बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 'अटैक' कर दिया है. अरे अरे... इतना हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है. जॉन अब्राहम ने कहीं और नहीं सिनेमाघरों में अटैक किया है. उनकी फिल्म अटैक (Attack) रिलीज हो गई है. इस फिल्म में फैंस को जॉन अब्राहम एक्शन मोड में नजर आएंगे. जॉन के इस अटैक में उनका साथ दिया है जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह ने. मूवी को लेकर बज तो काफी बना हुआ है, अब ये सिनेमाघरों में कैसा परफॉर्म करती है, ये तो वक्त ही बताएगा.
जॉन की मूवीज में एक्शन का ओवरडोज
वैसे जॉन अब्राहम (John Abraham) के करियर ग्राफ को देखें तो वे बैक टू बैक इन दिनों एक्शन फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होने की भी बात कही जाती है. कभी जॉन सोलो एक्शन कर गदर मचाते हैं, तो कभी ट्रिपल रोल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. जॉन के एक्शन ओवरडोज को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. जॉन की पिछली दो एक्शन रिलीज मूवी फ्लॉप रही हैं. उनके एक्शन को लोग पचा नहीं पाए. फिल्म में जॉन को उनकी ओवरएक्टिंग पर भी लोगों ने निशाने पर लिया. ऐसे में सवाल ये है कि जॉन एक बार फिर एक्शन फॉर्म में लोगों को कितना एंटरटेन कर पाएंगे?
अटैक (Attack) से पहले जॉन अब्राहम (John Abraham) मुंबई सागा में नजर आए थे. ये क्राइम एक्शन ड्रामा चर्चा में खूब आई लेकिन दर्शकों की भीड़ थियेटर तक नहीं ले जा सकी. फिल्म 19 मार्च 2021 को रिलीज हुई थी. तब कई जगह सिनेमाहॉल बंद थे. जिसकी वजह से फिल्म के बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा. वैसे इस मूवी को क्रिटिक्स ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था. मूवी ने वर्ल्डवाइड 22.29 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इसके बाद साल 2021 में आई जॉन की सत्यमेव जयते 2. ये मूवी कमर्शियल फेलियर साबित हुई. जॉन ने एक नहीं बल्कि तीन रोल में एक्शन कर लोगों का भेजा फ्राई कर दिया. मूवी बुरी तरह पिटी और जॉन अब्राहम का एक्शन भी. इन दोनों फिल्मों से पहले जॉन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म पागलपंती रिलीज हुई थी. ये मूवी भी आयाराम गयाराम साबित हुई. मूवी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. जॉन की बैक टू बैक तीन फ्लॉप फिल्मों ने उनके स्टारडम पर असर डाला है. ऐसे में अटैक बॉक्स ऑफिस पर कितना 'अटैक' कर पाती है, ये देखने वाली बात होगी.
अटैक (Attack) के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना आसान नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर पहले से RRR और द कश्मीर फाइल्स की सुनामी चल रही है. इन दो ब्लॉकबस्टर मूवीज के सामने जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म का टिकना बड़ी चुनौती होगी. वर्ड माउथ जॉन का फिल्म का भविष्य तय करने में अहम रोल होगा.
रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl Ganesh Acharya harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैंl मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के अंतर्गत उनपर केस दर्ज किया थाl इसकी अब चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl मुंबई पुलिस ने गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल की हैl गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न, पीछा करना, परेशान करना जैसे गंभीर आरोप लगे हैंl यह केस 2020 में एक को-डांसर ने फाइल किया थाl
'गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है'
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर संदीप शिंदे शिकायत की जांच कर रहे थेl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अब कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के अंतर्गत चार्जशीट दर्ज की गई हैl'
गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था
गणेश आचार्य से मामले पर बातचीत नहीं हो पाई हैl गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे उन्होंने इनकार किया थाl उन्होंने कहा था कि यह झूठ और आधारहीन बात हैl हालांकि उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई थीl गणेश आचार्य ने मामले में महिला पर मानहानि का दावा भी ठोका थाl महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि उन्होंने गणेश आचार्य की बात मानने से इनकार कर दिया था और वह उनसे 'फेवर' मांग रहे थे, नहीं देने पर वह उन्हें अपमानित करते थे और उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थेl
'अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे'
महिला के अनुसार गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे, जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तब 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दीl महिला ने आगे कहा, 'जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तब 2020 में गणेश आचार्य ने उन्हें अपमानित किया और उनके असिस्टेंट पर हमला किया।'
मुंबई। एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चाचा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि उनके चाचा में डिमेंशिया नाम की बीमारी के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं। रणधीर कपूर अपने भाई-बहनों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन से सदमे में हैं, जिन्हें याद कर वो अक्सर चौंक जाते हैं।
रणबीर कपूर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणधीर ने हाल ही में अपने छोटे भाई ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) देखी और कहा कि उन्हें ऋषि को फोन करना चाहिए ताकि वह उनकी प्रशंसा कर सकें। बताते चलें कि कैंसर से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया।
एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'मेरे चाचा रणधीर कपूर, जो डिमेंशिया के शुरुआती चरण से गुजर रहे हैं, और वह फिल्म के बाद मेरे पास आए, उन्होंने कहा, 'पिताजी को बताओ कि वह अद्भुत हैं, और वह कहां है, चलो उसे बुलाओ।'
इससे पहले, द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा था,' पिछला साल मेरे जीवन का बहुत दुखद समय रहा है। बीते कुछ महीनों में मैंने अपने दोनों प्यारे भाइयों- चिंटू (ऋषि कपूर) और चिंपू (राजीव कपूर) को खो दिया। साथ ही, मैंने पिछले ढाई सालों में अपनी मां (कृष्णा कपूर) और बहन (रितु नंदा) को खो दिया।'
