1967 में आरडी बर्मन के एक समारोह में दोनों ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'ज्वेल थीफ'का ये गाना गाया और झगड़ा खत्म कर लिया।

1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्र डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हाथों मोहम्मद रफी को पद्मश्री मिला था।

1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्र डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हाथों मोहम्मद रफी को पद्मश्री मिला था।

खाने के शौक का मजेदार किस्से

रफी साहब एक शो के लिए ब्रिटेन के कोविंट्री पहुंचे थे। यहां खाना रफी साहब की पसंद का नहीं था, तो उनका मिजाज खराब हो गया। वहीं मिलने पहुंचे बेटे और बहू से रफी साहब ने पूछा कि यहां से लंदन कितना दूर है। जवाब मिला, सिर्फ 3 घंटे। रफी साहब ने तुरंत बेटी यास्मीन को कॉल किया और कहा क्या तुम घंटे भर में दाल-चावल और चटनी पका सकती हो। बात बनी तो रफी साहब तुरंत गाड़ी से लंदन रवाना हो गए। भारतीय खाना खाया और दोबारा शाम 7 बजे तक ब्रिटेन लौट आए। लोगों के उनके अचानक होने का कारण जाना तो हर कोई हैरान रह गया।

31 जुलाई 1980 को रात करीब 10ः25 बजे मोहम्मद रफी ने हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। अगली सुबह इन्हें जुहू के कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके अंतिम दर्शन में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए थे। भारत सरकार ने रफी के निधन पर दो दिनों का सार्वजनिक शोक अनाउंस किया था।

Adblock test (Why?)


लाहौर में नाई थे 9 साल के मोहम्मद रफी: मौलवियों ने कहा तो गाना छोड़ा, कब्र की मिट्टी खाते थे फैंस, लता मंगे... - Dainik Bhaskar
Read More

Deepika Padukone और Ranveer Singh ने झुमका गाने पर किया डांस, देख लोग बोले- आए हाय हाय...बेस्ट जोड़ी - Zee News Hindi

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device and the processing of information obtained via those cookies (including about your preferences, device and online activity) by us and our commercial partners to enhance site navigation, personalise ads, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. More information can be found in our Cookies and Privacy Policy. You can amend your cookie settings to reject non-essential cookies by clicking Cookie Settings below.

Manage Consent Preferences

Adblock test (Why?)


Deepika Padukone और Ranveer Singh ने झुमका गाने पर किया डांस, देख लोग बोले- आए हाय हाय...बेस्ट जोड़ी - Zee News Hindi
Read More

Sonam Kapoor ने पति संग शेयर की इंटीमेट फोटोज, लंदन वाले घर के गृह प्रवेश की भी दिखाई तस्वीर - Bollywood Life हिंदी

NMACC Day 1: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर समेत बॉलीवुड की इन अदाकारों ने बनाई इवेंट में जम कर हेडलिनेस

Adblock test (Why?)


Sonam Kapoor ने पति संग शेयर की इंटीमेट फोटोज, लंदन वाले घर के गृह प्रवेश की भी दिखाई तस्वीर - Bollywood Life हिंदी
Read More

30 साल से ज्यादा लंबे करियर में सोनू निगम को मिला बस एक नेशनल अवॉर्ड, वो भी इस गाने के लिए - NDTV India

30 साल से ज्यादा लंबे करियर में सोनू निगम को मिला बस एक नेशनल अवॉर्ड, वो भी इस गाने के लिए

हैप्पी बर्थडे सोनू निगम

नई दिल्ली:

सोनू निगम सालों से अपनी दिल छू लेने वाली सुरीली आवाज से फैन्स का दिल जीतते आए हैं. पिछले तीस सालों में वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल सिंगर और आर्टिस्ट रहे हैं. उन्होंने केवल हिंदी में ही नहीं कन्नड़, तमिल, तेलुगू, बंगाली, मराठी, मलयालम, गुजराती, भोजपुरी और यहां तक कि नेपाली भाषा में भी गाने गए हैं. उनके पॉपुलर गानों की अगर लिस्ट बनाई जाए तो ये सोचना मुश्किल हो जाता है कि किस गाने को ऊपर रखा जाए और किसे नीचे. हर फैन के लिए उनका एक अलग गाना सबसे बेस्ट हो सकता है. हमारी बात करें तो हम 'सूरज हुआ मध्धम', 'सतरंगी रे', 'साथिया', 'ये दिल दीवाना', 'तन्हाई', 'मेरे हाथ में', 'अभी मुझमें कहीं'...जैसे गानों को याद करेंगे.

यह भी पढ़ें

तीस साल से ज्यादा लंबे करियर में मिला बस एक नेशनल अवॉर्ड

अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने देने वाले सोनू निगम को आज तक केवल एक नेशनल अवॉर्ड मिला है. सोनू निगम को फिल्म 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक 'हर घड़ी बदल रही है...' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इस सूदिंग और इमोशनल गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया था और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे.

फिल्म फेयर से भी नहीं मिला ज्यादा प्यार

सोनू निगम पर फैन्स ने तो खूब प्यार लुटाया है और आजतक लुटा रहे हैं लेकिन अवॉर्ड के मामले में वो थोड़ा पीछे ही रहे हैं. फिल्म फेयर की बात करें तो उन्हें 18 बार नॉमिनेट किया गया है लेकिन अवॉर्ड केवल 2 बार मिला वो भी बैक टु बैक. साल 2002 में उन्हें साथिया के टाइटल ट्रैक के लिए अवॉर्ड मिला और 2003 में कल हो ना हो के लिए. 

Featured Video Of The Day

मुंबई के पास लगभग 50 यात्रियों को ले जा रही बस में लग गई आग, कोई घायल नहीं

Adblock test (Why?)


30 साल से ज्यादा लंबे करियर में सोनू निगम को मिला बस एक नेशनल अवॉर्ड, वो भी इस गाने के लिए - NDTV India
Read More

Friday, July 28, 2023

Sanjay Dutt नहीं इस एक्टर के लिए लिखी गई थी 'खलनायक' की स्क्रिप्ट, फिर ऐसे बदली थी संजू - ABP न्यूज़

Sanjay Dutt Not First Choice For Khalnayak: संजय दत्त पहली बार फिल्म 'रेशमा और शेरा' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर ने लीड रोल प्ले किया था. किसी ने नहीं सोचा था वो जब नेगेटिव रोल करेंगे तो भी चार चांद लगा देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जब संजय ने स्क्रीन पर बोला, 'हां.. मैं हूं खलनायक' तो थिएटर तालियों से गूंजने लगा. फिर क्या था 'खलनायक' ने संजय के करियर में चार चांद लगा दिए. उन्हें इससे जबरदस्त फैन बेस मिला. हालांकि संजय इस फिल्म के लिए सुभाष घई की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि वो ये फिल्म आमिर खान के साथ करना चाहते थे. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये फिल्म संजय के खाते में आ गई.