रणधीर ने आगे कहा, 'हम, मेरे तीन भाई और दो बहनें, एक-दूसरे के बेहद करीब थे। चिंटू, चिंपू और मैं हर दिन एक-दूसरे के साथ बातचीत करते थे। चिंपू मेरे साथ रहता था और चिंटू मुझसे मिलने आया करता था। जब हम तीनों एक साथ थे तब हमें किसी की जरूरत नहीं थी। हम अपने आप में एक बहुत खुश सर्कस थे। हम एक मजबूत भीड़ थे! सब कुछ खत्म हो गया है। ऐसा एक भी दिन नहीं है जब मैं उनके बारे में ना सोचूं। एक साल बीत गया... हो सकता है लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं है कि मैं उनके बारे में नहीं सोचता। जीवन फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा।'
मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ये जानकारी सामने आई कि ये जोड़ा इसी साल के अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है, जिसे जान फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे। हालांकि, रणबीर की मौसी रीमा जैन ने इस मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें ये तो जरूर पता है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि, ये शादी अप्रैल के महीने में ही हो जाएगी इस बात का उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। वहीं, अब इस सवाल पर रणबीर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है।
रणबीर कपूर ने NDTV से बात करते हुए शादी के सवाल पर कहा,'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को डेट अनाउंस कर दूं। हां मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मैंने और आलिया ने जल्द शादी का इरादा कर लिया है। इसलिए हां, शादी की उम्मीद जल्द है। इस तरह एक्टर ने शादी की डेट के सवाल को बस 'जल्द' कहकर टाल दिया।
बीते दिनों एक्टर की मौसी रीमा जैन ने कपल की वेडिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था,'मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे शादी कर लेंगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब करेंगे। वे फैसला करेंगे और फिर अचानक सभी को पता चल जाएगा। फिलहाल हमने शादी की कुछ खास तैयारी नहीं की है। अभी तैयारी नहीं हुई है तो शादी इतनी जल्दी कैसे होगी। अगर ये सच है कि वे दोनों इतनी जल्दी शादी करने वाले हैं तो ये मेरे लिए भी हैरानी की बात होगी। शादी तो बिल्कुल होगी और जल्द होगी। लेकिन कब होगी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती।'
बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन पर एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 2018 में दोनों ने एक-दूजे को डेट करना शुरू किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। इन दिनों एक्ट्रेस की एक और फिल्म 'आरआरआर' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर जल्द शमशेरा, लव रंजन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम रियल में काफी सिंपल लाइफ जीते हैं. इसी तरह वह अपनी फिल्मों को भी रियलिटी के साथ ट्रीट करना प्रिफर करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया कि जब प्रोड्यूसर उनकी फिल्म में किसी आइटम सॉन्ग को ऐड करने के लिए कहता है तो उन्हें यह चीज अच्छी नहीं लगती. एक्टर को आइटम सॉन्ग से काफी तकलीफ होती है. एक्टर चाहते हैं कि उनकी फिल्मों में मौजूद म्यूजिक कभी नैरेटिव को ब्रेक न करे. देखा गया है कि जॉन अब्राहम की फिल्मों में अक्सर आइटम सॉन्ग होता है. ज्यादातर नोरा फतेही ने इन्हें परफॉर्म किया है.
बता दें कि आइटम सॉन्ह एक स्पेशल डांस नंबर होता है जो ऑडियन्स के लिए एक अटेंशन ऐड करता है. इसमें ज्यादातर फीमेल डांसर-एक्टर को रखा जाता है. यह एक्टर फिल्म की स्टोरीलाइन में कोई किरदार में नहीं रहता है. केवल ग्लैमरस आउटफिट्स, बार के पास परफॉर्मेंस देने से लेकर डांस क्लब में जबरदस्त ठुमके लगाने का काम यह आइटम सॉन्ग फिल्म में करता है.
जॉन ने कही यह बात
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि करीना कपूर, कटरीना कैफ और नोरा फतेही ने कई डांस नंबर्स किए हैं. इन आइटम नंबर्स को कई बार क्रिटिसाइज भी किया गया है. जॉन अब्राहम ने इंटरव्यू में कहा, "मेरी फिल्मों का म्यूजिक बेहतरीन रहा है. इसमें 'जिस्म' का एल्बम देखिए, मेरा ऑल टाइम फेवरेट है. मुझे लगता है कि मुझे गलती से कई अच्छे सॉन्ग्स करने को मिल गए, लेकिन कई मैंने खराब गाने भी किए हैं. मुझे सबसे खराब बात क्या लगती है, जब मुझे कहा जाता है कि मेरी फिल्म में आइटम सॉन्ग होने वाला है और यह फिल्म के लिए जरूरी है. मैं बुराई नहीं करना चाहता, लेकिन यह चीज मुझे मार देती है. मुझे तोड़ देती है."
जॉन अब्राहम की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने आइटम डांस किया है. फिल्मों की बात करें तो इसमें 'सत्यमेव जयते', 'सत्यमेव जयते 2', 'बाटला हाउस' और 'रॉकी हैंडसम' शामिल हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' कल रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जॉन ने एक सुपर सोल्जर की भूमिका अदा की है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक सफलता के कई रिकॉर्ड रचे हैं, वहीं आगे भी ये सिलसिला लगातार जारी रहने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी साउथ इंडस्ट्री में दमदार डेब्यू किया है. लेकिन बीते दिनों खबर आई कि फिल्म रिलीज होने के बाद आलिया भट्ट फिल्ममेकर राजामौली से नाराज हैं. वह इस फिल्म को लेकर सारे पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं. लेकिन अब इन खबरों पर खुद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है और चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोलीं आलिया भट्ट!
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ा सा नोट लिखा है. उन्होंने इस नोट में लिखा है, 'आज की कई बातें सुनी कि मैंने अपने 'आरआरआर' से जुड़े पोस्ट डिलीट किए हैं क्योंकि मैं टीम से नाराज हूं. मैं ईमानदारी से बस इतनी रिक्वेस्ट करती हूं कि इंस्टाग्राम ग्रिड जैसी किसी चीज के आधार पर धारणा बनाना गलत है. मैं हमेशा अपने प्रोफाइल ग्रिड से पुराने वीडियो पोस्ट को बदल देती हूं क्योंकि ये बेकार ना दिखे. मैं हमेशा से आभारी हूं कि मुझे 'आरआरआर' की दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिला. मुझे सीता का किरदार निभाना पसंद था, मुझे राजामौली सर के डायरेक्शन में जाना अच्छा लगा. मुझे तारक और चरण के साथ काम करके मजा आया. मेरा इस फिल्म के साथ एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था और मुझे सभी चीजें पसंद आईं.'
आलिया भट्ट ने किया सब कुछ साफ
आलिया यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे लिखा है, 'इस खबर को इसलिए क्लियर कर रही हूं क्योंकि एसएस राजामौली सर और फिल्म की टीम ने कई सालों तक मेहनत की. मैं ये बिलकुल नहीं चाहती हूं कि फिल्म से जुड़ी कोई भी गलत खबर फैलाई जाए.'
क्यों सामने आई नाराजगी की खबरें?
फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने राम चरण की मंगेतर सीता का किरदार निभाया है. फिल्म देखने के बाद आलिया के फैंस को लगा कि 'आरआरआर' में आलिया भट्ट का स्क्रीन टाइम बहुत कम है. फिर हुआ यूं कि आलिया भट्ट ने फिल्म 'आरआरआर' से संबंधित कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और प्रमोशनल पोस्ट डिलीट भी किए. इसके बाद खबरें सामने आईं कि आलिया और राजामौली के बीच सब ठीक नहीं है. आलिया फिल्ममेकर से नाराज हैं. अब एक्ट्रेस ने सच बताने के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख दिया है.
रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl Ganesh Acharya harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैंl मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के अंतर्गत उनपर केस दर्ज किया थाl इसकी अब चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl मुंबई पुलिस ने गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल की हैl गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न, पीछा करना, परेशान करना जैसे गंभीर आरोप लगे हैंl यह केस 2020 में एक को-डांसर ने फाइल किया थाl
'गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है'
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर संदीप शिंदे शिकायत की जांच कर रहे थेl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अब कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के अंतर्गत चार्जशीट दर्ज की गई हैl'
गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था
गणेश आचार्य से मामले पर बातचीत नहीं हो पाई हैl गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे उन्होंने इनकार किया थाl उन्होंने कहा था कि यह झूठ और आधारहीन बात हैl हालांकि उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई थीl गणेश आचार्य ने मामले में महिला पर मानहानि का दावा भी ठोका थाl महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि उन्होंने गणेश आचार्य की बात मानने से इनकार कर दिया था और वह उनसे 'फेवर' मांग रहे थे, नहीं देने पर वह उन्हें अपमानित करते थे और उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थेl
'अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे'
महिला के अनुसार गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे, जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तब 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दीl महिला ने आगे कहा, 'जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तब 2020 में गणेश आचार्य ने उन्हें अपमानित किया और उनके असिस्टेंट पर हमला किया।'
नई दिल्ली, जेएनएनlUrfi Javed On Farah Khan Ali comments: उर्फी जावेद अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को लेकर मीडिया की खबरों में छाई हुई हैl इस बीच फराह खान अली ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उर्फी जावेद को ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दी थीl ऐसा उन्होंने एक फोटोग्राफर की एक पोस्ट पर कमेंट कर किया थाl
फराह खान अली ने उर्फी जावेद के लिए लिखा है
फराह खान अली ने लिखा था, 'मैं क्षमा चाहती हूं लेकिन इस यंग लड़की को अपनी गलत प्रकार की ड्रेसिंग से बचना चाहिए, लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं और उसे लगता है कि लोग उसके ड्रेस को पसंद कर रहे हैंl मेरी आशा है कि काश कोई उसे यह बात बताएंl'
फराह खान अली की बात का बुरा मान गई उर्फी जावेद
अब फराह खान अली की बात का बुरा मानते हुए उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर इसपर प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने लिखा है, 'मैम यह टेस्ट फुल ड्रेसिंग क्या होती है? कृपया इसका वर्णन करिए और मुझे पता है कि मैं जिस प्रकार के कपड़े पहनती हूं, वह लोगों को पसंद नहीं आतेl मैं किसी हवा में नहीं रह रही हूं लेकिन मुझे लोगों के ओपिनियन की चिंता भी नहीं हैl आप जो पहनती है उसपर डिजाइनर का टैग होता है तो वह टेस्ट फुल है क्या? आपके रिश्तेदारों ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है और निर्माण किया है, जहां महिलाओं ने बहुत ही कम कपड़े पहने हैं और आइटम नंबर किए हैं, क्या वे टेस्ट फुल है? एक महिला की बॉडी को आइटम नंबर के जरिए प्रदर्शित करना, क्या वह ठीक है? चैरिटी घर से शुरू होती हैl शांत रहिएl आपको यह नहीं कहना चाहिए थाl कई कलाकारों के बच्चे कैसे कपड़े पहनते हैं, क्या वे टेस्ट फुल होते हैं?'
उर्फी जावेद इसके पहले भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं
गौरतलब है कि उर्फी जावेद इसके पहले भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैंl हालांकि वह ट्रोलिंग का जवाब और बोल्ड और नए अंदाज में कपड़े पहन कर देती हैं।
Unheard Story Of Tragedy Queen: Nargis Used To Hear The Sound Of Assault From Meena Kumari's Room, Said On Her Death, 'Happy Death, Don't Come To This World Again'
एक घंटा पहले
साहिब बीबी और गुलाम, पाकीजा, मेरे अपने, बैजू बावरा, दिल अपना प्रीत पराई जैसी कई हिट फिल्मों की नायिका मीना कुमारी का निधन 31 मार्च 1972 को हुआ था। फिल्मों में चकाचौंध से भरा जीवन जीते हुए नजर आने वालीं मीना कुमारी की जिंदगी के आखिरी दिन एक डरावने सपने की तरह थे, जहां न प्यार था, न कोई रिश्तेदार।
मीना कुमारी ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कमाल अमरोही से शादी की थी। उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत खराब रही। कमाल ने उन पर कई पाबंदियां लगा रखी थीं। उनके साथ मारपीट भी होती थी। एक्ट्रेस नरगिस ने खुद मीना के कमरे से आती उनके साथ होने वाली मारपीट की आवाजें सुनीं। मीना कुमारी की दुखभरी जिंदगी से नरगिस इतनी परेशान थीं कि उनकी मौत पर एक लेख में लिखा था, मीना, तुम्हें मौत मुबारक हो। अब दोबारा इस दुनिया में कदम मत रखना।