आमिर को मिलने वाली थी फिल्म
सुभाष घई को जब खलनायक बनाने का आइडिया आया था तब इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद आमिर खान थे. हालांकि आमिर उस वक्त कोई भी नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. जिसके बाद इस फिल्म के लिए सुभाष ने नाना पाटेकर को फाइनल किया. उस समय नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को खासा पसंद भी किया जा रहा था.

ऐसे मिली संजय दत्त को फिल्म
फिर क्या था, नाना पाटेकर ने सुभाष घई को फाइनल करके फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना शुरु कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे स्क्रिप्ट फाइनल होती गई सुभाष घई को लगा कि नाना इस फिल्म के लिए सही च्वाइस नहीं हैं. फिर सुभाष के मन में संजय दत्त का ख्याल आया. बस, सुभाष घई ने स्क्रीप्ट ली और संजय दत्त के पास पहुंच गए. संजय ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी. जिसके बाद बॉलीवुड को एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म मिल गई. हालांकि इस फिल्म में ये रोल अनिल कपूर करना चाहते थे. लेकिन अनिल से पहले ही संजय ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी. ऐसे में संजय के साथ सुभाष घई ने ये आइकॉनिक फिल्म की.

यह भी पढ़ें: क्या Aishwarya Rai ने अपनी शादी में पहनी थी 75 लाख की साड़ी? इस डिजाइनर ने बताया क्या है सच

Adblock test (Why?)


Sanjay Dutt नहीं इस एक्टर के लिए लिखी गई थी 'खलनायक' की स्क्रिप्ट, फिर ऐसे बदली थी संजू - ABP न्यूज़
Read More

धनुष के 40वें बर्थडे पर आया कैप्टेन मिलर का टीजर: वॉर-ड्रामा में लंबे बाल-दाढ़ी के साथ हाथ में राइफल, कुल्हा... - Dainik Bhaskar

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमिल एक्टर धनुष के 40वें बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म कैप्टेन मिलर का टीजर रिलीज हो गया है। ये एक पीरियड-एक्शन वॉर ड्रामा है। फिल्म के डायरेक्टर अरुण मथेश्वरम हैं और फिल्म को सत्य ज्योति फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में धनुष मिलर उर्फ अनलीसन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म भारत में ब्रिटिश राज और आजादी आंदोलन की सेटिंग पर है।

सत्य ज्योति फिल्म्स ने शेयर किया टीजर
सत्य ज्योति फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। ट्वीट करते हुए स्टूडियो ने लिखा- सम्मान ही आजादी है! कैप्टेन मिलर का टीजर आ गया है, फिल्म 15 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। धनुष ने भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हाथ में राइफल, कुल्हाड़ी लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं धनुष
फिल्म के टीजर में धनुष लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ काफी रफ लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने गले में एक काला धागा भी बांधा हुआ है। टीजर में धनुष अपने हाथ में राइफल लिए हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा धनुष हाथ में कुलहाड़ी लेकर किसी के पीछे दौड़ते हुए भी दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में धनुष बाप और बेटे का ड्यूल रोल प्ले कर सकते हैं।

इसके अलावा फिल्म में शिव राजकुमार, सुंदीप किशन, प्रियंका अरुल मोहन, जॉन कोकेन और एडवर्ड सोनेनब्लिक भी नजर आएंगे।

धनुष दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। पिछले साल धनुष ने फिल्म द ग्रे मैन के साथ हॉलीवुड डेब्यू किया था। आखिरी बार धनुष तमिल फिल्म वाथी में दिखाई दिए थे। कैप्टेन मिलर के साथ ही धनुष जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में भी दिखाई देंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


धनुष के 40वें बर्थडे पर आया कैप्टेन मिलर का टीजर: वॉर-ड्रामा में लंबे बाल-दाढ़ी के साथ हाथ में राइफल, कुल्हा... - Dainik Bhaskar
Read More

Puneet Superstar पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ गायब गुस्साए फैंस ने इस शख्स पर फोड़ा ठीकरा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Puneet Superstar Instagram Account Disable सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 से निकलने के बाद हाल ही में वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम से उनके अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है। जिसकी वजह से सुपरस्टार के फैंस नाराज हो गए हैं।

Adblock test (Why?)


Puneet Superstar पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ गायब गुस्साए फैंस ने इस शख्स पर फोड़ा ठीकरा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Thursday, July 27, 2023

कृति सेनॉन ने बॉलीवुड की इन फिल्मों को मारी थी लात, मिनटों में किया करोड़ों को नुकसान - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content]

  1. कृति सेनॉन ने बॉलीवुड की इन फिल्मों को मारी थी लात, मिनटों में किया करोड़ों को नुकसान  Bollywood Life हिंदी
  2. Kriti Sanon ने 5 हिट फिल्मों को मारी लात, तो चमकी इन हसीनाओं की किस्मत!  Zee News Hindi
  3. Kriti Sanon Birthday: साल के अंत तक शादी कर सकती हैं कृति सेनन? पंजाबी कुड़ी के पिता हैं CA तो मां प्रोफेसर  NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
  4. Kriti Sanon Birthday: पहली रैंप वॉक पर खूब पड़ी थी डांट, रोने लगी थीं कृति सेनन, फिर ऐसी दिखाई  ABP न्यूज़
  5. Kriti Sanon: बरेली की बर्फी से लेकर मिमी तक में कृति सेनन ने दिखाया अभिनय का दम, इन किरदारों मे छोड़ी अपनी छाप  अमर उजाला
  6. Google समाचार पर पूरी खबर देखें

कृति सेनॉन ने बॉलीवुड की इन फिल्मों को मारी थी लात, मिनटों में किया करोड़ों को नुकसान - Bollywood Life हिंदी
Read More

Wednesday, July 26, 2023

मेरे अल्फाज - अमर उजाला

                
                                                                                 
                            कुछ वक़्त बदल रहा था,
                                                                                                
                                                     
                            
कुछ हवाएं बदल रही थी,
मै चुप खड़ा था अब भी उसके इंतजार मे,
पर अब वो अदायें बदल रही थी ।
उनकी ख़ामोशी बढ़ रही थी,
उनके अल्फाज लडखड़ा रहे थे,
शायद नही रहा किस्मत मे मिलना मुनासिफ
क्यों अब वो अपने बदल रहे थे।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

4 घंटे पहले

Adblock test (Why?)