मीना कुमारी इतनी दुखी रहती थीं कि उन्हें फिल्म की शूटिंग पर रोने के लिए कभी ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन, उनके चाहने वाले ऐसे थे, जो उनके बालों की ताबीज बनवाकर पहना करते थे। उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर आइए जानते हैं कैसे एक गरीब परिवार की महजबीं बानो बन गईं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेजडी क्वीन-
पैदा हुईं तो पिता के पास डॉक्टर की फीस तक नहीं थीं
अली बक्श एक पारसी थिएटर आर्टिस्ट थे, जिन्होंने क्रिश्चियन प्रभावती देवी से शादी की, जो शादी के बाद इकबाल बेगम बन गईं। एक बेटी होने के बाद अली बक्श बेटा चाहते थे, लेकिन घर में जन्म हुआ दूसरी बेटी का। वो तारीख थी 1 अगस्त 1933, गरीबी में गुजारा कर रहे परिवार के पास डॉक्टर को देने के लिए पैसे नहीं थे। तंगहाली में अली बक्श ने उस बच्ची को अनाथ आश्रम में छोड़ने का फैसला किया। कुछ घंटों के बाद उन्होंने फैसला बदला और बच्ची को घर ले आए। बेटी को नाम दिया गया महजबीं, जिसे घर में मुन्ना कहा जाने लगा। किसे पता था कि ये बच्ची एक दिन मीना कुमारी बनकर इंडस्ट्री पर राज करेगी।
4 साल की उम्र में जुड़ा फिल्म स्टूडियो से रिश्ता
अली बक्श के लिए घर चला पाना मुश्किल था, जिससे वो 4 साल की महजबीं को भी अपने साथ फिल्म स्टूडियो ले जाने लगे। ये सिलसिला फायदेमंद साबित हुआ और महजबीं के लुक से खुश होकर डायरेक्टर विजय भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म लेदरफेस में कास्ट कर लिया। पहले दिन ही उन्हें 25 रुपए फीस मिली, जो उस समय काफी बड़ी रकम होती थी। ये फिल्म 1939 में रिलीज हुई, जिसके बाद घर की आर्थिक जिम्मेदारी 6 साल की महजबीं पर आ गई।
महजबीं ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अधूरी कहानी (1939), पूजा (1940), एक ही भूल (1940) में काम किया, जहां उन्हें नाम मिला ‘बेबी मीना’। ये नाम उन्हें डायरेक्टर विजय भट्ट ने दिया। आगे वो नई रोशनी (1941), कसौटी (1941), विजय (1942), प्रतिज्ञा (1943), लाल हवेली (1944) में नजर आईं।
13 साल की उम्र में नायिका बनीं, गाने भी गाए
रमणिक प्रोडक्शन ने 13 साल की मीना को फिल्म बच्चों का खेल में कास्ट किया। इस फिल्म की रिलीज के 18 महीने बाद मीना ने अपनी मां इकबाल बेगम को खो दिया। उस उम्र में मां को खोना एक बड़ा सदमे जैसा था, लेकिन मीना नहीं रुकीं। उन्होंने दुनिया एक सराय, पिया घर आजा, बिछड़े बलम में काम किया। इन फिल्मों में अभिनय के साथ मीना ने गानों को अपनी आवाज भी दी थी।
मीना फिल्में तो कर रही थीं, लेकिन इनसे उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी। लंबे इंतजार के बाद उन्हें उसी विजय भट्ट ने बैजू बावरा में कास्ट किया, जिनके साथ मीना ने 6 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू किया था। ये फिल्म हिट रही और मीना को पहचान मिल गई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे में मीना डूबते हुए बालबाल बची थीं।
1952 में की कमाल अमरोही से शादी
कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। कमाल ने पहली बार मीना को तब देखा था, जब वो 5 साल की थीं। कमाल उन्हें अपनी फिल्म के लिए देखने गए थे। तब बात नहीं बनी। 14 साल बाद अशोक कुमार ने मीना का परिचय दोबारा कमाल से करवाया। कमाल ने मीना को फिल्म अनारकली ऑफर की। कुछ समय बाद मीना का एक्सीडेंट हुआ, वो अस्पताल में भर्ती रहीं। कमाल रोजाना उनसे मिलने जाया करते थे और जब पाबंदिया होती थीं, तो दोनों एक-दूसरे को खत लिखते थे। करीब 4 महीनों के इस सिलसिले में दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी और 14 फरवरी 1952 को दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया। इस समय मीना महज 18 और कमाल 34 साल के थे।
शादी के बाद पिता ने किया घर से बेदखल
मीना सीक्रेट शादी के बावजूद अपने पिता अली बक्श के साथ रहती थीं, लेकिन, जैसे ही इस शादी की खबर उनके घर पहुंची तो बवाल हो गया। पिता ने उन पर तलाक लेने का दबाव बनाया। पाबंदियां बढ़ गईं। कमाल ने इसी समय मीना को अपनी फिल्म दायरा ऑफर की, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया। पिता ने कहा कि अगर मीना दायरा फिल्म में काम करेंगी, तो उसके लिए घर के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
इसी समय मीना महबूब खान की फिल्म अमर की शूटिंग कर रही थीं। 4 दिन तक फिल्म की शूटिंग करने के बाद उन्होंने महबूब खान से कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया और सीधे पहुंच गईं बॉम्बे टॉकीज, जहां दायरा की शूटिंग चल रही थी। मीना ने दायरा की शूटिंग शुरू की। ये खबर उनके पिता तक पहुंच गई। आधी रात को जब मीना शूटिंग पूरी कर घर पहुंचीं, तो पिता ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। मीना ने अपनी गाड़ी घुमाई और पति कमाल अमरोही के घर पहुंच गईं।
शादी के बाद लग गईं पाबंदियां
कमाल अमरोही ने शादी के बाद मीना को काम करने की इजाजत तो दी, लेकिन कई पाबंदियों के साथ। मीना के मेकअप रूम में मेकअप आर्टिस्ट के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। शाम 6ः30 बजे खुद की कार से वापस आना था। मीना मान तो गईं, लेकिन एक नायिका के लिए ये शर्तें फॉलो करना मुश्किल था। कमाल ने मीना पर नजर रखवानी शुरू कर दी थी। एक दिन तो समय पर घर ना पहुंचने पर मीना ने डर से रोते हुए साहिब, बीबी और गुलाम की शूटिंग की थी।
अनबन से भरी रही शादी
साहिब, बीबी और गुलाम को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली, लेकिन कमाल ने मीना के साथ जाने से इनकार कर दिया। मीना ने भी कदम पीछे खींच लिए। इरोज सिनेमा में सोहराब मोदी ने महाराष्ट्र सरकार के एक कार्यक्रम में मीना का परिचय करवाते हुए कहा, ये जानीमानी एक्ट्रेस मीना कुमारी हैं और ये उनके पति कमाल अमरोही। कमाल ने गुस्सा करते हुए तुरंत कहा, नहीं, मैं कमाल अमरोही हूं और ये मेरी पत्नी मीना है। गुस्से में कमाल ने तुरंत ऑडिटोरियम छोड़ दिया और मीना ने पूरा प्रीमियर अकेले देखा।