मेरे अल्फाज - अमर उजाला
Read More

जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस, घर आए बेटा-बेटी, 5 साल बाद गूंजी किलकारी - Aaj Tak

कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई मिल रही है. दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, देवोलीना, आमिर अली, हिबा नवाब, भारती, विकास गुप्ता समेत टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.

Adblock test (Why?)


जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस, घर आए बेटा-बेटी, 5 साल बाद गूंजी किलकारी - Aaj Tak
Read More

Surinder Shinda Death मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ली अंतिम सांस.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Surinder Shinda Death प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 20 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 26 जुलाई को लुधियाना में निधन हो गया। गायक 64 वर्ष के थे और उन्होंने सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल में 20 दिनों की दौड़ के बाद बुधवार को निधन से पहले गायक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

Adblock test (Why?)


Surinder Shinda Death मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ली अंतिम सांस.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Tuesday, July 25, 2023

फ्लाइट में करीना का बर्ताव, हैरान थे नारायण मूर्ति - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

सुधा मूर्ति ने रोकने की कोशिश की

हालांकि, मूर्ति के पास बैठीं उनकी वाइफ सुधा मूर्ति ने उनकी बातों को टोकने की कोशिश की और कहा- फिल्म स्टार्स के मिलियन चाहने वाले हैं, हो सकता है वो थक गई हों।

Adblock test (Why?)


फ्लाइट में करीना का बर्ताव, हैरान थे नारायण मूर्ति - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Read More

Vicky Kaushal को नहीं थी पैरेंट्स की कार चलाने की परमीशन बस से करना पड़ता था सफर एक्टर ने बताई वजह.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Vicky Kaushal Om His Struggle विक्की कौशल हिंदी सिनेमा के एक काबिल अभिनेता हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वह करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास आलीशान घर है और लग्जरी कारें हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके माता-पिता उन्हें अपने कार इस्तेमाल करने की परमीशन नहीं देते थे। एक्टर ने इसकी वजह बताई है।

Adblock test (Why?)


Vicky Kaushal को नहीं थी पैरेंट्स की कार चलाने की परमीशन बस से करना पड़ता था सफर एक्टर ने बताई वजह.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Monday, July 24, 2023

साँझ की बेला - अमर उजाला

                
                                                                                 
                            तुझको रास आया आसमां होना
                                                                                                
                                                     
                            
मैं धरती बनकर रह गई
उड़ गया तू बादल बनकर
मैं धरा पर धरी रह गई
मनभावन चितचोर हुआ तू
मैं अधूरा सा ख्वाब हुई
तू पूनम का चाँद हुआ मैं
साँझ की बेला रह गई ।
-मं शर्मा
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

8 घंटे पहले

Adblock test (Why?)


साँझ की बेला - अमर उजाला
Read More

कंगना रनौत संभाल नहीं पा रहीं बुआ बनने की खुशी, शेयर की भाभी की गोद भराई की PHOTOS, दिया इतना महंगा गिफ्ट - NDTV India

कंगना रनौत संभाल नहीं पा रहीं बुआ बनने की खुशी, शेयर की भाभी की गोद भराई की PHOTOS, दिया इतना महंगा गिफ्ट

कंगना रनौत ने शेयर की भाभी की गोदभराई की तस्वीरें

नई दिल्ली :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुआ बनने को बेताब हैं. कंगना ने भाभी की गोद भराई की ढेर सारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. कंगना ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें पूरे परिवार को एक साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में कंगना की मां, उनकी बहन रंगोली और भाभी समेत पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस दौरान कंगना ने अपनी भाभी को जो तोहफा दिया, उसकी झलक भी उन्होंने अपने फैन्स को दी. सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें, कंगना रनौत के भाई का नाम अक्षत रनौत है. अक्षत ने तीन साल पहले रितु से शादी की थी. अब जब तीन साल बाद घर में किलकारियां गूंजने वाली है तो कंगना खुशी से फूली नहीं समा रहीं. कंगना फोटोज में अपने भैया-भाभी संग जमकर पोज देती दिखीं. गोद भराई सेलिब्रेशन से कंगना ने एक-एक करके करीब 10 तस्वीरों को पोस्ट किया. कंगना इस दौरान पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं. तो वहीं उनकी भाभी भी हेवी ज्वेलरी और साड़ी में स्पॉट हुईं. सभी हंसते-मुस्कुराते हुए फोटो में बहुत प्यारे लग रहे हैं. 

एक तस्वीर में कंगना भाभी को हार गिफ्ट करती भी नजर आ रही हैं. दिखने में ये हार बहुत खूबसूरत लग रहा है, जिसकी कीमत लाखों में हो सकती है. वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल बेज रंग की साड़ी और ज्वेलरी में खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं, "बहुत ही कीमती पल शेयर कर रही हूं. ये रितु रनौत की गोद भराई की फोटोज हैं. हम लोग बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद".

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day

सच की पड़ताल: भारतीय भाषाओं में भी हो पढ़ाई, क्या इस प्रस्ताव से छात्रों को होगा फायदा?

Adblock test (Why?)


कंगना रनौत संभाल नहीं पा रहीं बुआ बनने की खुशी, शेयर की भाभी की गोद भराई की PHOTOS, दिया इतना महंगा गिफ्ट - NDTV India
Read More

'रॉकी और रानी...' के लिए रणवीर और आलिया की फीस जानकर कहेंगे 'इतना अंतर कैसे हो सकता है भाई'? - The Lallantop

फिल्म के बाक़ी ऐक्टर्स की फीस भी पता चल गई है.

ranvir singh and alia bhatt rocky aur rani ki prem kahani

रणवीर सिंह की फीस आलिया की फीस से बहुत ज़्यादा है

pic
Invalid Date

Updated: Invalid Date Invalid Date IST

font-size

Small

Medium

Large

font-size

Small

Medium

Large

Advertisement


वीडियो: रॉकी और रानी में आलिया भट्ट की को-स्टार ने बताया कि वो अपने किरदार की तैयारी कैसे करती हैं


और भी

Adblock test (Why?)


'रॉकी और रानी...' के लिए रणवीर और आलिया की फीस जानकर कहेंगे 'इतना अंतर कैसे हो सकता है भाई'? - The Lallantop
Read More

Sunday, July 23, 2023

Barbie Weekend Box Office लोगों में दिखा बार्बी का क्रेज दुनियाभर में इतनी कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Barbie Weekend Box Office एक समय था जब हर बच्चे को बार्बी का क्रेज था। अब सबकी चहेती डॉल बार्बी फिल्म के जरिये एक बार फिर से अपनी रंग-बिरंगी दुनिया में ले जाने में कामयाब रही है। इस फिल्म को इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जानिए ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।

Adblock test (Why?)


Barbie Weekend Box Office लोगों में दिखा बार्बी का क्रेज दुनियाभर में इतनी कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Saturday, July 22, 2023

अलग हुए पुनीश-बंदगी, 6 साल बाद टूटी 'बिग बॉस' में बनी जोड़ी - Aaj Tak

बंदगी और पुनीश, दोनों ही आने वाले भविष्य में एक-दूसरे को सपोर्ट करेंगे और इज्जत रखेंगे. पर अभी के लिए दोनों थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं. 

Adblock test (Why?)


अलग हुए पुनीश-बंदगी, 6 साल बाद टूटी 'बिग बॉस' में बनी जोड़ी - Aaj Tak
Read More

मां को घरवालों ने नजरबंद किया तो भागकर शादी की: नितिन मुकेश बोले- तंगी में पापा ने सब्जी वाले से पैसे मांगक... - Dainik Bhaskar

2 घंटे पहलेलेखक: अरुणिमा शुक्ला

  • कॉपी लिंक

लीजेंड्री सिंगर मुकेश की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 1300 से ज्यादा गाने गा चुके मुकेश कभी राज कपूर की आवाज माने जाते थे। 40 के दशक से अपनी गायकी का सफर शुरू करने वाले मुकेश को गायकी का ट्रैजेडी किंग भी कहा जाता था।

उनके 100वें जन्मदिन पर हमने बात की उनके बेटे सिंगर नितिन मुकेश से। नितिन मुकेश ने हमसे अपने पिता की जिंदगी के कुछ बेहतरीन किस्से शेयर किए। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी। उन्होंने अपने पिता की जिंदगी के संघर्ष वाले दिनों की यादें भी साझा कीं।

नितिन मुकेश के शब्दों में ही पढ़िए उनके पिता की जिंदगी की कहानी…

बहन की शादी में गाते देख फेमस एक्टर ने मुंबई आने का प्रस्ताव दिया
पापा (सिंगर मुकेश) का जन्म दिल्ली के एक माथुर कायस्थ परिवार में 22 जुलाई 1923 को हुआ था। वो 10 भाई-बहनों में एक थे। उनका रुझान हमेशा से संगीत की तरफ था। वो कुंदन लाल सहगल के गीत उनकी स्टाइल में ही गाते थे।

एक दिन उनकी बहन की शादी थी, जिसमें बारात की तरफ से उस वक्त के मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर मोतीलाल आए थे। उसी फंक्शन में भाई-बहनों के कहने पर पापा ने सहगल साहब के गीत सुनाए। उनके गीत मोतीलाल को बहुत भा गए, जिसके बाद उन्होंने पापा से कहा- मेरे साथ मुंबई चलो, मैं तुम्हारा जीवन सुधारना चाहता हूं।

फिर मोतीलाल ने दादा जी से बात की। उन्होंने कहा- आपका लड़का इतना बेहतरीन गाता है, फिर ये दिल्ली में क्यों है। इसे तो मुंबई जाना चाहिए। उनकी ये बात सुनकर दादा जी घबरा से गए। दरअसल, उस वक्त पापा की नौकरी लग गई थी। मिडिल क्लास परिवार में ये सारी चीजें बड़ी मायने रखती हैं।

पापा के भविष्य को लेकर दादा जी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। फिर पापा के ताऊ जी ने दादा जी को समझाया और कहा- बेटे को मुंबई जाकर सपना पूरा करने दो। फिर वो पापा को मुंबई भेजने के लिए राजी हो गए। उस वक्त पापा 16-17 साल के थे।

एक्टर मोतीलाल ने मुंबई में पनाह दी, संगीत शिक्षा दिलाई
मोतीलाल की कोई संतान नहीं थी। इस कारण वो पापा को अपने सगे बेटे जैसा मानते थे। उन्होंने ताउम्र पापा की परवरिश एक बेटे की तरह ही की। हालांकि, जब वो पापा को मुंबई लेकर आए, तो कहा- तुम्हें हर एक सुख-सुविधा मिलेगी। खाना मिलेगा, कपड़े मिलेंगे मगर खबरदार एक रुपया भी मुझसे मांगा तो। तुम्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद के दम पर बनानी पड़ेगी। पैसे भी खुद ही कमाने होंगे।

उन्होंने पापा को पंडित जगन्नाथ प्रसाद से संगीत की शिक्षा दिलवाई। पापा ने भी संगीत के लिए बड़ी मेहनत की, जिसका फल भी उन्हें जल्द ही मिल गया।

पहली फिल्म से डायरेक्टर ने गाना हटाया, दर्शकों की डिमांड पर दोबारा जोड़ा
म्यूजिक डायरेक्टर अनिल बिस्वास ने पापा को पहली बार 1945 की फिल्म पहली नजर में गाने का मौका दिया था। गाने के बोल थे- दिल जलता है, तो जलने दे। इस फिल्म में मोतीलाल बतौर एक्टर नजर आए थे। ये गाना उन्हीं पर फिल्माया भी गया था।

इस फिल्म और गाने से जुड़ा ये किस्सा है कि डायरेक्टर मजहर खान ने कहा था कि अगर लोगों को ये गाना पसंद नहीं आया तो वो ये गाना फिल्म से हटा देंगे। रिलीज के बाद कुछ टाइम के लिए उन्होंने फिल्म से इस गाने को हटा भी दिया था। हालांकि, बाकी सभी लोग समेत अनिल बिस्वास को भी पापा की आवाज में ये गाना बहुत पसंद आया था।