देखते ही देखते शादी की अनबन मारपीट तक पहुंच गईं, जिसकी चश्मदीद नरगिस भी रहीं। मैं चुप रहूंगी फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस ने मीना के साथ रूम शेयर किया था। मीना की मौत के बाद उर्दू मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि उन्होंने मारपीट की आवाजें सुनी थीं। जब अगले दिन मीना से मिलीं तो उनकी आंखें सूजी हुई थीं।
जब कमाल के असिस्टेंट ने मारा मीना को थप्पड़
तमाम पाबंदियों के बावजूद मीना ने एक बार गीतकार गुलजार को अपने मेकअप रूम में आने दिया। ये देखते ही कमाल के असिस्टेंट बकर अली ने मीना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। मीना ने कमाल को शिकायत करते हुए सेट पर बुलाया, लेकिन उन्होंने तवज्जो ही नहीं दी। मीना टूट चुकी थीं और शादी बचाने की उनकी उम्मीद भी। मीना सीधे अपनी बहन के पास गईं और फिर कभी वापस नहीं आईं। कमाल ने मीना की मौत के बाद कहा कि वो अच्छी एक्ट्रेस थीं, लेकिन पत्नी नहीं, क्योंकि वो खुद को घर में भी एक्ट्रेस समझती थीं।
नींद से दूरी और नशे से नजदीकियां
पति से अलग होते ही मीना अकेली पड़ गईं। उन्हें क्रोनिक इन्सोम्निया हो गया। लंबे समय से नींद की दवाइयों का सहारा ले रहीं मीना को शराब की लत पड़ गई। नींद न आने पर डॉ सईद तिमुर्जना ने उन्हें ब्रांडी लेने की सलाह दी थी लेकिन तलाक के बाद मीना नशे में डूबती चली गईं। मीना ने धीरे-धीरे नशे से नजदीकियां और दुनिया से दूरी बना ली। नशे की लत मीना को पहले लीवर सिरोसिस और फिर मौत के करीब ले गई।
मौत के खौफ के बीच शूट की पाकीजा
विवादों के बावजूद मीना कुमारी ने कमाल की फिल्म पाकीजा में काम करना जारी रखा। इसे बनने में 16 साल लगे। शूटिंग के बीच ही 1968 में मीना को पता था कि वो ज्यादा दिन नहीं जी सकेंगी। लंदन से इलाज करवाकर लौटते ही मीना ने पांचवे दिन दोबारा पाकीजा की फाइनल शूटिंग पूरी की।
आखिरी फिल्म देखते हुए भावुक हुईं मीना
पाकीजा का प्रीमियर 3 फरवरी 1972 में मराठा मंदिर थिएटर में हुआ। मीना कुमारी, पति कमाल अमरोही के साथ बैठीं। फिल्म देखने के बाद मीना के शब्द थे, मैं मान गई हूं कि मेरे पति एक मंझे हुए फिल्ममेकर हैं। अगले दिन पाकीजा रिलीज हुई। ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी। रिलीज के तीन हफ्ते बाद 28 मार्च को मीना को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां वो कोमा में चली गईं। ठीक 3 दिन बाद 31 मार्च को मीना कुमारी का निधन हो गया। पति कि ख्वाहिश पर मीना को रहमतबाद के कब्रिस्तान में दफनाया गया, जिसके ठीक बाजू में 11 फरवरी 1993 को उनके पति कमाल अमरोही को मौत के बाद दफनाया गया।
सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर की। इसके बाद से दोनों की कई फोटोज सामने आई हैं। जिसमें दोनों एक इवेंट के लिए तैयार हुए नजर आए। इस इवेंट में सोनम और आनंद ने एक दूसरे का हाथ थामे एंट्री ली थी। इस दौरान की सोनम की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन फोटोज पर सोनम को जमकर ट्रोल किया गया। जिसके बाद अब उनके पति आनंद ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
यूजर ने प्रेग्नेंट सोनम को मास्क न लगाने पर किया ट्रोल
दरअसल, हाल ही में आनंद ने भी इवेंट की सोनम के साथ की फोटोज शेयर की थीं। जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने बिना वक्त लगाए प्रेग्नेंट सोनम कपूर को मास्क न लगाने को लेकर कमेंट किया। यूजर ने लिखा, "सोनम कपूर आप मास्क पहनो, क्योंकि आप प्रेग्नेंट हो, इसलिए केयरफुल रहो। कोविड अभी भी फैल रहा है।" आनंद ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नजर आ रहे हैं।
आनंद आहूजा ने ट्रोलर्स को दिया यह जवाब
आनंद आहूजा ने जैसे ही यूजर का कमेंट देखा। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, "हां उन्होंने मास्क पहना हुआ था। बस जब वह एंटर होने वाली थीं, तब उन्होंने निकाल दिया था। जब वह अंदर गईं तो उन्होंने दोबारा पहन लिया था।" इसके साथ ही आनंद ने नमस्ते वाली इमोजी भी बनाई। फोटोज में देखा जा सकता है कि सोनम कपूर ने ब्लू सूट और व्हाइट फिट टॉप पहना हुआ है। इस आउटफिट में वह बेहद क्यूट लग रही हैं। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हुए थे। वहीं, आनंद अहूजा बेहद ही डैपर स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर दी थी प्रेग्नेंसी की खबर
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने प्रेग्नेंसी की खबर पोस्ट शेयर कर दी थी। तब उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल, जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हर रास्ते में। हमारा परिवार, जो तुमपर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते।"
When Asked About The Date Of Marriage With Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Says Mujhe Paagal Kutte Ne Nahi Kaata Hai, Jo Mai Shaadi Ki Date Ke Baare Me Bta Dun
8 घंटे पहले
कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा था कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपनी शादी को लेकर बयान दिया और कहा कि वो आलिया से जल्द शादी करने वाले हैं। रणबीर से जब शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो वो मीडिया के सामने शादी की डेट बता दें।
रणबीर ने की आलिया से शादी पर बात
रणबीर ने कहा, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शादी की डेट बता दूं। लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं।" रणबीर की यह बात सुनकर उनके फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों अप्रैल में ही शादी करने वाले हैं। बता दें कुछ दिन पहले दोनों को एक साड़ी ब्रांड की सीईओ और डिजाइनर के साथ स्पॉट किया गया था। यह देख सबको लग रहा था कि दोनों शादी की शॉपिंग के लिए डिजाइनर से मिल रहे हैं।