बाद में जब दर्शकों को फिल्म में गाना नहीं मिला तो उन्होंने फिल्म में इस गाने को फिर से डालने की मांग की। लोगों को महसूस हुआ कि फिल्म की असली जान ये गाना ही था। लोगों की बढ़ती डिमांड को देखकर इस गाने को वापस जोड़ा गया। दशक बीत गए हैं, लेकिन आज भी ये गाना लोगों के जहन में है। आज मैं जब भी किसी कार्यक्रम में जाता हूं, तो लोग सबसे ज्यादा इसी गीत की डिमांड करते हैं।

पापा के पास कई फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर आए थे। एक-दो फिल्मों में उन्होंने काम किया था, लेकिन बतौर एक्टर वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे। शायद उन्होंने आधे मन से ही एक्टिंग की थी। समय रहते उन्होंने खुद से इस बात को भांप लिया था कि वो सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही बन सकते हैं। मैं हमेशा उनसे कहता था कि अच्छा हुआ वो एक्टर नहीं बने नहीं तो ये इंडस्ट्री इतने लाजवाब सिंगर से वंचित रह जाती।

मैं तो मात्र शरीर हूं, आत्मा तो मुकेश हैं- राज कपूर
राज कपूर और पापा का रिश्ता सगे भाइयों जैसा था। राज जी हमेशा कहते थे- मैं तो मात्र शरीर हूं, मेरी आत्मा और रूह तो मुकेश हैं। फिल्म आग की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती ताउम्र रही। दोनों की आवाज भी काफी हद तक मिलती थी। राज जी ने भी कुछ फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी थी।

राज जी पापा के सुख-दुःख के साथी थे। पापा के निधन के बाद ऐसा कोई दिन नहीं बीता कि उन्होंने कॉल करके हमसे बात ना की हो। उनके गुजर जाने के बाद उनकी पत्नी कृष्णा जी हमें कॉल करती थीं।

मुकेश से शादी की जिद पर घरवालों ने सरला को नजरबंद किया
पापा माथुर कायस्थ थे और मां गुजरात के बड़ौदा की श्रीमाली ब्राह्मण थीं। पापा बड़े मामा के बहुत प्रिय मित्र थे, इसी वजह से पापा उनके घर जाया करते थे। इसी दौरान मां और उनकी मुलाकात भी होती थी। धीरे-धीरे साथ वक्त बिताने से मां उन्हें पसंद करने लगीं। पापा भी मां की सादगी पर मोहित होकर उन्हें पसंद करने लगे। दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया।

जब ये बात दोनों के परिवार वालों को पता चली तो पापा के परिवार में से किसी ने ऐतराज नहीं किया, लेकिन मां का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। उन्होंने पापा के घर आने पर भी पाबंदी लगा दी। परिवार के बढ़ते विरोध के चलते दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया था।

पापा ने इस पर मोतीलाल जी से भी बात की थी। उन्होंने पापा का पूरा सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था- तुम सरला से शादी करो, मैं कन्यादान करूंगा। मां-पापा घर से भागते इससे पहले ही परिवार वालों ने मां को नजरबंद कर दिया। घर से निकलने की इजाजत भी नहीं थी। दोनों टाइम का खाना उनके कमरे में पहुंचा दिया जाता था। मां ने परिवार वालों से कहा था कि वो मर जाएंगी, लेकिन खाना नहीं खाएंगी। इस पर घरवालों का कहना था कि इससे बढ़िया है कि वो मर जाएं, लेकिन शादी तो उस लड़के से नहीं ही कराएंगे। ये सिलसिला कई दिनों तक चला फिर बारिश का मौसम आ गया।

पापा बारिश के दिनों में रात-रात भर मां के घर के नीचे उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े रहते थे। मां की एक दोस्त थीं, जो उनके घर के पास रहती थीं। वो मां से जुड़ी सभी जानकारियां पापा तक पहुंचाती थीं। मां सावन सोमवार का व्रत रखती थीं। भगवान के दर्शन के बाद ही वो कुछ खाती थीं। उन्होंने ये योजना बनाई कि जब वो दर्शन के लिए मंदिर जाएंगी, तभी वहां से वो पापा के साथ भागकर शादी कर लेंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खत के जरिए दोस्त की मदद से पापा तक पहुंचाई। जिस दिन उन्होंने शादी की योजना बनाई उसी दिन पापा का जन्मदिन भी था।

22 जुलाई 1946 के दिन मां घर से बिना चप्पल पहने ही मंदिर के लिए निकल गईं। मंदिर पर पापा के दोस्त विजय किशोर दुबे मां का इंतजार कर रहे थे। रास्ते में मां ने अपने लिए चप्पल खरीदी। फिर पापा के दोस्त के साथ मां भागकर कांदिवली के एक मंदिर आईं, जहां पापा पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। फिर दोनों ने शादी की, मोतीलाल जी ने मां का कन्यादान किया था। शादी के वक्त पापा 23 साल के थे और मां 18 साल की थीं।

शादी के बाद पापा से पास घर नहीं था, तो कुछ दिनों तक दोनों मोतीलाल जी के घर पर ही रहे, फिर वो लोग एक साल तक सैनेटोरियम में रहे। इसके बाद पापा ने एक कमरा किराए पर लिया।

बुरे वक्त में बच्चों की फीस भरने में सब्जी वाले ने मदद की
फिल्म आवारा जैसी फिल्मों के हिट गाने देने के बाद भी पापा ने स्ट्रगल किया। तंगी का दौर ऐसा था कि दोनों टाइम खाना क्या बनेगा, ये भी नहीं पता होता था। मां ने अपने गहने भी गिरवी रख दिए थे। पापा बेहद कम पढ़े-लिखे थे। उन्हें तो हिंदी लिखनी नहीं आती थी। उर्दू में लिखा करते थे। हालांकि, उन्होंने खुद पर मेहनत की और हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषा सीखीं। यही वजह थी कि वो हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें।

तंगी के दौर तक हम सिर्फ 3 भाई-बहन ही थे। फीस जमा न होने की वजह से स्कूल वालों ने हमें निकाल दिया था। ये बात जब पापा को पता चली तो वो बेचैन हो उठे। तब इस मुसीबत की घड़ी में एक सब्जी वाले ने पापा की मदद की, जिसका एहसान पापा ने ताउम्र माना।

इस बुरे दौर में पापा के कई दोस्तों ने उनकी किसी ना किसी तरह से मदद की। पड़ोस में एक आंटी रहती थीं। वो अपने बच्चों के साथ हमारे के लिए भी खाने के लिए कुछ ना कुछ लाती रहती थीं। वो इस बात की भनक बिल्कुल नहीं लगने देती थीं कि हमारे बुरे दिन हैं तो वो मदद के लिए ऐसा कर रही हैं।