4 साल से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर पोस्ट में प्यार बरसाती रहती हैं। रणबीर को अक्सर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ चिल करते भी देखा जाता है।
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर की फिल्म 'तख्त', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'डार्लिंग्स' है। वहीं रणबीर की बात करें तो वो लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में होंगे।
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'बैड बॉय' के स्टार विल स्मिथ से थप्पड़ खाने के बाद क्रिस रॉक की किस्मत चमक गई है। दरअसल, क्रिस के अपकमिंग स्टैंड-अप शो के टिकट की सेल और प्राइस दोनों ही बढ़ गईं हैं। ऑनलाइन टिकटिंग मार्केटप्लेस टिकपिक ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने पिछले महीने से ज्यादा टिकट्स कल रात बेचे हैं।
46 डॉलर की टिकट हुई 411 डॉलर की
टिकपिक ने पोस्ट में लिखा, 'हमने क्रिस रॉक के शो के टिकट्स कल रात जितने सेल किए हैं, उतने पिछले पूरे महीने में नहीं किए।' 18 मार्च को शो की सबसे सस्ती टिकट 46 डॉलर (3500 रुपए) की थी, जो अब बढ़कर 411 डॉलर (31,274 रुपए) हो गई है।
शो के लिए 30 शहरों में ट्रेवल करेंगे क्रिस
अमेरिकन मीडिया कंपनी वैराइटी के मुताबिक, क्रिस 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बोस्टन के विलबर थिएटर में 6 शो में परफॉरमेंस देंगे। उसके बाद 2 अप्रैल से वे अपना 'ईगो डेथ वर्ल्ड टूर' शुरू करेंगे। रिपॉर्ट्स के अनुसार, बोस्टन शो के टिकट जल्दी बिक गए। क्रिस 30 शहरों में ट्रेवल करेंगे, जिसके लिए 38 डेट्स पहले से ही शेड्यूल कर दी गईं हैं। वो न्यूयॉर्क, डेनेवर, लॉस वेगास, सिएटल, ऑकलैंड, टोरंटो और शिकागो में परफॉर्मेंस देंगे। बोस्टन के बाद वे अटलांटिक सिटी जाएंगे और फिर 17 नवंबर को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में अपना टूर खत्म करेंगे।
जहां थप्पड़ खाया, वहीं खत्म करेंगे टूर
क्रिस अपना टूर उसी थिएटर में खत्म करेंगे जहां ऑस्कर सेरेमनी में विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ मारा था। कॉमेडियन क्रिस ने विल की पत्नी एक्ट्रेस जाडा पिंकेट स्मिथ से कहा था कि वह 'जीआई जेन 2' में काम कर सकती हैं। 'जीआई जेन' एक फीमेल सोल्जर की कहानी है, जिसके सर पर बाल नहीं होते।
विल स्मिथ अपनी वाइफ के साथ
विल ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी
विल स्मिथ ने फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ऑस्कर 2022 में अपना पहला एकेडमी अवॉर्ड जीता। इसके कुछ देर पहले ही उन्होंने अपनी वाइफ जाडा का मजाक उड़ाने के लिए प्रेजेंटर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था। अवॉर्ड जीतने के बाद विल ने अपनी स्पीच में एकेडमी और क्रिस दोनों से माफी मांगी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस से माफी के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा। पूरी खबर यहां पढ़ें...
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दी की इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में नवाज को किसी इवेंट के लिए मुंबई के मीरा रोड जल्द से जल्द पहुंचना था। ट्रैफिक के कारण इवेंट में जल्दी पहुंचने के लिए नवाज ने कार से जाने की जगह मुंबई की लोकल ट्रेन से मीरा रोड पहुंचने का फैसला किया। नवाज के मुंबई लोकल ट्रेन में इस सफर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की खास बात यह है कि ट्रेन में नवाज को लोग बिल्कुल नहीं पहचान पाए।
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक आने वाली फिल्म की शूटिंग मीरा रोड में कर रहे थे। इसके तुरंत बाद उन्हें शहर के बिल्कुल दूसरी तरफ एक इवेंट में शामिल होने के लिए जाना था। इसलिए नवाज ने अपनी लग्जरी कार से जाने के बजाय मुंबई लोकल से जाने का फैसला लिया। क्योंकि सड़क के रास्ते जाने में उन्हें ट्रैफिक में फंसना पड़ता और देर हो जाती। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लोकल ट्रेन में सफर करते हुए एक वीडियो सामने आया है। हालांकि, मास्क और काला चश्मा लगाए नवाज को साथ में चल रहे मुसाफिर पहचान ही नहीं पाए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'सीरियस मैन' में नजर आए थे। अब वे जल्द ही 'हीरोपंती 2', 'टीकू वेड्स शेरू', 'बोले चूड़ियां', 'जोगिरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इससे पहले नवाज 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मंटो', 'रईस', 'मांझी- द माउंटेनमैन', 'द लंच बॉक्स', 'बदलापुर', 'बजंगी भाईजान', 'किक' और 'पान सिंह तोमर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ब्रह्मास्त्र से आलिया और रणबीर के महज एक लुक को तरस गए थे. अब चार साल बाद फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म हुई है.
आलिया भट्ट ने बनारस के घाट पर फिल्माए ब्रह्मास्त्र के फिल्म रैप का वीडियो शेयर कर यह गुडन्यूज दी है. उन्होंने लिखा- 'हमने 2018 में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. और अब...आखिरकार...ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) पूरी हो गई है!! मैं ये बात कब से कहने का इंतजार कर रही थी. Its a WRAP!!!थिएटर्स में मिलते हैं 9 सितंबर 2022 को.'
इसी के साथ आलिया ने वाराणसी से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने वाराणसी के गंगा घाट में शूट खत्म करने के बाद मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. टीम ने बाबा विश्वनाथ से फिल्म की सफलता की कामना है. आलिया ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें साझा की है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म से दोनों का लुक और टीजर पहले ही सामने आ चुका है. अब तो लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे. फिल्म एक साई-फाई फिक्शनल मूवी है जिसमें आलिया ने ईशा का और रणबीर ने शिवा का रोल निभाया है.
निर्देशक एस एस राजामौली की नई फिल्म ‘आरआरआर’ का सोमवार का कलेक्शन राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ के पहले सोमवार के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रहा है। जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी के सोमवार को हुए बॉक्स ऑफिस टेस्ट के नतीजे बहुत उत्साहित करने वाले तो नहीं रहे लेकिन, दोनों ने अपने प्रशंसकों का ज्यादा निराश भी नहीं किया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा रविवार को ही छू लिया था। करीब 550 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म ‘आरआरआर’ को सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए लिए करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई कम से कम करनी होगी।
फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगू संस्करण का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार गिरा है और सोमवार को ये गिरकर 16 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। फिल्म की राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ से लगातार तुलना हो रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा प्रदर्शन कर नहीं पा रही है। तेलुगू संस्करण के साथ साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण के कलेक्शन में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन भी अपने अब तक के सबसे कम पर आ गया। फिल्म का सोमवार का कलेक्शन इसकी रिलीज वाले शुक्रवार से पहली बार कम हुआ है।
सोमवार को सिर्फ 45 करोड़
फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले तीन दिन अपनी उम्मीद के हिसाब से भले कम कारोबार किया हो लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में बनी रही उत्सुकता ने इसे पहले तीन दिन में पूरे देश में 300 करोड़ रुपये का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में मदद की। फिल्म ‘आरआरआर’ ने शुक्रवार को पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें इसके तेलुगू संस्करण का हिस्सा 100.13 करोड़ रुपये, हिंदी का 20.07 करोड़ रुपये, तमिल का 6.5 करोड़ रुपये, मलयालम का 3.1 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण का हिस्सा सिर्फ 20 लाख रुपये रहा। रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सोमवार का लिटमस टेस्ट
फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई और ये इसके मेकर्स के लिए चिंता का विषय़ हो सकती है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने इस दिन सिर्फ 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें तेलुगू संस्करण की कमाई करीब 16 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण की कमाई करीब 15.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिलीज के पहले सोमवार के कलेक्शन के हिसाब से अगर फिल्म ‘आरआरआर’ की तुलना राजामौली की पिछली ‘बाहुबली’ से करें तो ‘बाहुबली 2’ ने उस दिन करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘बाहुबली 2’ से कमजोर ‘आरआरआर’
फिल्म ‘बाहुबली’ के कलेक्शन के आगे राजामौली की फिल्म ‘आरआरआऱ’ पीछे छूट चुकी है। ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले सोमवार को भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा था और रविवार के मुकाबले इसका कलेक्शन ज्यादा नीचे नहीं गिरा था। रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने कुल 80 करो़ड़ कमाए थे। फिल्म ने हिंदी में 40.25 करोड़ रुपये, तेलुगू में 27.75 करोड रुपये, तमिल में आठ करोड़ रुपये और मलयालम में चार करोड़ रुपये पहले सोमवार को कमाए।
RRR Box Office Collection Day 4: ‘बाहुबली 2’ के मुकाबले ‘आरआरआर’ की आधी रही कमाई, ‘कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे किए 18 दिन - अमर उजाला - Amar Ujala Read More
नई दिल्ली, जेएनएन। जैसी उम्मीद की जा रही थी, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। मूल रूप से तेलुगु में बनी फिल्म हिंदी बेल्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और सिनेमाघरों में फिल्म के लिए दर्शक टूट पड़े हैं। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई के साथ फिल्म ने पैनडेमिक के दौरान रिलीज हुई फिल्मों में रविवार को सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया है। साथ ही 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आरआरआर (हिंदी) ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 31.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिलीज हुई फिल्मों में यह सबसे अधिक कलेक्शन है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है, जिसने पहले रविवार को 26.94 करोड़ का कलेक्शन किया था। सूर्यवंशी 5 नवम्बर को दिवाली वीकेंड में रिलीज हुई थी।
तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 है, जिसने 17.41 करोड़ का कलेक्शन पहले रविवार को किया था। यह फिल्म 24 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस लिस्ट में 15.30 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है, जो 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। वहीं, पांचवें स्थान पर अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स है, जिसने पहले रविवार को 15.10 करोड़ का जुटाये थे।
आरआरआर ने ओपनिंग वीकेंड में 74.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड को उम्मीद है कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन आराम से कर लेगी। आरआरआर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 500 कोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है।
अगर, राजामौली की पिछली फिल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' से तुलना करें तो आरआरआर हल्की रही है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 128 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में ही कर लिया था।
आरआरआर एक पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी बीसवीं सदी के शुरुआती साल में दिखायी गयी है। राम चरण और एनटीआर जूनियर ने फिल्म में लीड रोल निभाये हैं, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट विशेष भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में कई जाने-माने विदेशी कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाये हैं।
इस समय फिल्मी फैंस को बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर बेहतरीन फिल्मों का तोहफा मिल रहा है. तीन हफ्ते पहले द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज हुई. वहीं अब एस. एस. राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) की धूम है. यूं तो सिनेमाजगत में एस. एस. राजामौली का नाम ही काफी है. पर उनकी फिल्म RRR सबकी उम्मीदों से ज्यादा कमाई करती दिख रही हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन कितना का कलेक्शन किया.
बॉक्स ऑफिस पर RRR का दबदबा
बड़े पर्दे पर फैंस को राम चरण (Ram Charan) और Jr. NTR की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के बाद RRR ने संडे को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वीकेंड पर राम चरण और Jr. NTR स्टारर फिल्म ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. रुकिये असली सरप्राइज मिलना बाकी है.
तो जी रियल सरप्राइज ये है कि कोविड 19 के दौरा में अब तक जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से RRR सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, रिलीज के वक्त सूर्यवंशी ने रविवार को 26.94 करोड़ कमाये थे. वहीं 83 ने 17.41 करोड़, गंगूबाई ने 15.30 करोड़ और द कश्मीर फाइल्स ने 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी इन फिल्मों के मुकाबले राजामौली की फिल्म ने संडे को उम्दा कमाई का नया रिकॉर्ड बना डाला है.
#RRR is setting new BENCHMARKS... ₹ 500 cr [and counting]... WORLDWIDE GBOC *opening weekend* biz... EXTRAORDINARY Monday on the cards... #SSRajamouli brings back glory of INDIAN CINEMA. Note: Non-holiday release. Pandemic era. pic.twitter.com/ztuu4r9eam
पहले और दूसरे दिन के मुकाबले इजाफा
RRR की पहले और दूसरे दिन की मुकाबले के तीसरे दिन की कमाई में इजाफा हुआ है. पहले वीकेंड में ही RRR बेंचमार्क सेट करने को तैयार है. फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. अब उसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए RRR 500 करोड़ का बेंचमार्क पहले वीकेंड में सेट करने जा रही है. ये तो बस शुरूआत है. आगे-आगे देखिये होता है क्या.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें
तीसरे दिन आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना ने फिल्म ने लगभग 20 करोड़ का बिजनेस किया. राजामौली की यह पीरियड ड्रामा फिल्म केवल तेलुगू रीजन से अब तक लगभग 125.74 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 74.11 और दूसरे दिन 31.63 करोड़ का बिजनेस किया. एक नजर डालते हैं RRR के बिजनेस पर.