पापा ने हमेशा मुझे संगीत के लिए प्रोत्साहित किया
मैं पापा के साथ हमेशा रिकॉर्डिंग में जाता था। वहीं से मेरा रुझान भी संगीत की तरफ हो गया। उन्होंने हमेशा मुझे इस चीज के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने भी उन्हीं के गुरुजी पंडित जगन्नाथ प्रसाद से संगीत की शिक्षा ली।

पापा ने लता दीदी को ब्रेक नहीं दिया था। उन्होंने बस दीदी के करियर के शुरुआती दिनों में मदद की थी। दीदी पापा को बड़ा भाई मानती थीं। दीदी की मां उन्हें अकेले रिकॉर्डिंग के लिए नहीं भेजती थीं, वो थोड़ा डरती थीं। इसी कारण पापा उन्हें हमेशा रिकॉर्डिंग के लिए ले जाया करते थे। पापा ने पूरी जिंदगी बड़ा भाई बनकर दीदी का साथ दिया।

पापा का जो अंतिम कॉन्सर्ट अमेरिका में था, लता दीदी भी उनके साथ गई थीं। कुछ दिनों से पापा की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने दीदी से कहा- आप दो गाने नितिन से गवा लें, इससे मुझे भी थोड़ा आराम मिल जाएगा और मेरा सपना भी पूरा हो जाएगा कि उसने आपके साथ परफॉर्मेंस दी। इस बात पर दीदी ने भी सहमति जताई थी। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब शो शुरू हुआ तब दीदी ने मुझे स्टेज पर बुलाया और गाने की गुजारिश की। ये पल मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि इस शो में मैंने पापा के सामने अपनी परफॉर्मेंस दी, जो उन्हें बहुत पसंद आई थी।

पापा के चले जाने के बाद दीदी ने ताउम्र मेरा साथ दिया। वो अपने हर कार्यक्रम में मुझे बुलाती थीं। उनकी बदौलत मैंने पूरी दुनिया देखी है। आए दिन वो कॉल और मैसेज से हाल-चाल पूछती थीं। कोविड के दौरान वो हर दिन कॉल करके तबीयत की जानकारी लेती थीं। इस दौरान उन्होंने मुझे राम दरबार की मूर्ति भेजी थी, जो आज भी मेरे मंदिर में रखी हुई है।

Adblock test (Why?)


मां को घरवालों ने नजरबंद किया तो भागकर शादी की: नितिन मुकेश बोले- तंगी में पापा ने सब्जी वाले से पैसे मांगक... - Dainik Bhaskar
Read More

विवेक ओबेरॉय के साथ हुआ धोखा, एक्टर ने पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या है मामला - CrimeTak

vivek oberoi: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है.

Credit Facebook

Vivek Oberoi file photo

pic

PRIVESH PANDEY

22 जुलाई 2023 (Updated: 22 जुलाई 2023, 08:05 IST)

(Updated: 22 जुलाई 2023 08:05 IST)

increase font size pop

Small

Medium

Large

increase font size pop

Small

Medium

Large

Advertisement


Adblock test (Why?)


विवेक ओबेरॉय के साथ हुआ धोखा, एक्टर ने पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या है मामला - CrimeTak
Read More

Friday, July 21, 2023

Oppenheimer Review: क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, सिनेमैटिक मास्टरपीस है ये फिल्म - Aaj Tak

हमारी दुनिया आज जैसी है उसे वैसा बनाने में कई लोगों ने योगदान दिया है. कई बेहतरीन दिमाग लगे हैं आज हमें यहां तक पहुंचाने के लिए. उनमें से कुछ बुरे थे, कुछ बस अपना काम कर रहे थे. कहते हैं With Great Power Comes Great Responsibility. ये बात आपने कहीं और नहीं तो स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी की किसी एक फिल्म तो जरूर सुनी होगी. दिमागी शक्ति के सही इस्तेमाल और कुछ बड़ा करने की क्षमता का परिणाम भी इंसान को सोचना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ओपेनहाइमर के साथ हुआ था. वही ओपेनहाइमर जिन्होंने दुनिया का पहला परमाणु बॉम्ब बनाया और बाद में Father of the Atomic Bomb कहलाए. 

ओपेनहाइमर को जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम बनाने का मौका दिया गया था तब वो नहीं जानते थे कि वो उनकी थ्योरी कितनी सही है और ये उनका ये Manhattan Project कितना रंग लाएगा. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वो ताकत वो अपनी सीक्रेट लैब में ईजाद कर रहे हैं, वो उनकी सोच से ज्यादा बड़ी और विनाशकारी है. हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ इन्हीं सब चीजों के साथ और भी बहुत-सी बड़ी छोटी बातों के बारे में बात करती है.

ये फिल्म एक सिनेमैटिक मास्टरपीस है और इस बात में कोई दोराय नहीं हो सकती. क्रिस्टोफर नोलन को अपनी फिल्मों में जबरदस्त डिटेल्स और आधुनिक तकनीकों से मास्टरपीस बनाने के लिए जाना जाता है. ‘ओपेनहाइमर’ के साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. इसे आराम से बेस्ट बायोपिक कहा जा सकता है. हर फ्रेम, हर डीटेल और सीन-सीक्वेंस के साथ नोलन आपका दिल जीत लेंगे. एक-एक सीक्वेंस का बिल्डअप आपकी धड़कनें बढ़ाता है और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. असल में इस फिल्म को देखने के बाद अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है. बहुत कम ही होता है कि आपको बड़े पर्दे पर ऐसी फिल्मों को देखने का मौका मिलता है, जो आपकी बोलती बंद कर दे और नसों में खून को जमा दे. जिन्हें देखने के बाद आपको गहरी सांस लेने की जरूरत पड़ती हो, आपके हर तरफ शोर होते हुए भी कुछ सुनाई ना दे और आपके दिमाग में पिछले तीन घंटों में हुई हर चीज, हर सीन चल रहा हो.

फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन में किलियन मर्फी

इस फिल्म में कई बढ़िया मोमेंट हैं. फिल्म की शुरुआत में आप डॉक्टर जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर (Cillian Murphy) को छोटे से कमरे में बैठकर सवालों के जवाब देते देखते हैं. स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट है. ओपेनहाइमर परेशान दिख रहे हैं. उसने परमाणु बम से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. ओपेनहाइमर अपनी जिंदगी को परत-दर-परत कमरे में बैठे लोगों के सामने खोल रहे हैं. वो बातें जो उन्होंने सबसे की हैं और जो सिर्फ अपने अंदर रखी हैं, वो सब उन्हें इन लोगों को बतानी पड़ रही हैं. यहां उन्हें दोस्ती और धोखा दोनों देखने को मिलने वाला है. ये एक ‘ट्रायल’ उनकी जिंदगी बदलने वाला है, जो इससे पहले हुए वाकये ने पहली ही हमेशा के लिए पलट दी थी. वो वाकया कोई और नहीं बल्कि जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिका द्वारा हुआ परमाणु हमला था. लेकिन ओपेनहाइमर का अभी और भी बहुत कुछ देखना बाकी है.

धीरे-धीरे फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ हम सभी को रॉबर्ट ओपेनहाइमर के अतीत में लेकर जाती है. यूरोप में उनके पढ़ाई के दिन जब उन्होंने अपने ट्यूटर को जहर देने की कोशिश की थी. उनके क्वांटम मैकेनिक्स सीखने के दिन. कम्युनिस्ट पार्टियों में जाना और जीन टैटलॉक संग उनकी मुलाकात. ओपेनहाइमर ही थे, जो क्वांटम मैकेनिक्स को अमेरिका लेकर आए थे. उनका कहना था कि उन्हें यूरोप से अमेरिका जाने की जरूरत इसीलिए है क्योंकि वहां क्वांटम मैकेनिक्स के बारे में कोई नहीं जानता. यहीं से उनके दुनिया का परमाणु बम बनाने की शुरुआत हुई. जेनेरल लेजली ग्रोव्स (Matt Damon) ने ओपेनहाइमर को Manhattan Project  का हिस्सा बनाया था. इस प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने कई और बढ़िया वैज्ञानिकों संग काम किया. अपने पहले परमाणु बम परीक्षण के बाद जो ओपेनहाइमर ने देखा उसके बाद उनके मुंह से भगवद गीता में लिखी भगवान कृष्ण की बात निकली थी- अब मैं मृत्यु बन चुका हूं, दुनिया का विनाशक. लेकिन इस सारी मेहनत का अंजाम भी उन्हें झेलना ही था. जिसे उन्होंने सही में झेला भी, बिना किसी बड़ी लड़ाई के.

फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन में किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट

फिल्म में कई बढ़िया पल है. ऐसे सीन्स हैं, जो आपके ऊपर जोरदार असर करते हैं. डायरेक्टर नोलन ने इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत की है, साफ नजर आता है. इस बार नोलन ने अपनी फिल्म में CG का इस्तेमाल ना करने का फैसला किया था. लेकिन जिस तकनीक का इस्तेमाल उन्होंने परमाणु परीक्षण दिखाने के लिए किया है, वो 100% कामयाब रही है. इस सीन को फिल्म की हाईलाइट होना था और ये सीन देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन में किलियन मर्फी

अगर नोलन की कहानी और निर्देशन अच्छा है तो उनके चुने एक्टर्स ने भी कम कमाल नहीं किया है. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फी का काम बेमिसाल है. लुईस स्ट्रॉज के किरदार में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, किटी ओपेनहाइमर के किरदार में इमिली ब्लंट ने बढ़िया काम किया है. तीनों आपको अपने अंदाज से इम्प्रेस करते हैं. इसके अलावा फिल्म में कई जाने-माने और बढ़िया हॉलीवुड एक्टर्स जैसे मैट डेमन, जैक क्वेड, रामी मलिक, डेन डिहान, एलेक्स वुल्फ, बेनी सैफ्डी संग अन्य हैं और इन सभी ने हर एक सीन में अपने एक्टिंग टैलेंट से जान डाली है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर दिल की धड़कनें बढ़ाने वाला है. ये फिल्म सिनेमा के इतिहास में अपनी खास जगह बना चुकी है.

Adblock test (Why?)


Oppenheimer Review: क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, सिनेमैटिक मास्टरपीस है ये फिल्म - Aaj Tak
Read More

Thursday, July 20, 2023

50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट - NDTV India

50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल बीते दिनों गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में रहे. दरअसल, गुरुवार यानी 20 जुलाई को दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका ऐलान एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल पोस्ट के जरिए किया. एक्टर के इस स्पेशल पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल को प्यार देते हुए दिख रहे हैं. 
 
50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने की खुशी को जाहिर करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तौलिया की तस्वीर थी, जिस पर लिखा था हैलो वर्ल्ड. इस खास फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "मुझे और मेरे परिवार में आज एक खूबसूरत बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ, मां और बेटा दोनों ठीक हैं. डॉक्टरों और नर्सों की टीम का धन्यवाद. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. #20.07.2023 #helloworld."

यह भी पढ़ें

बता दें, 50 साल के अर्जुन रामपाल की पहली वाइफ मेहर जेसिया से दो बेटियां हैं, जिनका नाम माहिका रामपाल और मायरा रामपाल है. हालांकि साल 2019 में कपल अलग हो गए थे. इसके बाद कुछ दोस्तों के माध्यम से मिले अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला ने 2019 में बेटे एरिक रामपाल का स्वागत किया. वहीं यह गैब्रिएला की दूसरी प्रेग्नेंसी है. जबकि अर्जुन चौथी बार पिता बने हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक्शन फिल्म धाकड़ में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जबकि अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब्बास मस्तान की फिल्म पेंटहाउस में बॉबी देओल के साथ दिखने वाले हैं. जबकि उनके पास स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक भी है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी दिखेंगे. 

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Adblock test (Why?)


50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट - NDTV India
Read More

Ram Charan की बीवी उपासना ने सपनों सा सुंदर सजाया है घर का हर कोना, 10 तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content]

  1. Ram Charan की बीवी उपासना ने सपनों सा सुंदर सजाया है घर का हर कोना, 10 तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें  Bollywood Life हिंदी
  2. Upasana Konidela के बर्थडे पर Ram Charan ने शेयर किया फैमिली वीडियो, पहली बार बेटी को गोद में लेकर  ABP न्यूज़
  3. Ram Charan: पत्नी उपासना के बर्थडे पर राम चरण ने खास अंदाज में किया विश, बेटी क्लिन कारा की दिखाई झलक  अमर उजाला
  4. Google समाचार पर पूरी खबर देखें

Ram Charan की बीवी उपासना ने सपनों सा सुंदर सजाया है घर का हर कोना, 10 तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें - Bollywood Life हिंदी
Read More

Gadar 2 Trailer इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज होगा सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 का ट्रेलर.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Gadar 2 Trailer फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का टीजर और फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार हो रहा है। ऐसे में अब मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। आखिरकार पता चल ही गया की गदर 2 का ट्रेलर कब रिलीज होगा। इस फिल्म का टीजर अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है।

Adblock test (Why?)