Day 1: Rs 74.11 Crore
Day 2: Rs 31.63 Crore
Day 3: Rs 20 Crore
Total Rs 125.74 Crore (approx)
#RRR *HINDI* RRRoars on Day 2... Glowing word of mouth has come into play... Multiplexes witness BIG GAINS on Day 2... Single screens ROCKING... Expect BIGGERRR GROWTH on Day 3, should hit ₹ 70+ cr weekend... Fri 20.07 cr, Sat 23.75 cr. Total: ₹ 43.82 cr. #India biz. pic.twitter.com/y6BFnDKwtm
RRR के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में एक बड़ी संख्या में ऑडियंस फिल्म देखने थिएटर पहुंचने वाली है. बात करें RRR के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़, दूसरे दिन 23.75 करोड़ का बिजनेस किया. हिंदी दर्शकों का मनोरंजन कर यह फिल्म अब तक 43.82 करोड़ रुपए कमा चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन 26 से 28 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा
क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते विल स्मिथ. दूसरी तरफ रोते हुए विल स्मिथ की तस्वीर.
Oscar 2022 सम्पन्न हो चुका है. सबकुछ हंसी खुशी हो गया. काश हम ऐसा कह पाते. ऐसा नहीं कह पाने की वजह हैं दो एक्टर्स. Will Smith और Chris Rock. हुआ ये कि क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड प्रेज़ेंट करने स्टेज पर आए. आते ही उन्होंने एक जोक मारा. उनके उस जोक से ऑफेंड होकर विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. क्योंकि क्रिस, विल स्मिथ की पत्नी जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ा रहे थे.
विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के पीछे क्या कहानी है?
विल स्मिथ की पत्नी हैं जेडा पिंकेट स्मिथ. वो ऑस्कर के दौरान विल के साथ ऑडियंस में बैठी हुई थीं. इतने में स्टेज पर एक्टर-कॉमेडियन क्रिस रॉक आए. उन्होंने जेडा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वो जेडा को G.I. Jane 2 में देखने के लिए बेताब हैं. इसी बात पर विल स्मिथ स्टेज पर पहुंचे और क्रिस रॉक को एक झापड़ रसीद कर दिया. विल स्मिथ ने क्रिस को इसलिए मारा क्योंकि वो उनकी पत्नी जेडा का मज़ाक उड़ा रहे थे. स्टेज से नीचे आने के बाद विल स्मिथ ने चिल्लाकर क्रिस से कहा कि वो अपने मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें.
एक्चुअली जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं. इसीलिए क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया. इस फिल्म में डेमी मूर का निभाया जॉर्डन ओ. नील का किरदार गंजा है. क्रिस ने जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें G.I Jane 2 में देखने की बात कही. इस घटना का वीडियो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
हमें ये नहीं पता कि ये घटना प्लांड थी या रियल में विल स्मिथ को गुस्सा आ गया. हम आपको सिर्फ वो बता रहे हैं, जो हमें देखने को मिला. इस थप्पड़ वाले इंसीडेंट के बाद एक ऐड ब्रेक आया. इस दौरान वेटरन हॉलीवुड एक्टर डेंज़ल वॉशिंगटन और टाइलर पेरी विल स्मिथ को समझाते और कंफर्ट करते देखे गए. इसके बाद डेंज़ल, विल स्मिथ की पत्नी जेडा से भी बात करते नज़र आए.
क्रिस रॉक और विल स्मिथ का क्या कनेक्शन है?
क्रिस रॉक मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और फिल्ममेकर हैं. वो ‘बेवर्ली हिल्स कॉप’ और ‘मैडागैस्कर’ फिल्म सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं. 1990 के दशक में आने वाले टीवी शो ‘सैटरडे नाइट लाइव’ से क्रिस रॉक चर्चा में आए. तब से लेकर अब तक क्रिस पचासों टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें से अधिकतक कॉमेडी बेस्ड शोज़ हैं. वो 1999 में आई ‘टॉरेंस राइजेज़’ नाम की मॉक्यूमेंट्री में विल स्मिथ के साथ नज़र आए थे.
विल स्मिथ का क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने वाला मसला इतना बड़ा हो गया कि इसमें पुलिस भी इनवॉल्व हो चुकी है. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट शॉर्ट में बोले तो LAPD ने वेराइटी से बात की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि ऑस्कर के दौरान हुई घटना के बारे में उन्हें पता है. इस बारे में उन्होंने क्रिस रॉक से संपर्क किया. मगर क्रिस ने विल स्मिथ के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट फाइल करने इंकार कर दिया है.
वीडियो देखें: लल्लनटॉप सिनेमा का ऑस्कर कवरेज आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। 'राइटिंग विद फायर' का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। 'राइटिंग विद फायर' में दिखाया गया है कि एक महिला पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
फैंस की पसंदीदा फिल्म के रूप में जैक स्नाइडर की फिल्म आर्मी ऑफ द डेड को चुना गया है। बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड Hans Zimmer को ड्यून के लिए मिला है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर ड्यून को मिला है।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर 'ड्राइव माय कार' को
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की मूवी Drive My Car को ऑस्कर मिला। ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नामांकन मिला था।
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर Troy Kotsur को
सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर Troy Kotsur (CODA) को मिला है। 53 साल के Troy Kotsur का यह पहला ऑस्कर है। अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने लोगों को साइन लैग्वेज के जरिए संबोधित किया। इस कैटेगरी में कायरन हिंड्स, जेसी पेलेमन्स, जेके सीमन्स और कोडी स्मिट- मैकफी को भी नामांकन मिला था।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में डिज्नी की फिल्म encanto को ऑस्कर मिला है। आपस में मिल जुलकर रहने का संदेश देती फिल्म ‘एनकान्तो’ ये भी बताती है कि असली जादू एकता में है। सब मिलजुलकर किसी लक्ष्य को हासिल करने निकलें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
इस साल जेम्स बॉन्ड को 60 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर जेम्स बॉन्ड की फिल्मों को याद किया गया। वहीं Dune ने 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
Dune फिल्म को अब तक छह ऑस्कर मिल चुके हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेस्ट ओरिजनल स्कोर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
बेस्ट साउंड
बेस्ट विजुअल इफेक्ट
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
05:45 AM, 28-Mar-2022
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का ऑस्कर अवॉर्ड द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल को मिला है। बेस्ट शॉर्ट (एनिमेशन) का अवॉर्ड The Windshield Wiper को और शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) का अकादमी अवॉर्ड द लॉन्ग गुड बाय को मिला है।
The Oscar for Short Film (Live Action) goes to "The Long Goodbye."
Oscar Awards 2022 Live: ऑस्कर से चूकी भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर', अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री 'द समर ऑफ सोल' ने मारी बाजी - अमर उजाला - Amar Ujala Read More