Gadar 2 Trailer इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज होगा सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 का ट्रेलर.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Wednesday, July 19, 2023

32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी - Aaj Tak

[unable to retrieve full-text content]

  1. 32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी  Aaj Tak
  2. Ishita Dutta baby boy इशिता दत्ता के घर गूंजी किलकारी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म !..  दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
  3. Ishita Dutta Baby: इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के घर आया नन्हा मेहमान, खुशी से झूम उठा परिवार...  India TV Hindi
  4. Google समाचार पर पूरी खबर देखें

32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी - Aaj Tak
Read More

32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी - Aaj Tak

[unable to retrieve full-text content]

32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी  Aaj Tak
32 साल की एक्ट्रेस बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी - Aaj Tak
Read More

चप्पल में Priyanka Chopra ने किया हैप्पी डांस, बर्थडे पर घर का इनसाइड वीडियो हुआ वायरल... - Zee News Hindi

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device and the processing of information obtained via those cookies (including about your preferences, device and online activity) by us and our commercial partners to enhance site navigation, personalise ads, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. More information can be found in our Cookies and Privacy Policy. You can amend your cookie settings to reject non-essential cookies by clicking Cookie Settings below.

Manage Consent Preferences

Adblock test (Why?)


चप्पल में Priyanka Chopra ने किया हैप्पी डांस, बर्थडे पर घर का इनसाइड वीडियो हुआ वायरल... - Zee News Hindi
Read More

Bawaal की स्क्रीनिंग पर प्रॉपर पटोला बन पहुंचीं जाह्नवी कपूर, वरुण धवन को सूट-बूट में देखते रह गए फैंस - Bollywood Life हिंदी

[unable to retrieve full-text content]

  1. Bawaal की स्क्रीनिंग पर प्रॉपर पटोला बन पहुंचीं जाह्नवी कपूर, वरुण धवन को सूट-बूट में देखते रह गए फैंस  Bollywood Life हिंदी
  2. 'बवाल' की स्क्रीनिंग में बवाल नज़र आई Janhvi kapoor , बोल्ड अवतार ने इंटरनेट पर मचा दी सनसनी  Times Bull
  3. वो मोमेंट जब Varun ने Janhvi को Bawaal रेड कार्पेट पर अपना Look ठीक करने में की मदद  NDTV India
  4. Bawaal की स्क्रीनिंग पर पत्नी संग पहुंचे वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के लुक ने ढाया कहर  Bollywood Life हिंदी
  5. Bollywood News: Varun Dhawan-Janhvi Kapoor ने 'Bawal' के लिए होस्ट की फैन स्क्रीनिंग lEntertainment  Amar Ujala
  6. Google समाचार पर पूरी खबर देखें

Bawaal की स्क्रीनिंग पर प्रॉपर पटोला बन पहुंचीं जाह्नवी कपूर, वरुण धवन को सूट-बूट में देखते रह गए फैंस - Bollywood Life हिंदी
Read More

Tuesday, July 18, 2023

ये हैं OTT की 7 लोकप्रिय वेब सीरीज, जिनके तीसरे सीजन का फैंस कर रहे इंतजार, जानें कब होगी रिलीज - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

मिर्जापुर सीजन 3 में कौन-कौन होंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अली फजल, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग शामिल हैं. जी के मुताबिक सीजन 3 में फर्जी एक्टर भुवन अरोड़ा भी नजर आएंगे. मिर्जापुर 3 के अभिनेताओं के अपडेट ने तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. हाल ही में, विजय वर्मा ने एक अपडेट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्क्रीन के सामने अपनी एक तस्वीर साझा की और उल्लेख किया कि उन्होंने डबिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है. अभिनेता ने लिखा था, "डबिंग किए हैं, तैयार रहिए." बता दें कि पिछले साल अली द्वारा साझा की गई एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में, यह पता चला था कि सीजन 3 की कुछ शूटिंग गोवा में हुई है.

Adblock test (Why?)


ये हैं OTT की 7 लोकप्रिय वेब सीरीज, जिनके तीसरे सीजन का फैंस कर रहे इंतजार, जानें कब होगी रिलीज - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

मल्टीकलर साड़ी में दिखीं आलिया भट्ट: स्माइल करते हुए पैपराजी को दिए पोज, फैंस ने की माधुरी दीक्षित से तुलना - Dainik Bhaskar

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन में लगातार बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्हें मल्टीकलर साड़ी में स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आलिया का गॉर्जियस लुक
वीडियो में आलिया मल्टीकलर कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने ब्लू वी शेप नेकलाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया है। मिनिमल मेकअप,मल्टीकलर एयरिंग और खुले बालों में आलिया बहुत क्लासी लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए।

फैंस को पसंद आया आलिया का लुक

फैंस ने उनके इस खूबसूरत लुक को काफी पसंद किया और वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से की है। दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं आलिया भट्ट'। तीसरे ने लिखा, 'मेरी फेवरेट एक्ट्रेस'। वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे को जन्म देने के बाद वह और भी सुंदर हो गई हैं'।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन समेत कई दिग्गज सितारे शामिल हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

हार्ट ऑफ स्टोन से सामने आया आलिया का नया लुक

आलिया भट्ट बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही गैल गैडोट की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। अब मेकर्स ने इस फिल्म से आलिया का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

इस पोस्टर में आलिया फर जैकेट में नजर आ रही हैं। ये पहली बार हैं जब एक्ट्रेस किसी फिल्म में नेगेटिव रोल निभांएगी। नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आलिया भट्ट हमारे दिलों को हैक करने आ रही हैं'। बता दें, यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Adblock test (Why?)


मल्टीकलर साड़ी में दिखीं आलिया भट्ट: स्माइल करते हुए पैपराजी को दिए पोज, फैंस ने की माधुरी दीक्षित से तुलना - Dainik Bhaskar
Read More

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...